अब ऑनलाइन नहीं देख सकेंगे हार्दिक पांड्या का विवादित बयानों वाला Interview

नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर का चैट शो Koffee with Karan 6 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी वजह है शो में आए गेस्ट भारतीय क्रिकेटर "हार्दिक पांड्या और केएल राहुल"। दरअसल, इस दोनों की चैट महिलाओं पर की गयी टिप्पणी की वजह से विवादों में बना हुआ है। इतना ही नहीं विवाद ज्यादा बढ़ने पर इस एपिशोड को Hotstar से ही हटा दिया गया। यानी अब यूजर्स इस विवादित एपिशोड को ऑनलाइन साइट Hotstar पर नहीं देख सकेंगे।

इतना ही नहीं "हार्दिक पांड्या और केएल राहुल" इन दोनों इतना ज्यादा विवादों में है ,जिसकी वजह से BCCI को भी एक्शन लेना पड़ा। गौरतलब है कि Hotstar पर कई सारे वेब सीरीज, शो और सीरियल भी दिखाएं जाते है, जिसकी वजह से इसे ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या का यह बयाना जब सभी ने सुना तो उन्हें खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। इसे देखने के बाद हार्दिक पाड्या को इंस्टाग्राम अकाउंट से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा कि कॉफी विद करण में मेरे द्वारा दिए बयान पर मैं सभी से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं शो के अंदाज को देखते हुए ज्यादा खुल गया...किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता था।

ये है पूरा मामला

इस शो में पांड्या ने क्रिकेट में आने से पहले अपने रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके घरवालों की सोच काफी खुली हुई है और अपने परिवाल वालों से काफी फ्रैंक भी है। इतना ही नहीं उन्होंने ने कहा कि जब पहली बार वो बार किसी लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए थे तो उन्हेंने इसके बारे में अपने परिवार वालों को भी बताया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक बार वो अपने पैरेंट्स को पार्टी में लेकर गए थे और जब मां-पापा ने हार्दिक से पूछा कि किसी लड़की को देख रहा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि एक के बाद एक लड़कियों की तरफ इशारा किया और उंगली दिखाकर उन्हें बताया।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म