Posts

Showing posts from February, 2021

Facebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, जून तक नहीं लेगा ये फीस

Image
कोविड-19 महामारी से हुए नुकसान से उबरने में छोटे व्यवसायियों की मदद करने के प्रयास में फेसबुक ने अपने चेकआउट ऑन शॉप्स के फीचर के साथ जून, 2021 तक लेनदेन करने वाले छोटे व्यवसायों के लिए फीस माफ करने की घोषणा की है। फेसबुक ने यह पहले ही कह दिया गया है कि कम से कम अगस्त तक छोटे व्यवसायों से भुगतान किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है, यह एक मुश्किल वक्त है क्योंकि छोटे व्यवसायी अपनी जिंदगी के एक कठिन दौर में से होकर गुजर रहे हैं। यह कहना है व्यापारियों का 47 प्रतिशत छोटे व्यवसायियों का कहना है कि अगले छह महीने तक टिके रह पाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा। कुछ का कहना है कि अगर स्थिति यही रही तो यह बता पाना मुश्किल होगा कि कितने लंबे समय तक वह खुद को बरकरार रख पाएंगे। इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक लाइफलाइन की तरह है। 17 देशों के दो-तिहाई छोटे व्यवसायियों ने इस बात का जिक्र किया है कि वे विपणन के लिए डिजिटल टूल्स के उपयोग को बढ़ा देंगे और 61 फीसदियों का कहना रहा है कि महामारी के बाद उनके द्वारा इन टूल्...

Facebook ने लॉन्च किया TikTok जैसा ऐप, रैप बनाकर कर सकेंगे शेयर

Image
चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok को कड़ी टक्कर देने के लिए Facebook ने इस बार एक नए ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से रैप सॉन्ग को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा। BARS (बार्स) के नाम से यह ऐप अमरीका में Apple App Store पर उपलब्ध है। इससे यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे। बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश किए बिना ही रैपर्स अपने कंटेंट पर फोकस कर इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे। बीट या धुन का कर सकेंगे चयन फेसबुक ने एक बयान में कहा, ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है। बार्स के साथ आप पेशेवर रूप से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का चयन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका प्रवाह सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स द्वारा आपको स्वत: राइम्स सुझाए जाएंगे। चैलेंज मोड़ यूजर्स चाहें तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हें। बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, ...

Google ने स्टैडिया के लिए हायर किए 150 गेम डेवलपर्स को किया फायर, जानिए वजह

Image
इस महीने की शुरुआत में अपने स्टैडिया गेम्स और एंटरटेनमेंट डिविजन को बंद करने की घोषणा करने के बाद Google ने उन 150 गेम डेवेलपर्स को निकाल दिया है, जिन्हें उसने अपनी क्लाउड स्ट्रीमिंग सेवा स्टैडिया के लिए विश्वस्तरीय गेम बनाने के उद्देश्य से नियुक्त किया था। एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि गूगल विशेष रूप से स्टैडिया की विशाल सदस्यता संख्या के मद्देनजर उच्च-कैलिबर वीडियो गेम बनाने के लिए आवश्यक महंगी और जटिल रचनात्मक प्रक्रिया को पचा नहीं सकता है। 2019 में हुई थी लॉन्च की घोषणा गौरतलब है कि वर्ष 2019 में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्मित एपल आर्केड जैसी अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा स्टैडिया को लॉन्च करने की घोषणा की थी। गूगल ने यह भी घोषणा की कि वह सेवा के लिए अपनी खुद की एक्स्क्लूसिव गेम टाइटिल्स प्रोड्यूस करेगा। लगभग दो वर्षों में ही गूगल ने इन-हाउस स्टैडिया गेम डेवलपमेंट डिविजन को बंद करने की घोषणा की है। इस वजह से किया बंद इसको बंद करने की एक वजह गूगल यह मान रही है कि थर्ड पार्टी डेवेलपर्स और पब्लिशर्स विश्व स्तर के गेम बनाने के ...

Apple Music में लॉन्च हुआ नया सेक्शन, पता चलेगी गानों के पीछे की कहानी और...

Image
Apple Music ने 'बिहाइन्ड द सॉन्ग्स' सेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें गीतकार, प्रोड्यूसर्स के काम और उनकी मेहनत के बारे में दिखाया जाएगा। यूजर्स या तो Apple Music में जाकर बिहाइन्ड द सॉन्ग्स को सर्च कर इस पेज को विजिट कर सकते हैं या वे सीधे तौर पर भी इस पर जा सकते हैं। एप्पल इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेक्शन गीत की रचना करने वाले लोगों के प्रोफाइल की तरह से दिखाई पड़ेगा, जिसमें कलाकारों के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी। मिलेंगी ये जानकारियां इसमें Apple Music ओरिजिनल वीडियो कंटेंट, गाने के बोल, गाने के पीछे की कहानी, इसमें शामिल कलाकार, लेखक के बारे में जानकारी रहेगी। नियाल होरान, दुआ लीपा, चार्ली एक्ससीएक्स, आर्लो पार्क्‍स, टन्स एंड आई, सैम स्मिथ जैसे कई कलाकारों को इसमें शामिल किया जाएगा। एप्पल ने ब्रिटेन और आयरलैंड के गीतकार और संगीतकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली इकाई आइवर नोवेलो अवॉर्ड्स के साथ भी साझेदारी की है ताकि अपने राइजिंग स्टार अवॉर्ड के साथ संगीत रचनाकारों के समुदाय पर अधिक से अधिक प्रकाश डाला जा सके। एप्पल ने क्रोमा से मिलाया हाथ इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्...

