Flipkart Big Shopping Days Sale: स्मार्टफोन्स से लेकर AC पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर चल रहें big shopping days सेल का आज दूसरा दिन है। कंपनी के इस सेल की शुरुआत 15 मई को हुई थी जो 19 मई तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

स्मार्टफोन ऑफर्स

आज की डील में कंपनी ने कई सारे स्मार्टफोन्स को छूट के साथ लिस्ट किया है। यहां पिछले साल लॉन्च हुए realme c1 को 2,000 रुपये की छूट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Realme C1 के अपग्रेड स्मार्टफोन C2 को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा एक्सिस ( Axis ) बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह आपको Realme C2 महज 6,499 रुपये का पड़ेगा। टॉप ऑफर्स के तहत यहां Honor 9N, oppo a3s , ASUS Zenfone Max M1 , Redmi Note 5 Pro, Honor 7S, realme 2 pro , Nokia 5.1 Plus और Mi A2 को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनकी डिस्काउंट कीमत क्रमश: 8,499, 7,990, 5,999, 10,999, 5,499, 10,490, 7,999 और 10,999 रुपये है।

एसी ऑफर्स

इस गर्मी में आप सेल के दौरान AC की खरीदारी पर भी अच्छी छूट पा सकते हैं। यहां Livpure के एसी को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके 5 स्टार एसी को आप 35,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 3 स्टार एसी को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही एसी पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5% की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही ग्राहक एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म