Youtube ने Free में शुरू की 2 नई सर्विस, अब Video देखते समय नहीं दिखेगा ऐड

नई दिल्ली: YouTube का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है, लेकिन ऐड की वजह से कई बार यूजर्स परेशान हो जाते हैं और इसी दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी ने भारत में Youtube की 2 नई सर्विस शुरू की है। इसमें यूजर्स को फ्री में सर्विस दी जाएगी। Youtube के इन दोनों सर्विस का नाम YouTube Music और Youtube Premium है। पिछले साल जून में यूएस समेत करीब 17 देशों में इन्हें लॉन्च किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- 1,799 रुपये की कीमत में Lava 32 Super लॉन्च, 30 घंटे का मिलेगा टॉक टाइम

Youtube Music और Youtube Premium के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा। इसके लिए रेग्युलर ऐप में ही एडिशनल फीचर्स मिलेंगे। Youtube Music पर आपको ओरिजनल सॉन्ग्स, अलबम्स, हजारों प्लेलिस्ट, रीमिक्स, लाइव परफॉर्मेंसेज, कवर सॉन्ग्स और म्यूजिक विडियोज के अलावा आर्टिस्ट रेडियो भी मिलेगा। इसके अलावा Youtube Music में आपको दो तरह की सर्विस मिलेगी। इसमें पहली Youtube Music फ्री और ऐड सपॉर्टेड है और दूसरी Youtube Music Premium है जो पेड और ऐड फ्री है। हालांकि शुरू के 3 महीने के लिए Youtube Music Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा और इसके बाद आपको 99 रुपये का प्रति माह रीचार्ज कराना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- 2 महीने की वैधता वाला Airtel का नया प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

यह भी पढ़ें- Samsung ने 55 इंच वाला UHD TV किया लॉन्च, मिलेगा लाइव कास्ट फीचर, कीमत 39,990 रुपये

Youtube Premium के सब्सक्राइबर्स के लिए हर महीने 129 रुपये का रीचार्ज करना होगा। इसके साथ Youtube Music Premium की फ्री मेंबरशिप 1 महीने के लिए मिलेगी। Youtube Premium यूजर्स रेग्युलर Youtube App के बैकग्राउंड में भी वीडियोज प्ले कर सकते हैं। साथ ही उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड्स का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इसे खासकर यूजर्स को ध्यान में रख बनाया ताकि उन्हें वीडियो देखते समय ऐड से बचाया जा सकें।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म