मोबाइल में बढ़ानी है इंटरनेट स्पीड तो फोन की सेटिंग्स में तुरंत करें ये बदलाव

Image
देश में जल्द ही 5जी नेटवर्क आने वाला है। इससे इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आ जाएगी। फिलहाल देश में लगभग सभी जगहों पर 4जी नेटवर्क उपलब्ध है। इसके बावजूद यूजर्स को कई बार शिकायत रहती है कि उनके मोबाइल में नेटवर्क की स्पीड स्लो आ रही है। कई बार 4जी सिम होने के बावजूद 2जी और 3जी जैसी स्पीड मिलती है। मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं। हम आपको आज बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में बदलाव कर अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं। 4जी या एलटीई नेटवर्क कई बार नेटवर्क सेटिंग्स की वजह से भी पूरी इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में नेटवर्क टाइप 4जी या एलटीई होना चाहिए। इसके लिए आप फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रेफर्ड नेटवर्क में 4जी या एलटीई ऑप्शन चुनें। इससे आपके फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी। बैकग्राउंड ऐप्स भी है स्लो इंटरनेट की वजह बैकग्राउंड ऐप्स भी मोबाइल में स्लो इंटरनेट का कारण हो सकती हैं। कई बार हमें पता ही नहीं होता और हमारे फोन में कई बैकग्राउंड ऐप्स चालू रहती है। ये ऐप्स यूजर्स का डाटा यूज करती हैं...

Exclusive: राजस्थान के 17 वर्षीय छात्र ने बनाया देसी मैसेजिंग ऐप Whatsin, दिए कमाल के प्राइवेसी फीचर्स

Image
भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर मौका मिले तो हमारे देश की युवा प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। इसी वजह से इन दिनों स्वदेशी ऐप्स काफी पॉपुलर हो रही हैं। राजस्थान के टोंक जिले के एक 17 वर्षीय छात्र ने भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। टोंक जिले के 17 वर्षीय छात्र जतिन वर्मा ने WhatsApp की तरह एक मैसेजिंग ऐप बनाया है। इस मैसेजिंग ऐप का नाम Whatsin रखा है। इस देसी मैसेजिंग ऐप में कंप्यूटर साइंस के छात्र जतिन ने प्राइवेसी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है। जतिन का कहना है कि मैसेजिंग ऐप में यूजर्स के डेटा की सिक्योरिटी जरूरी है और इसी वजह से उसने अपने मैसेजिंग ऐप में प्राइवेसी फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया है। जानते हैं इस मैसेजिंग ऐप और इसके प्राइवेसी फीचर्स के बारे में। यूजर्स की लोकेशन नहीं होगी ट्रेस जतिन ने पत्रिका को बताया कि इसमें प्रोक्सी वीपीएन का फीचर दिया गया है। यह Whatsin ऐप यूजर्स का आईपी एड्रेस और उनका लोकेशन ट्रेस नहीं करती। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है और उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। डेटा बेस एनक्रिप्शन इसमें यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी के लिए डेटा बेस एनक...

Twitter में आ रहा नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा पैसा कमाने का मौका, यहां जानिए कैसे

Image
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। अब Twitter नए फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। ट्विटर ने नए फीचर्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। नए फीचर के तहत यूजर्स अपने फॉलोअर्स से एडिशनल कंटेंट एक्सेस करने के लिए पैसे मांग सकते हैं। यह फीचर पेमेंट से जुड़ा है और इसे Super Follow का नाम दिया गया है। इसके अलावा ट्विटर एक अन्य फीचर भी ला रहा है, जो Facebook Groups की तरह है। Twitter के नए फीचर के माध्यम से यूजर्स को पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा। जानते हैं ट्विटर के नए फीचर्स के बारे में। Super Follow फीचर ट्विटर का यह नया फीचर पेमेंट से जुड़ा है। इस फीचर को Super Follow नाम दिया गया है। इस फीचर के तहत कोई भी ट्विटर यूजर अपने एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे मांग सकता है। इस फीचर के तहत फॉलोअर्स को वो खास ट्वीट या कंटेंट तब ही दिखेगा जब वह उसके लिए पेमेंट करेंगे। ट्विटर ने इसके कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। इन स्क्रीशॉट में बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। इसमें एक उदाहरण दिया गया है,जिसमें यूजर से सीरीज ऑफ पर्क्स के लिए 4.99 डॉलर्स मां...

