Posts

Showing posts from December, 2022

Elon Musk ने कहा - नए Twitter पर होगा नया यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास

Image
27 अक्टूबर, 2022..इसी दिन एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के टेकओवर की प्रोसेस पूरी की थी। 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने अब तक ट्विटर में कई चेंज कर दिए हैं। इन डॉन महीनों में ही एलन ने ट्विटर के वर्क कल्चर से लेकर कंपनी के कई वर्कर्स की छुट्टी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई बड़े चेंज किए हैं। एलन कभी भी इन चेंज के बारे में चर्चा करने से भी पीछे रहे और ट्विटर पर उनकी बढ़ी हुई एक्टिविटी भी इस बात को जाहिर करता है। हाल ही में एलन ने नए ट्विटर के बारे में एक बात शेयर की। यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का किया जाएगा प्रयास एलन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक जानकारी शेयर की। एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नए ट्विटर पर यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Twitter अब होगा पहले से फास्ट, Elon Musk ने दी चेंज की जानकारी क्या होगा यह प्रयास? एलन ने इस ट्वीट के ज़रिए नए ट्विटर एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एल...

Twitter अब होगा पहले से फास्ट, Elon Musk ने दी चेंज की जानकारी

Image
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि इसमें समय-समय पर ज़रूरत के हिसाब से कई चेंज किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर टेकओवर के बाद से अब तक एलन ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए हैं। एलन का कहना है कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसमें सभी ज़रूरी चेंज किए जाएंगे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक और चेंज की जानकारी दी है। क्या हुआ चेंज? एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज किया गया है। यह चेंज रोल आउट हो गया है। यह भी पढ़ें- Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी Twitter होगा पहले से फास्ट ट्विटर में इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज से क्या फायदा होगा, इस बारे में भी एलन ने जानकारी दी। एलन ने बताया कि इस चेंज से ट्विटर पहले से फास्ट होगा। पहले दे चुके है हिंट एलन इससे पहले ट्विटर के सर्वर्स में चेंज लाने के बारे में हिंट दे चुके है। एलन ने बत...

Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी

Image
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही इसमें अब तक कई चेंज किए हैं। ट्विटर टेकओवर के बाद एलन ने यह साफ कर दिया था कि आने वाले समय में ट्विटर में कई चेंज देखने को मिलेंगे और ऐसा हो भी रहा है। ट्विटर पर एलन की एक्टिविटी तो बढ़ी ही है, साथ ही वह समय-समय पर इन चेंज की जानकारी भी देते रहते है। कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर से ट्वीट्स पर मिलने वाले व्यू काउंट को देखा जा सकता है। अब इस फीचर में एलन ने एक चेंज की बात की है। क्या होगा चेंज? ट्विटर पर व्यू काउंट (View Count) फीचर आते ही इसका असर भी दिखने लगा है। लोगों के ट्वीट्स पर कितने व्यू मिल रहे हैं, यह अब पूरी तरह से विज़िबल हो चुका है। हालांकि कुछ यूज़र्स को यह फीचर्स कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। एक यूज़र् ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उसे ट्विटर की नई डिज़ाइन पसंद नहीं है। इस यूज़र ने यह भी कहा कि व्यू काउंट फीचर से डिज़ाइन अब खराब हो गई है। इस यूज़र के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन ने कहा कि ट्विटर एक सेटिंग लाएगा, जिससे व्यू काउंट को टर्न ऑफ किया जा सकेगा। यह भ...

Twitter Blue हुआ नए अपग्रेड्स के साथ रीलॉन्च, Elon Musk ने बताया - मिलेंगे आधे Ads

Image
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद से ही ट्विटर पर कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक था ट्विटर ब्लू (Twitter Blue)। ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू के तहत यूज़र्स को 8 डॉलर प्रति महीने की फीस का भुगतान करने पर ऑफिशियल ब्लू चेकमार्क की सुविधा मिलती थी। हालांकि फेक अकाउंट्स के चलते इस सर्विस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। पर एलन ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस सर्विस को फिर से लॉन्च किया जाएगा। फिर से लॉन्च हुआ ट्विटर ब्लू ट्विटर ब्लू सोमवार, 12 दिसंबर को फिर से लॉन्च हो गया है। इस बात की जानकारी ट्विटर ब्लू के अकाउंट पर भी दी गई। इस सबस्किप्शन बेस्ड सर्विस के लिए अब आपको ट्विटर वेब पर 8 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर आईओएस पर 11 डॉलर प्रति महीना खर्च करने होंगे। यह भी पढ़ें- Twitter से निकाले गए क्लीनर्स को Elon Musk की टीम ने कहा - तुम्हारी जगह रोबोट्स को रखा जाएगा