Posts

Showing posts from June, 2023

Whats App क 'सकरन शयरग' फचर ज़बरदसत ह फयद- जनए इसक खसयत

Image
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द शानदार अपडेट रोल आउट करने वाला है। फिलहाल इस अपडेट को लेकर बीटा टेस्टिंग की जा रही है, इसके पूरी होने के बाद यह काम का फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यह नया फीचर यूं तो काफी फायदेमंद है, खासकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए तो बड़े काम की चीज साबित होने वाला है। इस नए फीचर से यूजर्स वीड़ियों कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ सांझा कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: Truecaller लाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, क्लाउड पर सेव नहीं होगा कोई 'रिकॉर्डिंग डेटा' दरअसल वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप को और ज्यादा काम की बनाना चाहता है और इसको प्रोफेशन तरीके से यूज करने लायक अपडेट देने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान कॉल कंट्रोल व्यू में एक नया आइकन दिखाई देगा। एक बार जब उपयोगकर्ता अपनी स्क्रीन साझा करना चुन लेता है, तो उनके डिवाइस के डिस्प्ले पर दिखाई देने वाली हर चीज़ को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें: Amazon Prime Lite: अमेजन प्राइम का सस्ता एक साल वाला प्लान लांच, फायदे ही फायदे इसके अलावा कॉल क...

PhonePe क छट वयपरय क लए बड खबर ह सकत ह 8 लख रपय तक क बचत !

Image
PhonePe Payment: फिनटेक कंपनी फोनपे ने बुधवार को घोषणा की कि उसका पेमेंट गेटवे छोटे और मध्यम व्यवसायों को आठ लाख रुपये तक बचाने में मदद करता है। ऐसे समय में जब अधिकांश भुगतान गेटवे दो प्रतिशत का मानक ट्रांजेक्शन चार्ज लेते हैं, फोनपे पेमेंट गेटवे नए व्यापारियों को मुफ्त में प्लेटफॉर्म से जुड़ने की पेशकश कर रहा है। जिसमें कोई हिडेन चार्जेज, सेटअप शुल्क या वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं है। यदि एक करोड़ रुपये की मासिक बिक्री वाले व्यवसाय फोनपे पेमेंट गेटवे को मुफ्त में चुनते हैं, तो वे संभावित लगभग दो लाख रुपए प्रतिमाह की बचत कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Ola-Uber पर सफर करने वालों के लिए अच्छी नहीं है खबर, थम सकते हैं वाहनों के पहिए...! फोनपे पेमेंट गेटवे के इस सीमित अवधि के ऑफर से पूरे भारत में प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले व्यवसाय आठ लाख रुपये तक बचा सकते हैं। फोनपे पेमेंट गेटवे की वास्तविक क्षमता के बारे में बात करते हुए फ्लॉवरऑरा एंड बेकिंगो के सह-संस्थापक सुमन पात्रा ने कहा, एक ई-कॉमर्स व्यवसाय के रूप में एक विश्वसनीय पेमेंट गेटवे पार्टनर होना महत्वपूर्ण है और हम उनकी विरासत और अनुभव के कार...

YouTube New Update: अब 500 Subscribers वल भ यटयब स कम सकग अचछ पस !

Image
YouTube Big Monetization Update: वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह YouTube Partner Program (YPP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को कम कर रहा है और छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल सदस्यता और खरीदारी सुविधाओं सहित मौद्रीकरण के कुछ तरीके भी पेश किए हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, नई नीति के साथ, वाईपीपी 500 सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो कि यूट्यूब की पहले तय की गई शर्त का आधा है। 4,000 नहीं मात्र 3000 वॉच आवर्स की जरूरत होगी 4,000 वैध वॉच आवर्स की बजाय, क्रिएटर्स को मात्र 3000 वॉच आवर्स की जरूरत होगी। इसी तरह एक करोड़ शॉर्ट व्यूज की शर्त को कम करके अब 30 लाख कर दिया गया है। ये आसान शर्ते शुरुआत में यूएस, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू होंगी। बाद में यह अन्य देशों के लिए लागू की जाएगी। कंपनी ने यह भी उल्लेख किया कि राजस्व साझा करने के लिए वाईपीपी नियमों में बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए छोटे रचनाकारों को अभी भी विज्ञापन राजस्व से लाभ के लिए अपने दर्शकों का विस्तार करने की आवश्यकता होगी। यह भी पढ़ें : व्हाट्सए...