FAU-G भी ला रहा PUBG Mobile जैसा टीम डेथ मैच मल्टीप्लेय मोड़ जानिए डिटेल

Image
मेड इन इंडिया गेम FAU-G एक नया मोड़ ला रहा है। यह मल्टीप्लेयर मोड़ है, जिसका नाम टीम डेथ मैच है। FAU-G गेम के इस नए फीचर की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए दी। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने दोस्तों को खोजें और स्क्वाड बनाएं। अपनी फ्रीडम के लिए फाइट करें। FAU-G मल्टीप्लेयर टीम डेथ मैच जल्द ही आने वाला है। पहले इस गेम में सिंगल प्लेयर मोड़ ही था, जिसकी वजह से यह गेम प्लेयर्स को पसंद नहीं आ रहा था। अब इसमें यह नया मोड़ आने से गेमर्स को इसमें नया अनुभव मिलेगा। PUBG Mobile जैसा बता दें कि टीम डेथ मैच इस तरह के अन्य मल्टीप्लेयर गेम्स में दिया जाता है। यह एक पॉपुलर मोड़ है। बता दें कि PUBG Mobile में भी यह मोड़ दिया गया था और यह PUBG Mobile का सबसे पॉपुलर मोड़ था। अब गेमर्स के लिए FAU-G में भी इस मोड़ को लाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले FAU-G गेम को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से इसकी रेटिंग भी नीचे आ गई थी। इस वजह से कम हुई रेटिंग बता दें कि FAU-G गेम को PUBG के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रचारित किया गया था। ऐसे में लोगों को इस गेम स...

YouTube ला रहा नया फीचर, पेरेंट्स के हाथ में होगा कंटेंट का कंट्रोल, नहीं चलेगी बच्चों की मनमर्जी

Image
वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube दुनियाभर में पॉपुलर है। बच्चे भी YouTube का एक्सेस करते हैं। लॉकडाउन के दौरान तो बच्चों ने YouTube का जमकर एक्सेस किया। बता दें कि YouTube पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। ऐसे में बच्चे उस पर कुछ भी देख सकते हैं। अब YouTube एक खास फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर पेरेंट्स के बहुत काम का है। इस फीचर के जरिए पेरेंट्स यह तय कर पाएंगे कि उनका बच्चा YouTube पर कौन सा कंटेंट देखे और कौन सा नहीं। इस फीचर की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को ऐज रिस्ट्रिक्शन वाले वीडियो कंटेंट देखने से रोक सकते हैं। जानते हैं YouTube के इस फीचर के बारे में। सिर्फ YouTube ऐप पर उपलब्ध होगा यह फीचर YouTube का यह नया फीचर सिर्फ YouTube ऐप पर ही उपलब्ध होगा। यह फीचर YouTube Kids ऐप पर उपलब्ध नहीं होगा। बताया जा रहा है कि शुरूआत में इस फीचर बीटा टेस्टर के लिए जारी किया जाएगा। टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। जारी करेगा तीन सेटिंग्स बताया जा रहा है कि यूट्यूब के इस नए फीचर में तीन अलग-अलग सेटिंग्स होंगी। इनमें एक्सप्लोर, एक्सप्लोर मोर, और मोस्ट ऑफ यूट्यूब शामिल हैं। ...

तो क्या नई गाइडलाइन के बाद भारत में बैन हो जाएगा WhatsApp? जानिए Facebook का जवाब

Image
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइन जारी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने इस नई गाइडलाइन के कई प्वाइंट गिनाए। इनमें से एक प्वाइंट यह भी है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर खुराफात कर रहा है तो कंपनी उनका ऑरिजिन पता लगाए। हालांकि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ऐसा करने में सक्षम नहीं है। WhatsApp ने पहले भी इस बारे में कहा था कि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह से कंपनी यह पता नहीं लगा सकती कि मैसेज किसने और कहां से किया है। अब ऐसे में सवाल यह उठाता है कि अगर WhatsApp भारत सरकार की इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता तो क्या इसे बैन कर दिया जाएगा? Facebook ने गाइडलाइन पर दिया स्टेटमेंट WhatsApp की पेरेंट कंपनी Facebook ने सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जो भी नए नियम बनाए गए हैं उनको ध्यान से स्टडी किया जाएगा। साथ ही फेसबुक ने कहा है कि वह भारत के साथ है और यूजर सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध है। फेसबुक का कहना है कि भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वह का...

