Aadhaar, पैन और Voter ID कार्ड को ऐसे करें DigiLocker पर ऑनलाइन अपलोड
नई दिल्ली: समय के साथ हम पूरी तरह से डिजिटल को अपनाने लगे हैं फिर वो पैसा ट्रांसफर करना हो या ऑनलाइन इंटरव्यू देना हो। ऐसे में आज हम डिजी लॉकर ( Digi Locker ) के बारे में आपसे बात करेंगे कि ये क्या है, इसे कैसे यूज करते हैं और इसका आपको फायदा कैसे मिल सकता है। डिजीटल लॉकर को चलता-फिरता डाक्यूमेंट बैंक कह सकते हैं, जिसे कहीं भी ओपन करके यूज किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत
Digi Locker के फायदें
दरअसल Digi Locker में आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे- एजुकेशन डिग्री, आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके बाद डाक्यूमेंट्स लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजी लॉकर ( Digital Locker ) के जरिए आप अपने दस्तावेज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दस्तावेज को उतनी ही मान्यता मिलेगी, जितनी आपकी ओरिजनल दस्तावेज को मिलती है।
यह भी पढ़ें- 999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
DigiLocker को भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है, जिसे गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आपको यहां अपनी आईडी क्रिएट करनी पड़ेगी। इस दौरान आपको अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद इसे साइन-अप करें।
यह भी पढ़ें- 23 अप्रैल से Flipkart Super Value Week सेल हो रहा शुरू, जानिए ऑफर्स
ऐसे अपलोड करें दस्तावेज
ऐसा करते ही डिजी लॉकर ओपन हो जाएगा, जिसके बायीं तरफ Options में अपलोड डॉक्युमेंट्स (Uploaded Documents ) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां Uploaded आइकान पर क्लिक करें (फाइल का साइज 10MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए)। इसके बाद फाइल सेलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही फाइल अपलोड हो जाएगा।
Comments
Post a Comment