Ola-Uber बइक पर सफर करन वल क लए अचछ नह ह खबर थम सकत ह वहन क पहए...!

Image
Ola-Uber: देशभर में ऐप के जरिए बाइक की सुविधाएं देने वाली ओला और उबर (Ola और Uber) को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल दिल्ली सरकार ने इन बाइकर्स कंपनियों पर बाइक सर्विस पॉलिसी आने तक प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। उन्होने साफ कर दिया है कि पॉलिसी आते ही इनकी बाइक सर्विस शुरू कर दी जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद बाइक कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी सर्विस जारी रखने की अपील की थी जिसे कोर्ट खारिज करते हुए प्रतिबंध को बरकरार रखने का निर्णय किया है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं अन्य राज्यों ने ऐसा कदम उठाया तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें। यह भी पढ़ें: भारत के सुपरकंप्यूटर ‘AIRAWAT’ ने किया बड़ा कमाल, देखकर रह जाएंगे हैरान दरअसल दिल्ली सरकार ने फरवरी 2023 में ओला-उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों की बाइक सर्विस पर रोक लगाई थी। इस प्रकरण में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए पॉलिसी आने तक कंपनियों को बाइक सर्विस की इजाजत दी थी। सुप्रीम कोर्ट में दो अलग याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी। ये याचिकाएं दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार के 26 मई...

WhatsApp Update: व्हाट्सएप पर जल्द आने वाला है ये कमाल का फीचर, जानकर आप भी कहेंगे WOW

Image
WhatsApp Edit Feature: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप विंडोज बीटा पर एक मैसेज एडिटिंग फीचर शुरू कर रहा है। डब्ल्यूएबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीटा यूजर्स अब मैसेज मेन्यू में एक एडिट एक्शन देखेंगे, जो उन्हें टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा। हालांकि, यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर ही उसे एडिट कर सकते हैं। साथ ही, किसी अलग डिवाइस से भेजे गए मैसेज को एडिट करना संभव नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज को एडिट करने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो विंडोज अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा इंस्टॉल करते हैं। यह भी पढ़ें : Google ने जारी किया जबरदस्त नया एडिटिंग फीचर, फोटोज को आसानी से कर सकेंगे एडिट उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फीचर और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगी। मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने इस मैसेज एडिटिंग फीचर की घोषणा की थी। इस बीच, पिछले हफ्ते यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म विंडोज बीटा में ड्राइंग एडिटर के लिए एक नया क्रॉप टूल रोल आउट कर रहा है। टूल यूजर्स को ऐप के भी...

Google ने जारी किया जबरदस्त नया एडिटिंग फीचर, फोटोज को आसानी से कर सकेंगे एडिट

Image
Google New Editing Feature: गूगल ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोर्ट्रेट लाइट, पोर्ट्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस 'गूगल फोटोज' में नए एडिटिंग फीचर जोड़े हैं। कंपनी ने सोमवार को अपने 'गूगल फोटोज' अकाउंट से ट्वीट किया, अभी जारी किया गया है! पोर्ट्रेट लाइट, पोर्ट्रेट ब्लर, डायनामिक, कलर पॉप, एचडीआर और स्काई सुझाव अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें। यह भी पढ़ें : केवल 1500 रुपए में 365 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा डेली 2GB डाटा, आज ही कराएं रिचार्ज कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, 'पोर्ट्रेट लाइट' फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं 'पोर्ट्रेट ब्लर' बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा। कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें। दूसरी ओर, एचडीआर ऑप्शन बैलेंस फोटो के लिए इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को बढ़ाएगा। यह भी पढ़ें : Jio...

