WhatsApp लकर आ रह शनदर फचर यजरस क ह जएग बलल-बलल

WhatsApp Phone Number Privacy Feature : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप समुदायों के लिए 'फोन नंबर गोपनीयता' नामक एक नई सुविधा शुरू कर रहा है। फि़लहाल यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं हो सकती है, हालांकि, जल्द ही एप्लिकेशन का उपयोग करने वाला हर कोई इस नए अपडेट का लाभ उठा सकता है। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हॉट्सएप ने सभी एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए फोन नंबर प्राइवेसी सुविधा जारी की है। इस फीचर का फायदा यह है कि इसके तहत यूजर्स किसी भी कम्युनिटी चैट के अंदर कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं. जब आप कम्युनिटी चैट में किसी मैसेज पर रिप्लाई देंगे या रिएक्ट करेंगे, प्राइवेसी फीचर की वजह से उस समय भी आपका नंबर अन्य सदस्यों से छिपा हुआ ही रहेगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सुविधा कम्युनिटी के सदस्यों तक ही सीमित है और कम्युनिटी एडमिन का फोन नंबर हमेशा दिखाई देगा।

यूजर्य के पास बाद में प्राथमिकता के अनुसार इसे विशिष्ट कम्युनिटी पार्टिसिपेंट्स के साथ साझा करने का विकल्प भी होगा। रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि, भविष्य में, फोन नंबर गोपनीयता सुविधा को अन्य समूहों तक भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, यदि आप किसी कम्युनिटी के सदस्य से निजी तौर पर संपर्क करने में सक्षम हैं, जिसका फोन नंबर छिपा हुआ है, तो आपके पास उन्हें अनुरोध भेजने का विकल्प होगा ताकि वे अपना फोन नंबर आपके साथ साझा करना चुन सकें।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म