नए रूप में हुई PUBG की वापसी, करा सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल

Image
PUBG गेम लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि PUBG की नए रूप में वापसी हुई है। दरअसल, PUBG: New State की घोषणा हो गई है और यह Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह App Store पर भी आ जाएगा। इतना ही नहीं PUBG: New State का एक आधिकारिक ट्रेलर भी साझा किया है और एक वेबसाइट भी बनाई है। PUBG के इस नए गेम में यूजर्स को नए हथियार, अत्याधुनिक गाड़ियां आदि मिलेंगे। कई नए कंटेंट PUBG: New State में गेमर्स को नए ग्राफिक्स, नए मैकेनिक्स के साथ आधुनिक हथियारों और गाड़ियों का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि PUBG: New State गेम साल 2051 पर आधारित है। इसमें आधुनिक गाड़ियों, हथियारों, नए मैप और नया कंटेंट मिलेगा। इस गेम को Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा। यह गेम प्री—रिजिस्ट्रेशन के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि भारतीय प्लेस्टोर पर फिलहाल यह गेम उपलब्ध नहीं है। गाड़ी के लिए मिलेगी एक स्पेशल स्किन बताया जा रहा है कि जल्द ही यह गेम Apple App Store पर भी लाइव होगा और आईओएस यूजर्स भी प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं वेबसाइट पर उपलब्ध जान...

TikTok कर रहा था यूजर्स का डेटा ट्रैक, अब निपटारे के देने होंगे 9.2 करोड़ डॉलर, जानिए पूरा मामला

Image
चीनी शार्ट-वीडियो मेकिंग ऐप TikTok ने अमरीका में निजता के उल्लंघन पर दायर एक मुकदमे का निपटारा करने के लिए 9.2 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में इस बात का दावा किया गया है कि टिकटॉक द्वारा यूजर्स को ट्रैक करने के लिए बेहद संवेदनशील व्यक्तिगत डेटाओं का संग्रह किया जाता है और इनका उपयोग उनके काम में आने वाले या उपयोगी विज्ञापनों के प्रसारण पर किया जाता है। आरोपों से सहमत नहीं टिकटॉक के एक प्रवक्ता के हवाले से गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि हमारे ऊपर जिस तरह के आरोप लगे हैं, उनसे हम सहमत तो नहीं हैं, लेकिन हम एक लंबी कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेने के बजाय टिकटॉक कम्युनिटी को एक सुरक्षित और खुशनुमा अनुभव दिलाने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इससे पहले साल 2019 में टिकटॉक ने कथित बच्चों की गोपनीयता का उल्लंघन के एक मामले का 11 लाख डॉलर का भुगतान कर निपटारा किया था। भारत से कारोबार समेटने की घोषणा पिछले माह टिकटॉक ने भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की। बता दें भारत सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा ...

WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram ने जारी किए कई कमाल के नए फीचर्स, जानिए डिटेल

Image
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के बीच मैसेजिंग ऐप Telegram की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। इसके यूजर्स बेस में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में अब Telegram भी यूजर्स को लुभाने के लिए अब नए—नए फीचर्स रोलआउट कर रहा है। Telegram ने कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन नए फीचर्स में ऑटो डिलीट, होम विजेट्स और ग्रुप में अनलिमिटेड मेंबर्स ऐड करने जैसे फीचर्स शामिल हैं। बता दें कि WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर हो रहे विवाद का सबसे बड़ा फायदा Telegram को पहुंचा है। जानते हैं Telegram में जोड़े गए नए फीचर्स के बारे में। ये हैं टेलीग्राम के नए फीचर्स... ऑटो-डिलीट मैसेज Telegram में ऑटो-डिलीट मैसेज फीचर जोड़ा गया है। टेलीग्राम का यह नया फीचर WhatsApp के disappearing मैसेज जैसा ही है। जिस तरह से व्हाट्सएप में यूजर्स disappearing मैसेज का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं। इसमें कुछ समय बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाते हैं। इसी तरह से टेलीग्राम का ऑटो डिलीट मैसेज फीचर काम करता है। इसमें यूजर्स को टेलीग्राम चैट में एक ऑटो-डिलीट टाइमर को सेट करना होता है। इसमें मैसेज सेंड होने के 24 घंटे या 7 दिन बाद अपने आप रिसीवर...

इस वजह से स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Sharechat को खरीदना चाहता है Twitter

Image
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। अमरीकी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Sharechat खरीदने पर विचार कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरचैट (Sharechat ) खरीदने को लेकर ट्विटर की दिलचस्पी इसलिए है, क्योंकि ट्विटर (Twitter) की मोज (MOJ) शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से TikTok के लिए एक वैश्विक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरने की महत्वाकांक्षा है। 1.1 अरब डॉलर की पेशकश रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर ने अधिग्रहण के लिए 90 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता के अलावा 1.1 अरब डॉलर की पेशकश की है। रिपोर्ट में अभी इस अधिग्रहण को लेकर संभावना ही जताई गई है, क्योंकि अभी तक सौदे के लिए हुई बातचीत को लेकर ट्विटर या शेयरचैट की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मोज के 8 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स शेयरचैट के स्वामित्व वाले मोज के पास पहले से ही आठ करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता होने का दावा है। भारत में जून 2020 में सुरक्षा की दृष्ट...

