Posts

Showing posts from September, 2021

अपने आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो, जानिए आसान तरीका

Image
नई दिल्ली। वीडियो शूट करने के लिए जब स्मार्टफोन कैमरे की बात की जाती है तो ऐप्पल के आईफोन के कैमरे की क्वालिटी हमेशा बेह्तरीन बताई जाती है। आईफोन पर हाई क्वालिटी के वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इससे वीडियो देखने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। पर कई बार इन वीडियो की वजह से फोन में स्टोरेज की समस्या हो जाती है। साथ ही ईमेल के ज़रिए भी ऐसे वीडियो नहीं भेजे जा सकते जो साइज़ में ज़्यादा बड़े हो। ऐसे में वीडियो को कंप्रेस करना पड़ता है। यह भी पढ़े - Siri की मदद से ढूंढे अपने खोए हुए आईफोन, आईपैड, आईपाॅड, मैक और ऐप्पल वाॅच को, जानिए कैसे आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो? आईफोन ( iPhone ) पर वीडियो कंप्रेस करने का डिफॉल्ट फीचर नहीं है। पर थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से यह आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐप्पल ( Apple ) के आईफोन पर वीडियो कंप्रेस करने के आसान स्टेप्स पर। सबसे पहले App Store से Video Compress ऐप अपने आईफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके बाद उस ऐप को ओपन करें और '+' के साइन पर क्लिक करें। अब सभी ज़रूरी एक्सेस परमिशन पर Ok करें। इसके बाद ऐप की स्क्री...

Siri की मदद से ढूंढे अपने खोए हुए आईफोन, आईपैड, आईपाॅड, मैक और ऐप्पल वाॅच को, जानिए कैसे

Image
नई दिल्ली। आज के इस समय में स्मार्टफोन और गैजेट्स इंसान की एक बड़ी ज़रूरत बन चुके हैं। इसके बिना आज लोगों के कई काम नहीं हो पाते। ऐसे में अगर स्मार्टफोन या कोई भी गैजेट अगर खो जाता है तो यूज़र्स को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। और वो गैजेट्स अगर ऐप्पल के हो तो यूज़र्स को और परेशानी होती है, क्योंकि ऐप्पल के गैजेट्स काफी महंगे आते हैं। पर ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपने खोए हुए आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), आईपाॅड (iPod), मैक (Mac) और ऐप्पल वाॅच (Apple Watch) को ढूंढ सकते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है ऐप्पल डिवाइसेज़ पर उपलब्ध सिरि (Siri) ऐप जिसकी मदद से अपने खोए हुए ऐप्पल डिवाइसेज़ को ढूंढा जा सकता है। यह भी पढ़े - कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढे और उसका डाटा डिलीट करें सिरि का इस्तेमाल करके कैसे ढूंढे अपने खोए हुए ऐप्पल डिवाइसेज़? आइए जानते है सिरि ( Siri ) का इस्तेमाल करते हुए अपने खोए हुए ऐप्पल ( Apple ) डिवाइसेज़ को ढूंढने के आसान स्टेप्स पर। सबसे पहले अपने उपलब्ध ऐप्पल डिवाइस पर सिरि ओपन करें या फिर वॉयस कमांड के ज़रिए "Hey Siri" बोलकर उसे ऐक्टिवेट करें। इ...

Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिंक पोस्ट कर सकेंगे, जानिए डिटेल्स

