Whats App क 'सकरन शयरग' फचर ज़बरदसत ह फयद- जनए इसक खसयत
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द शानदार अपडेट रोल आउट करने वाला है। फिलहाल इस अपडेट को लेकर बीटा टेस्टिंग की जा रही है, इसके पूरी होने के बाद यह काम का फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यह नया फीचर यूं तो काफी फायदेमंद है, खासकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए तो बड़े काम की चीज साबित होने वाला है। इस नए फीचर से यूजर्स वीड़ियों कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ सांझा कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: Truecaller लाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, क्लाउड पर सेव नहीं होगा कोई 'रिकॉर्डिंग डेटा' दरअसल वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप को और ज्यादा काम की बनाना चाहता है और इसको प्रोफेशन तरीके से यूज करने लायक अपडेट देने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान कॉल कंट्रोल व्यू में एक नया आइकन दिखाई देगा। एक बार जब उपयोगकर्ता अपनी स्क्रीन साझा करना चुन लेता है, तो उनके डिवाइस के डिस्प्ले पर दिखाई देने वाली हर चीज़ को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें: Amazon Prime Lite: अमेजन प्राइम का सस्ता एक साल वाला प्लान लांच, फायदे ही फायदे इसके अलावा कॉल क...