ये हैं देसी मैसेजिंग ऐप Sandes के टॉप 5 फीचर्स जो WhatsApp में भी नहीं

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी पर अडिग है। ऐसे में भारत सरकार ने एक मैसेजिंग ऐप डेवलेप किया है, जिसका नाम Sandes है। Sandes ऐप पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इसे व्हाट्सएप का विकल्प माना जा रहा है। फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इसे एंड्रॉयड डिवाइस पर APK लिंक के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं Apple App Store पर यह ऐप उपलब्ध है। लेकिन क्या आप इस Sandes ऐप के फीचर्स के बारे में जानते हैं। मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स फीचर्स के मामले में Sandes ऐप व्हाट्सएप से बेहतर बताया जा रहा है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो व्हाट्सएप में भी नहीं हैं। हालांकि कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो Sandes और WhatsApp में एक जैसे हैं। WhatsApp की तरह Sandes ऐप में भी यूजर्स वीडियो कॉल और वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा Sandes ऐप में भी यूजर्स ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं और व्हाट्सएप की तरह ही मैसेज भेज सकते हैं। अब जानते हैं Sandes के ऐसे 5 टॉप फीचर्स के बारे में जो आपको WhatsApp में भी नहीं मिलेंगे।...

Privacy Policy: शर्तें नहीं मानने पर तुरंत डिलीट नहीं होगा आपका WhatsApp अकाउंट, बंद हो जाएंगे ये फीचर्स

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से इसे दुनियाभर के यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी से पीछे नहीं हट रहा है। हालांकि उसने विरोध के बीच अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की डेट आगे बढ़ाते हुए 15 मई कर दी थी। ऐसे में नाराज यूजर्स अब WhatsApp छोड़कर दूसरी मैसेजिंग ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसके बावजूद व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी पर अड़ा हुआ है। अब WhatsApp ने साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो जाएगी। यूजर्स को तय तारीख से पहले नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा नहीं तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नहीं भेज पाएंगे मैसेज WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपने FAQ पेज में स्पष्ट कहा है कि जो यूजर्स 15 तक नई शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे तो उनके WhatsApp अकाउंट की फंक्शनैलिटी कम कर दी जाएगी। WhatsApp FAQ पेज में कहा गया है कि पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर यूजर्स कॉल रिसीव कर पाएंगे और नोटिफिकेशन भी देख पाएंगे, ...

Netflix में जुड़ा नया फीचर, अब खुद डाउनलोड हो जाएंगी फिल्में और टीवी सीरीज

Image
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का एक बडा साधन बन गए हैं। ऐसे में Netflix ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर में कंटेंट ऑटो डाउनलोड होंगे। Netflix ने इस फीचर को Downloads for You नाम दिया है। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर यूजर्स की पंसद के हिसाब से काम करेगा। फिलहाल इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल पर पसंदीदा कंटेंट को डाउनलोड करने के बाद इसे टीवी पर भी देख पाएंगे। iOS डिवाइस पर टेस्टिंग जल्द फिलहाल यह Downloads for You फीचर सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। वहीं कंपनी का कहना है कि जल्द ही इस फीचर की टेस्टिंग iOS डिवाइस पर शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसे iOS डिवाइस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। एंडॉयड यूजर्स को इस फीचर को यूज करने के लिए एक बार डाउनलोड टॉगल ऑन करना पड़ेगा। स्टोरेज खुद कर सकते हैं सलेक्ट नेटफ्लिक्स के Downloads for You फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले डाउनलोड टैब में जाएं। वहां डाउनलोड फॉर यू टॉगल ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार स्टोरेज च...

जानिए कितना सुरक्षित है Sandes ऐप में यूजर्स का डेटा, ये जानकारियां करता है कलेक्ट

Image
इन दिनों स्वदेशी ऐप्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। पहले Twitter का भारतीय विकल्प Koo App आया और अब केन्द्र सरकार का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sandes इन दिनों सुर्खियों में है। बता दें कि फिलहाल इस सरकारी मैसेजिंग ऐप की टेस्टिंग चल रही है। Sandes app को WhatsApp का विकल्प बताया जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार इस ऐप को कब लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह ऐप लाइव हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। कई फीचर्स WhatsApp जैसे बता दें कि Sandes app के कई फीचर्स पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp जैसे ही हैं। Sandes ऐप के जरिए यूजर्स टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप की तरह इस ऐप के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं। Sandes के ये फीचर्स WhatsApp की तरह ही हैं। हालांकि इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो व्हाट्सएप में भी नहीं हैं। Android यूजर्स Sandes ऐप को APK Link के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं iOS या आईफोन यूजर्स सीधे App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। कितना ...