Science And Technology: छंटनी के बावजूद आइटी-इंटरनेट इंडस्ट्री में फ्रेशर्स को अधिक पैकेज

Image
Science And Technology: मंदी की आशंका से कंपनियां खर्च में कटौती कर रही हैं और छंटनी का दौर जारी है। कॉलेजों में मई में पहले दौर के प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है और फ्रेशर्स की हायरिंग 30% घटने की आशंका है। स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट ने कहा, कोर टेक सेक्टर के प्रोजेक्ट्स में कमी के कारण आइटी कंपनियों की ओर से हायर किए फ्रेशर्स की ऑनबोर्डिंग में देरी हो रही है। साथ ही नौकरियों की कमी और सैलरी पैकेज में कटौती की समस्याए भी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें: Nothing Phone मॉडल (2) इन खास फीचर्स के साथ जुलाई में हो जाएगा लांच 04 लाख हायरिंग इस साल होने की उम्मीद आइटी सेक्टर में, इनमें करीब 60% फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरियां, रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पढ़ें: हर दूसरा टीवी एंड्रॉइड लेकिन, क्या वो 'Smart TV' है ? खरीदने के लिए देखें Google List आइटी में सबसे अधिक सैलरी भी आइटी सेक्टर में छंटनी के बावजूद फ्रेशर्स के लिए इसी सेक्टर में अधिक नौकरी के मौके हैं। रैंडस्टैड इंडिया और फाउंडइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाफिंग इंडस्ट्री के ब...

Good News: कहीं आपके कैमरा और माइक्रोफोन में कोई जासूस तो नहीं...? जानें कैसे करें फोन से बाहर

Image
Good News: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लाखों ऐप्स में से कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं, जो आपके कैमरा ऐप या माइक्रोफोन तक पहुंच प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। यदि हैकर ने आपके फोन में कोई स्क्रिप्ट इंस्टॉल की है तो भी यह कैमरा और माइक्रोफोन की मदद से आपकी जासूसी कर सकता है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आपको सतर्क रहना जरूरी है। खुशकिस्मती से एंड्रॉइड पर यह पता लगाना आसान है कि क्या कोई ऐप आपके डिवाइस पर कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है, भले ही वे बैकग्राउंड में चुपके से उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हों। ऐसे में उन्हें ऐसा करने से रोका जा सकता है। यह भी पढ़ें: छिपे चेहरे के पीछे भी आपको पहचान सकेगा Google Photos का यह नया फीचर स्टेटस बार में देखें प्राइवेसी इंडिकेटर जब कोई ऐप एंड्रॉइड फोन में आपके डिवाइस के कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने का प्रयास करता है तो आपको तुरंत स्टेटस बार के ऊपरी-दाएं कोने में एक हरे रंग का इंडिकेटर दिखाई देगा। यदि आपको यहां हरे रंग का बिंदु दिखाई देता है तो आप समझ जाइए कि आपके डिवाइस पर कोई ऐप कैमरा या माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है। अधिक...

eScan CERT-In Bot Removal: सरकार ने लांच किया 'एंटीवायरस' जो आपके स्मार्टफोन से निकाल देगा एक-एक वायरस

Image
eScan CERT-In Bot Removal: स्मार्टफोन में आप वायरस को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार ने बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल 'एंटीवायरस' टूल्स लांच किया है। यह टूल आमलोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है जिसका उपयोग अपने स्मार्टफोट में यूज किया जा सकता है। साइबर स्वच्छता केंद्र की साइट पर इस बॉटनेट रिमूवल एप के बारे में जानकारी दी गई है। यह एप किसी भी बॉट एप, मैलवेयर और वायरस को पहचानने में सक्षम है। भारत सरकार के 'साइबर स्वच्छता केंद्र' जिसे बोटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर के नाम से भी जाना जाता है ने एक फ्री बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल टूल्स बनाया है। जो कि आमलोगों के लिए फ्री में गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इस एप के लिए एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी और इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम (CERT-In) की साझेदारी हुई है। मिली जानकारी के हिसाब से ‘Bot’ एक तरह का मैलवेयर है और इसकी मदद से कोई हैकर आपके फोन का पूरा डाटा कॉपी कर सकता है। इस तरह के मैलवेयर और वायरस को फोन से हटाने और पहचानने के लिए सरकार ने 'एंटीवायरस' एप लॉन्च किया है। eScan CERT-In Bot Removal...