Image
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के इस दौर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप है। वर्तमान में दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करीब 100 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स हैं। यह फोटो शेयरिंग ऐप युवाओं और टीनएजर्स में तो लोकप्रिय है ही, साथ ही मिडल-ऐज लोगों भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटोज़ पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स को फाॅलो कर सकते हैं, उनकी फोटोज़ देख सकते हैं, उन फोटोज़ पर लाइक और कमेन्ट भी कर सकते हैं। साथ ही इसपर स्टोरीज़ पोस्ट भी की जा सकती है और दूसरे यूज़र्स की स्टोरीज़ भी देखी जा सकती है। इंस्टाग्राम पर मैसेजिंग का फीचर भी मिलता है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर्स भी लाता रहता है जिससे यूज़र्स को कुछ नया मिलता रहे। हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक नया फीचर शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिंक पोस्ट कर सकेंगे। यह लिंक किसी वेबसाइट या बिज़नेस प्रमोशन के लिए हो सकता है। सभी यूज़र्स के लिए नहीं है यह फीचर इंस्टाग्राम ( Instagram ) स्टोरीज़ पर लिंक पोस्ट करने का फीचर वर्तमान में सिर्फ उन...

Google Photos से कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो और वीडियो? जानिए आसान तरीका

Image
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज इंसान के लिए किसी भी लम्हे को सहेजना आसान हो गया है। आज स्मार्टफोन की मदद से किसी भी मौके की फोटो खींची जा सकती हैं। साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इन्हें अपने फोन में सेव करके कभी भी इन यादगार लम्हों की यादें ताज़ा की जा सकती हैं। पर कई बार गलती से ये फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में असुविधा का सामना करना पड़ता है। पर जिस टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो और वीडियो के ज़रिए यादगार लम्हों को संभालकर रखा जा सकता है, उसी टेक्नोलॉजी की मदद से गलती से इन फोटो और वीडियो के डिलीट हो जाने पर इन्हें रिकवर भी किया जा सकता है। कैसे रिकवर करें डिलीट हुए फोटो और वीडियो? गूगल ( Google ) के स्मार्टफोन ऐप Google Photos पर से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को एक आसान तरीके से रिकवर किया जा सकता है। यह भी पढ़े - Google Search Dark Mode: डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए उपलब्ध हुआ गूगल सर्च का डार्क मोड, जानिए कैसे करें ऐक्टिवेट आइए जानते है फोटो और वीडियो रिकवर करने के आसन स्टेप्स के बारे में। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप ओपन करें। इसके बाद...

Instagram Testing New Feature: इंस्टाग्राम पर आ सकता है नया फीचर, जानिए डिटेल्स

Image
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम (Instagram) सोशल मीडिया के इस दौर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय और इस्तेमाल होने वाला फोटो शेयरिंग ऐप है। वर्तमान में दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करीब 100 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स हैं। यह फोटो शेयरिंग ऐप युवाओं और टीनएजर्स में तो लोकप्रिय है ही, साथ ही मिडल-ऐज लोगों भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटोज़ पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स को फाॅलो कर सकते हैं, उनकी फोटोज़ देख सकते हैं, उन फोटोज़ पर लाइक और कमेन्ट भी कर सकते हैं। साथ ही इसपर स्टोरीज़ पोस्ट भी की जा सकती है और दूसरे यूज़र्स की स्टोरीज़ भी देखी जा सकती है। इंस्टाग्राम पर मैसेजिंग का फीचर भी मिलता है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर्स भी लाता रहता है जिससे यूज़र्स को कुछ नया मिलता रहे। अब इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपनी फॉलो लिस्ट के चुनिंदा लोगों को फेवरेट मार्क कर सकेंगे। यह भी पढ़े - Instagram फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, ये हैं आसान टिप्स क्या है यह फीचर? एक यूज़र इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर कई लोगों को फॉलो ...

WhatsApp New Feature: लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट की प्राइवेसी से जुड़ा नया फीचर ला सकता है वाॅट्सऐप