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन तेज, Facebook ने भी उठाया सेना के खिलाफ बड़ा कदम

Image
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है। सेना प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर रही है। इसके बावजूद प्रदर्शन थम नहीं रहे। एक प्रसिद्ध अभिनेता ने भी तख्तापलट के विरोध का समर्थन किया, इसलिए सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वहीं फेसबुक ने रविवार को सेना का मुख्य पेज डिलिट कर दिया। कंपनी ने यह कार्रवाई हिंसा भड़काने पर रोक लागने को लेकर मानक तहत की है। यूनाइटेड नेशंस ने भी म्यांमार के सैन्य शासकों को प्रदर्शनकारियों पर खतरनाक हथियार का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायद दी है। फेसबुक ने डिलीट किया पेज फेसबुक ने म्यांमार की सेना द्वारा चलाए जा रहे मुख्य समाचार पृष्ठ को हटा दिया, जिसमें हिंसा को भड़काने पर रोक लगाने के नियमों का उल्लंघन किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, तख्तापलट के विरोध में दो लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद फेसबुक ने यह कदम उठाया है। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि हमारी वैश्विक नीतियों के अनुरूप, हमने अपने सामुदायिक मानकों के बार-बार उल्लंघन के लिए फेसबुक स...

बिना इंटरनेट के टीवी पर देख सकेंगे YouTube के वीडियो, जल्द आने वाला है नया फीचर

Image
वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए YouTube एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। YouTube ऐप मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी के लिए भी उपलब्ध है। YouTube के मोबाइल ऐप में यूजर्स अपने मनपंसद वीडियो को ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती। अब ऐसा ही फीचर यूट्यूब के टीवी ऐप में भी आने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑफलाइन मोड वाला फीचर जल्द ही YouTube के टीवी ऐप के लिए रोलआउट किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स अब अपने स्मार्ट टीवी में बिना इंटरनेट के यूट्यूब के वीडियो देख पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को YouTube या Google अकाउंट से लिंक वीडियो को डाउनलोड करना होगा। ऐसे देख सकते हैं ऑफलाइन वीडियो बता दें कि स्मार्टफोन के YouTube ऐप में वीडियो देखते समय नीचे दिए गए download बटन पर टैप करके उसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं डेस्कटॉप यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप या वीडियो डाउनलोडर के जरिए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में उसे देख सकते हैं। अब YouTube TV ऐप के लिए भी इस फीचर की डिमांड की जा रही थी। अब यह फीचर YouTube TV ऐप के लिए भी जल्द जारी हो सकता है। स्पॉट किया गय...

Alert! तुरंत कीजिए अपने WhatsApp अकाउंट की सेटिंग्स में ये बदलाव, हैकर्स कर सकते हैं हैक!

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। हालांकि प्राइवेसी पॉलिसी के अलावा WhatsApp की गोपनियता पर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। कई बार यूजर्स का WhatsApp डेटा लीक हुआ है। अब हैकर्स ने व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस पाने का नया तरीका खोज लिया है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Zak Doffman के अनुसार, हैकर्स अपने डिवाइस में यूजर्स का व्हाट्सएप लॉगिन कर सकते हैं। इस बारे में साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि किस तरीके से हैकर्स किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट अपने डिवाइस में लॉगइन कर सकते हैं। यह है हैकर्स का नया तरीका साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार, जब कोई यूजर किसी नए डिवाइस में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगइन करते हैं तो ऐप उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन एसएमएस भेजता है। अगर यह वेरिफिकेशन एसएमएस किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है। इसके अलावा अगर यूजर ने एसएमएस का प्रीव्यू लॉक स्क्रीन पर भी दिखाने की सेटिंग रखी हुई है तो भी बड़े खतरे में पड़ सकते हैं। हैकर्स ऐसे हासिल कर लेते हैं 6 डिजिट का कोड इन दिनों कई ऐसे मैलनवेयर आ गए हैं,...

24 फरवरी को बंद हो जाएगी Google की यह खास सर्विस, तुरंत ले लिजिए बैकअप, नहीं तो उड़ जाएगा सारा डेटा

Image
टेक जाएंट Google अपनी एक खास सर्विका को बंद करने जा रहा है। सर्विस बंद होने के साथ ही Google इस सर्विस का पूरा डेटा डिलीट कर देगा। बता दें कि गूगल पिछले 8 साल से चल रही Google Play Music ऐप को 24 फरवरी को बंद करने जा रहा है। 24 फरवरी के बाद ऐप को किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं देगा। ऐसे में अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बैकअप ले लिजिए नहीं तो आपका पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने Play Music ऐप को यूट्यूब म्यूजिक ऐप से रिप्लेस करने जा रहा है। गूगल ने ईमेल के जरिए दी जानकारी Google ने अपने यूजर्स को ईमेल के जरिए इस ऐप को बंद करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उसने यूजर्स को इस ऐप के डेटा का बैकअप लेने के लिए भी कहा था। गूगल ने पिछले वर्ष कहा था कि Google Play Music ऐप पर अपने फेवरेट गाने सेव कर रखें हैं तो अपने डेटा को YouTube Music ऐप पर ट्रांसफर कर लें। एक बार डाटा डिलीट हो जाने के बाद उसे रिकवर नहीं किया जा सकेगा। कैसे करें डेटा ट्रांसफर अगर आप भी Google Play Music ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इस ऐप के डेटा को ट्रांसफर कर लें। अपने गूगल ...

