Mi Days Sale का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 6,500 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Xiaomi की Mi Days sale कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और अमेजन ( Amazon ) पर चल रही है। इस सेल की शुुरुआत 5 जुलाई को हुई थी, जो 9 जुलाई यानी आज भर चलेगी। ऐसे में ग्राहक आखिरी सेल के दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। अमेजन से खरीदारी करने पर आपको शाओमी के स्मार्टफोन्स पर 6,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है। साथ ही Yes Bank के कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यहां हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 7 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये और 3 जीबी रैम व32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y3 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। शाओमी के लोकप्रिय बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi 6A के 2 जीबी रैम व16 जीबी स्टोरेज को 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,199 रुपये में लिस्ट किया गया है।

redmi y2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम को 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी कीमत के साथ Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हमारी माने तो इन दोनों ही स्मार्टफोन में से Redmi 6 Pro अच्छा विकल्प साबित होगा। Mi A2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसपर 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन्स के अलावा ग्राहक कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे ईयरफोन, स्पीकर, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बल्ब को भी अच्छी छूट के साथ खरीद सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म