31 मार्च को होगी Amazon क्विज के विनर की घोषणा, जितने वाले को मिलेगा ये 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ऐप पर आज डेली क्विज का आयोजन किया गया था। इस क्विज में यूजर्स आज 8AMसे 12PM तक भाग ले सकते थे। इस क्विज के जरिए यूजर्स शानदार ऑफर्स के साथ अमेज़न पे बैलेंस जीत सकते थे। यूजर्स द्वारा यहां कुछ पूछे गए सवालों का जवाब देना था। अगर जिन भी यूजर्स ने आज के आयोजन में सही जवाब दिया है वो vivo v15 pro स्मार्टफोन जीत सकते हैं। कंपनी आज के विनर के नाम का ऐलान 31 मार्च 2019 को घोषित करेगी।
यह भी पढ़ें: Facebook पर अब यूजर्स अपने पसंद के गाने के साथ कर सकेंगे पोस्ट, जानें कैसे करेगा काम
Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Vivo V15 Proके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए 3700 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसकी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, 3 महीने की वैधता, हर दिन 2GB डेटा
Vivo V15 Pro कीमत
Vivo V15 Pro की भारत में कीमत 28,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को इसी साल 20 फरवरी को लॉन्च किया गया था। आज की क्विज जितने वाले पर लक भी निर्भर करता करेगा, क्योंकि अंत में सभी सही सवालों का जवाब देने वाले में भाग्यशाली विजेता को यह स्मार्टफोन दिया जाएगा। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए की जाएगी।
यह भी पढ़ें: SBI बैंक ने जारी की चेतावनी, WhatsApp मैसेज के जरिए किया जा रहा अकाउंट खाली
Comments
Post a Comment