WhatsApp के इस टूल की मदद से फर्जी फोटो को पकड़ा जा सकेगा

नई दिल्ली: Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए टूल को जोड़ने वाली है। रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सएप 'सर्च इमेज' टूल ले कर आने वाली है, जिसके जरिए फर्जी जानकारी को आसानी से पकड़ा जा सके। इस नए टूल के जरिए यूजर ये पता लगा सकेंगे की उन्हें भेजा गया फोटो फर्जी है या फिर इसे फोटोशॉप के जरिए बनाया गया है। फिलहाल कंपनी इस टूल पर काम कर रही है और इसे जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1 लाख के iPhone को 6 लाख में बेचती है ये कंपनी, फिर भी शौक से खरीदते हैं लोग

आपको बता दें सर्च इमेज टूल के जरिए यूजर सीधे गूगल पर इमेज को खोज सकेंगे। वेबसाइट पर जारी किए गए स्क्रीनशॉट की माने तो चैट में आई तस्वीर को चुनने के बाद यूजर्स को यह फीचर दिखेगा। यह फीचर फिलहाल स्टेबल वर्जन में उपलब्ध नहीं है बल्कि यह अभी बीटा वर्जन में मौजूद है। व्हाट्सएप इस फीचर को सर्च करने के लिए गूगल एपीआई की मदद लेगा।

यह भी पढ़ें: आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 48MP कैमरा वाला Oppo F11 Pro, जानें ऑफर्स

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप मैसेज की अफवाहों के चलते देश के कई हिस्सों में कई लोगों की हत्या की घटनाएं सामने आयी हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने भी वॉट्सऐप को फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए उपाय करने को कहा था। अब व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म से फैलनेे वाली फर्जी ख़बर को रोकने के लिए एक और नए फीचर सर्च इमेज पर काम कर रहा है। इससे पहले भी कंपनी ने फैल रहे फेक न्यूज़ को रोकने के लिए 'फॉर्वर्ड मैसेज' जैसे फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा था।

यह भी पढ़ें: Google लगातार कर रहा आपकी जासूसी, बचने के हैं ये तरीके



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म