Flipkart के क्रेडिट कार्ड के बारे में कितना जानते हैं आप
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एक्सिस ( Axis ) बैंक और मास्टरकार्ड ( MasterCard ) के साथ साझेदारी की है। इस क्रेडिट कार्ड से कंपनी को कैश-ऑन डिलीवरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही इस नए क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। फिलहाल कुछ ग्राहकों को जुलाई में यह सुविधा मिलेगी और जल्द ही अन्य ग्राहकों तक भी इस सुविधा को पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब पोस्टपेड और क्रेडिट कार्ड की तरह करें Paytm Postpaid का इस्तेमाल, बिना ब्याज के उठाएं 45 दिनों तक लाभ
कंपनी की माने तो इस क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहकों को 500 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। वहीं, सालाना 2 लाख रुपये तक की खरीदारी करने पर सालाना चार्ज माफ कर दिया जाएगा। हर महीने ग्राहकों को कैशबैक उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड के वेल्कम बेनिफिट के तहत ग्राहकों को ब्रांडेट सामान और थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर 3000 रुपये मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को देश भर के रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट और 1.5% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही हर महीने फ्यूल सरचार्ज पर 1% या 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 365 दिनों की वैधता के साथ Airtel का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा अनलिमिटेड डाटा व कॉलिंग का लाभ
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Shopping Days Sale: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट
इस क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी ने MakeMyTrip , Goibibo, Uber , PVR , Gaana, Cure.fit और Urban Clap के साथ साझेदारी की है। इन सर्विस के इस्तेमाल के दौरान ग्राहकों को 4% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Flipkart, Myntra और 2GUD से सामान खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के तौर पर काम करते हैं ये App, अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें
Comments
Post a Comment