मुफ्त में मिलेगा 28,990 वाला Vivo V15 Pro, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली: Amazon अपने यूजर्स को फ्री में vivo v15 pro स्मार्टफोन दे रहा है, लेकिन इसके लिए आपको अमेजन पर क्विज खेलना होगा और Vivo V15 Pro जीतना होगा। इस क्विज का आयोजन सिर्फ अमेजन ऐप पर किया गया है। यानि डेस्कटॉप पर इस क्विज को नहीं खेला जा सकता हैं। इस क्विज को हर दिन सुबह 8 से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाता है, जहां आपको 5 सवालों के सही जवाब देने होंगे। इस क्विज में जीतने वाले विजेता के नाम का ऐलान 31 मार्च को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, 3 महीने की वैधता, हर दिन 2GB डेटा

Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। जरूरत पडने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा फोन दो सिम को सपोर्ट करता है और इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Social Media पर नहीं चलेगी राजनीतिक पार्टियों की मनमानी, ये किया तो होगी कार्रवाई

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 3 कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 1 कैमरा दिया गया है। रियर की बात करें तो पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3700mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में फोन 24 फीसदी चार्ज हो जाता है।फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी गयी है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म