WhatsApp ने लॉन्च किए नए फीचर्स, चैनल्स को मिलेगा फायदा
वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं। यह फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) के अधिकृत है। वॉट्सऐप को लोग काफी पसंद भी करते हैं और इस बात का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप भी अपने यूज़र्स को अच्छी सर्विस देने की पूरी कोशिश करता है। साथ ही वॉट्सऐप समय-समय पर यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लॉन्च करता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इन फीचर्स का फायदा वॉट्सऐप पर चैनल्स को मिलेगा। वॉट्सऐप पर चैनल्स के लिए किन फीचर्स को किया गया लॉन्च? वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स के लिए 3 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। आइए नज़र डालते हैं इन फीचर्स पर.... पोल्स :- इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स पोल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे और किसी भी विषय पर अपने फॉलोअर्स से राय जानने के लिए पोल्स का इस्तेमाल करते हुए उनसे वोटिंग करा सकते हैं। वॉइस नोट्स :- इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स वॉइस नोट्स पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स अपनी सर्विस या किसी भी अ...