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय में दुनियाभर में करीब 250 करोड़ यूज़र्स के साथ नंबर वन और सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग/मैसेजिंग ऐप है। हर कंपनी की तरह वाॅट्सऐप की भी यह कोशिश रहती है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करें। ऐसे में वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए समय-समय पर नए और काम के फीचर्स लाता रहता है। इसके पीछे कारण यह है कि वाॅट्सऐप चाहता है मौजूदा यूज़र्स तो उसके चैटिंग प्लेटफॉर्म पर बने रहें, साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। इसी के चलते वाॅट्सऐप अब एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसका इंतज़ार लंबे समय से सभी वाॅट्सऐप यूज़र्स को था। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने लास्ट सीन (Last Seen), प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) और अबाउट (About) से जुड़ी प्राइवेसी सेटिंग्स में ज़रूरी बदलाव कर पाएंगे और यह फैसला भी कर पाएंगे कि कौन-कौन लोग यह देख सकते हैं। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) एंड्रॉयड ( Android ) और आईओएस ( iOS ) के लिए इस नए फीचर पर काम कर रहा है। यह भी पढ़े - WhatsApp पर जल्द आ सकता है नया फीचर, मैसेज पर दे सकेंगे इमोजी रि...

Koo: भारत का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Image
नई दिल्ली। आज का समय सोशल मीडिया का समय है। लोगों को देश-विदेश की खबरों के अपडेट्स जानने हो, किसी बात पर अपनी राय रखनी हो, फोटो पोस्ट करना हो, अपने पसंदीदा राजनेता या सेलिब्रिटी को फॉलो करना हो या फिर एक जैसे इंट्रेस्ट वाले लोगों से कनेक्ट करना हो, सोशल मीडिया आज की ज़रूरत सा बन गया है। ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), टंबलर (Tumblr) और पिनट्रेस्ट (Pinterest) कुछ मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की इसी लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम कू (Koo) है। भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) की सबसे खास बात यह है कि यह भारत में बना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। बाॅम्बीनेट टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड (Bombinate Technologies Pvt. Ltd.) कंपनी के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खोज कंपनी के डायरेक्टर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका हैं। कू की शुरुआत 14 नवंबर 2019 को हुई थी। इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर शहर में है। कू का लोगो एक पीली चिड़िया है। दुनियाभर के लिए उपलब्ध हालांकि कू भारत में और खास...

WhatsApp पर जल्द आ सकता है नया फीचर, मैसेज पर दे सकेंगे इमोजी रिएक्शन

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग/चैटिंग ऐप हैं। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के करीब 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की कोशिश रहती है कि यूज़र्स को नए-नए फीचर्स मिले। ऐसा करने के पीछे जो कारण है वो यह है कि वाॅट्सऐप चाहता है कि वर्तमान यूज़र्स तो ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। ऐसे में वाॅट्सऐप ऐसे फीचर्स पर काम करता रहता है जो यूज़र्स के लिए उपयोगी हो। हाल ही में Wabetsinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है और जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकता है। इस फीचर से यूज़र्स को किसी भी मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन देने का ऑप्शन मिलेगा। यह भी पढ़े - WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका क्या है यह फीचर? इस फीचर की मदद से यूज़र्स को वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) पर किसी भी मैसेज के जवाब में उस मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन देने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर वन-टू-वन चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसमें अलग-अलग इमोजी से एक ही मैसेज पर कई बार रिएक्शन दिया जा सकेगा। यह फीचर इंस्टा...

WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि मौजूदा यूज़र्स तो इस चैटिंग ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। वाॅट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से चैटिंग के लिए किया जाता है। यूज़र्स अपने फोन में वाॅट्सऐप पर मैसेज टाइप करके उसे भेजते हैं। पर ऐसा भी एक तरीका है जिससे अपने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना मैसेज टाइप किए वॉयस असिस्टैंट (Voice Assistant) का इस्तेमाल करके मैसेज भेज सकते हैं। यह भी पढ़े - WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित कैसे भेजे बिना टाइप किए वाॅट्सऐप मैसेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर अपने एंड्रॉयड ( Android ) स्मार्टफोन पर बिना टाइप किए वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) मैसेज भेजने से पहले वाॅट्सऐप और गूगल असिस्टैंट (Google Assistant) के लेटेस्ट वर्ज़न अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाल करें। सबसे पहले गूगल असिस्टैंट के ट...