तैयार हो जाइए WhatsApp की नई अपडेटेड Privacy Policy के लिए, जल्द होगी रोलआउट

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) लेकर चर्चा में है। इस मैसेजिंग ऐप को अपनी प्राइेवेसी पॉलिसी को लेकर दुनियाभर के यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच इसकी पॉपुलैरिटी और डाउनलोडिंग में कमी देखी गई। नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज यूजर्स WhatsApp छोड़कर दूसरी मैसेजिंग ऐप्स Signal और Telegram पर शिफ्ट होने लगे थे। ऐसे में WhatsApp ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक एक्सटेंड कर दिया था। अब खबर आ रही है कि WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी दोबारा लेकर आएगा। इस प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया गया है। प्राइवेसी पॉलिसी में नए टर्म्स भी जोड़ें ताजा जानकारी के अनुसार, WhatsApp आने वाले कुछ सप्ताह में यूजर्स के लिए एक बार फिर से इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को रोल आउट करेगा। हालांकि इस बार व्हाट्सएप अपनी पॉलिसी को ज्यादा डिटेल के साथ लाएगा, जिससे कि यूजर्स में इसे लेकर कोई कंफ्यूजन न हो। WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में भी इस बात की जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी में नए टर्म्स भी जोड़ें हैं। बैनर के जरिए दी जा...

Flipkart Quiz में सिर्फ 5 सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं ढेरों इनाम

Image
ई—कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया शुरू हो गया है। ऐसे में आप भी फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) में हिस्सा ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट क्विज में यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका मिलता है। इनाम के रूप में यूजर्स को कूपन्स, प्राइज और कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस क्विज में हिस्सा लेकर फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं। यह क्विज जीतने के लिए यूजर्स को सभी सवालों के सही जवाब देने होते हैं। पूछे जाते हैं 5 सवाल बता दें कि Flipkart Quiz में यूजर्स से पांच सवाल पूछे जाते हैं। ई—कॉमर्स वेबसाइट की यह Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है। ये क्विज एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। Flipkart Quiz को यूजर्स इसके Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं। पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही मिलता है प्राइज इस क्विज में यूजर्स से 5 सवाल पूछे जाते हैं। इनाम जीतने के लिए यूजर्स को इन सभी 5 सवालों का सही जवाब देना पड़ता है। बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज जीतने का मौका मिलता है। विजेताओं को कूपन और डिस्काउंट वाउच...

ताकत दिखा कर डरा रही फेसबुक, बंद की न्यूज शेयरिंग

Image
कैनबरा. ऑस्ट्रेलियाई सरकार और फेसबुक के बीच लड़ाई चरम पर है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों के न्यूज देखने और शेयर पर पाबंदी लगा दी है। कंपनी ने इसके लिए सरकार के नए प्रस्तावित कानूनों का हवाला दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रकाशक फेसबुक में न्यूज प्रकाशित करना जारी रख सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दर्शक इन लिंक्स को न ही देख और साझा नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलियन यूजर्स राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खबरें साझा नहीं कर पाएंगे। बाहर के यूजर्स भी ऑस्ट्रेलिया की खबरें शेयर नहीं कर सकेंगे। इस लोकल बैन के चलते कई आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुईं। कोविड, जंगल की आग व तूफान की जानकारी देने वाले पेज खाली हो गए। अग्निशमन, स्वास्थ्य और मौसम विभाग को भी दिक्कत हुई। चल पड़ा डिलीट फेसबुक मूवमेंट - फेसबुक की मनमानी से अब लोग फेसबुक का बहिष्कार कर रहे हैं। 'डिलीट फेसबुक' मूवमेंट चला रहे हैं। ट्विटर पर भी फेसबुक को लेकर हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई ने फेसबुक ऐप को हटा दिया है। खुद का पेज भी किया ब्लॉक - न्यूज से संबंधित पेज ब्लॉक करने के दौरान फेसबुक ने गलती से अपना ही फेसबुक पेज ब्लॉक कर डाला। फेसब...