छिपे चेहरे के पीछे भी आपको पहचान सकेगा Google Photos का यह नया फीचर

Image
Google Photos में ईमेज को लेकर नए नए तरह के फीचर तैयार कर रही कंपनियों के बीच अब एक नया फीचर आने वाला है। अब Google Photos गूगल पिक्सल फोन के लिए एक्सक्लूसिव फीचर तैयार किया है, इस फीचर के बाद ऐसे लोगों की भी पहचान की जा सकेगी जिनका चेहरा फोटो में दिखाई नहीं दे रहा हो। इसके अलावा गूगल अपने फोटोज एप में सिनेमैटिक इफेक्ट भी जोड़ने जा रहा है। यह भी पढ़ें: Good News: पुराना कूलर दे सकता है नए को मात, आपके कमरे को कर देगा AC की तरह ठंडा नए फीचर को लेकर ऐप्स और कंपनियों की साइट्स पर खबरें हैं कि गूगल फोटोज में यह नया फीचर जल्द आने वाला है। एक ऐसा ही खुलासा इस फीचर को लेकर यूजर ने भी किया है कि Google Photos ने उनके पति को एक फोटो में टैग (सजेशन) कर दिया जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। ऐसे में यह साफ हो गया है कि ईमेज को पहचानने में गूगल फोटोज ने नई तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें: ट्विटर जल्द ही रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए क्रिएटर्स को भुगतान शुरू करेगा: मस्क इस तरह होगी ईमेज की पहचान आखिर गूगल किसी यूजर की पहचान कर उसको बता सकता है। गूगल फोटोज मशीन लर्निंग...

Facebook का यह नया फीचर बदल देगा आपका चैटिंग का अंदाज !

Image
Facebook New Feature: फेसबुक हो या फिर कोई भी सोश्यल साइट्स अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए नए अपडेट्स लाते ही रहते हैं। इस बार मेटा Meta कंपनी ने फेसबुक में स्टिकर फीचर लाने की शुरूआत कर दी है। इसके बाद अब यूजर इमेज जेनरेशन मॉडल का उपयोग कर किसी भी फोटो को अपनी आवश्यकता के हिसाब से बदल सकेंगे। यूजर्स किसी भी अच्छी लगने वाली फोटो को सेल्फ एक्सप्रेशन, कल्चर रिप्रेजेंटेशन और ट्रेंड योग्यता के हिसाब से बदलकर पोस्ट कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: जेब में रखा-रखा चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, नहीं होगा घंटो चार्जिंग का झंझंट...! यह नया फीचर फिलहाल फेसबुक अपने स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर इसकी प्रमाणिकता व उपयोगिता को परख रही है, इसके बाद जनरल यूजर्स के लिए इसको दिया जाएगा। माना जाता है (Meta) समय के साथ-साथ नए फीचर्स लाता रहता है और खुद को हर मामले में आगे रखने की कोशिश करता रहा है। सूत्रों की मानें तो आगे आने वाले वक्त में भी कई नए फीचर्स यूजर्स को मिल सकेंगे। यह भी पढ़ें: OnePlus का 108MP शानदार क्वालिटी कैमरे वाला Smartphone मिलना शुरू इस नए बदलाव के साथ फेसबुक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेट...

Twitter पर आएगा नया फीचर, फेक न्यूज़ पहचानने में मिलेगी मदद

Image
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स बड़ी तादाद में हैं। ट्विटर सिर्फ लोकप्रिय ही नहीं, प्रभावी भी है। इसके इसी प्रभाव को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स की बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी थी। एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद इस बात को साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे और ऐसा हुआ भी। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स जोड़े जा चुके हैं। अब ट्विटर में एक नया फीचर जोड़े जाने की तैयारी है। क्या होगा नया फीचर? हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर पर नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर का नाम नोट्स ऑन मीडिया (Notes On Media) हो सकता है। इस फीचर की मदद से ट्विटर पर फेक न्यूज़ पहचानने में मदद मिलेगी। ट्विटर पर अक्सर ही कई फर्जी खबरें, फोटो और वीडि...