ट्विटर के बाद अब आया TikTok का भारतीय विकल्प DhakDhak, जानिए क्या है इसमें खास

Image
भारत में चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद स्वदेशी ऐप्स पॉपुलर हो रहे हैं। इन दिनों ट्विटर (Twitter) का भारतीय विकल्प कू ऐप (Koo App) काफी पॉपुलर हो रहा है। अब शॉर्ट वीडियो चाइनीज ऐप टिकटॉक (TikTok) का भारतीय विकल्प भी आ गया है। दरअसल, पुणे स्थित टेक स्टार्ट-अप धकधक प्राइवेट लिमिटेड ने शॉर्ट वीडियो ऐप 'धकधक- इंडिया के दिल की धड़कन' (DhakDhakApp) लॉन्च किया है। यह ऐप उन भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक राहत लेकर आया है, जो चीनी ऐप टिकटॉक के भारत में प्रतिबंधित होने के कारण परेशान हैं। टिकटॉक का विकल्प 'धकधक' ऐप टिक-टॉक का एक बेहतरीन क्वालिटी वाला विकल्प है और देश में अब तक इसको 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं 20 हजार से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स इसमें आकर्षक और मनोरंजक शॉर्ट वीडियो बना चुके हैं। 'धकधक' के बारे में एक खास बात यह है कि यह मनोरंजन से आगे जाकर कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म देता है। ग्रोथ करने और रेवेन्यू पाने का मौका धकधक के को-फाउंडर अनिरुद्ध कोटगीर का कहना है कि कंटेंट क्...

WhatsApp में आया कमाल का नया फीचर, काफी समय से हो रही थी डिमांड, यहां जानिए डिटेल

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। यूजर्स अब इस ऐप से दूरी बना रहे हैं। दरअसल, यूजर्स इस ऐप पर अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं। हालांकि इस बीच यह मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए नए—नए फीचर्स पर भी काम कर रही है। अब व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आया है, जिसकी डिमांड काफी समय से हो रही थी। इस फीचर की मदद से आप इस मैसेजिंग ऐप से कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं। तो जानते हैं व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में। फेसबुक की तरह कर सकेंगे Log Out व्हाट्सएप के अपडेट और फीचर्स पर नजर रखने वाली टेक साइट WaBetaInfo की नई रिपोर्ट के अनुसार, अब यूजर्स को WhatsApp में Log Out का फीचर मिलने वाला है। इस नए फीचर के लिए पिछले कई समय से मांग हो रही थी। बता दें कि इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब व्हाट्सएप को भी फेसबुक की तरह लॉग आउट कर सकेंगे। अब तक सिर्फ Delete Account का ऑप्शन बता दें कि WhatsApp में अभी तक लॉग आउट का ऑप्शन नहीं है। ऐसे में यूजर अगर इस ऐप से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेना चाहें तो नहीं ले सकते। व्हाट्सएप अकाउंट चौबीस घंटे एक्टिव र...

डेटा लीक और चीनी निवेश विवाद के बीच Google Play Store पर टॉप फ्री ऐप बना Koo, यहां जानिए डिटेल

Image
देसी ट्विटर कहा जा रहा मेड इन इंडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसे ट्विटर के भारतीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री ऐप बन गई है। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2020 में यह ऐप केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज को भी जीत चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार के कई बड़े मंत्रियों सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी Koo पर अपना अकाउंट बनाया है। बना टॉप फ्री ऐप Koo की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि है Google Play Store पर कुछ ही दिनों में Koo App को 1,000,000 से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में टॉप फ्री ऐप्स में शामिल हो गई है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के साथ iOS यूजर्स भी Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। रोजाना एक लाख से अधिक डाउनलोड एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब से भारत सरकार और ट्विटर के बीच का विवाद सार्वजनिक हुआ है तब से Koo ऐप पर लोगों का आना तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि हर रोज एक लाख से अधिक नए लोग Koo ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, जबकि कुल डाउनलोड की संख्या तीस लाख...

Whatsapp यूजर्स के लिए जल्द आ सकते हैं ये कमाल के 6 फीचर्स, जानिए इनसे आपको क्या फायदा होगा

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पिछले कुछ दिनों से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। इसकी डाउनलोडिंग में भी कमी आ रही है। हालांकि Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए—नए फीचर्स पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स जुड़ सकते हैं। इन नए फीचर्स में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) से लेकर रीड लेटर (Read Later Feature) तक जैसे 6 फीचर्स शामिल हैं। हम आपको व्हाट्सएप के इन आगामी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फीचर्स से आपको क्या लाभ होगा यह भी बता रहे हैं। मल्टी डिवाइस सपोर्ट व्हाट्सएप के मल्टी डिवाइसव सपोर्ट फीचर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही व्हाट्सएप इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन में की जा रही है और यह जल्द ही जारी किया जा सकता है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर में यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइसेज में चला पाएंगे। बता दें कि फिलहाल एक समय में एक अकाउंट सिर्फ एक ही मोबाइल में चल पाता है। लॉगआउट फीचर व्हाट...