Posts

Showing posts from December, 2020

Instagram ने जारी किए नए फिल्टर और लेंस, ऐसे करें डाउनलोड, और मजेदार हो जाएंगी आपकी इंस्टाग्राम स्टोरीज

Image
नए साल का जश्न शुरु हो गया है। ऐसे में कई एप्स अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी कर रही हैं। व्हाट्सएप सहित कई एप्स ने नए फीचर जारी किए हैं और नए साल में और भी कई नए फीचर्स आने वाले हैं। फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम भी काफी पॉपुलर एप है। लोग अपनी तस्वीरें इस पर पोस्ट करते हैं। यूजर्स अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हैं। नए साल के जश्न के उत्साह को दोगुना करने के लिए इंस्टाग्राम ने भी कुछ फिल्टर और लेंस यूजर्स के लिए जारी किए हैं। अब सीधे इंस्टाग्राम पर एडिट करें तस्वीरें बता दें कि अभी तक यूजर्स मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को मोबाइल पर ही एडिट करके इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते थे। अब नए फीचर के जरिए यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम का उपयोग करते हुए तस्वीर को एडिट कर उसे पोस्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम द्वारा जारी किए गए नए फिल्टर और लेंस को यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे वे अपनी तस्वीर को नए इफेक्ट के साथ पोस्ट कर सकते है। यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से इन iphone और Android फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें लिस्ट ऐसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम के नए फीचर्स ...

Google ने अनोखे अंदाज में किया 2020 को अलविदा, बनाया ऐसा Doodle, क्लिक करते ही...

Image
कल से नया साल चालू होने वाला है। ऐसे में नए साल का सेलिब्रेशन (New Year Celebration) भी शुरू हो गया है। आज साल 2020 का अंतिम दिन है। ऐसे में गूगल (Google) ने साल के आखिरी दिन New Year Eve 2020 का डूडल (Doodle) बनाया है। बता दें कि गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करता है। अब गूगल ने न्यू ईयर ईव 2020 का जो डूडल (New Year Eve 2020 Doodle) बनाया है, उसे पटाखे और बल्ब वाली लड़ी से सजाया है। इसके साथ ही डूडल के ठीक बीच में एक घर का डिजाइन बना है, जिसमें घडी लगी हुई है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गूगल ने किसी खास मौके को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया है। गूगल अपने डूडल के जरिए हर खास मौके को सेलिब्रेट करता है। क्लिक करते ही मिलेगी ये जानकारियां गूगल ने न्यू ईवर ईव 2020 के लिए जो डूडल बनाया है, उसके बीच में घर की डिजाइन में एक घडी लगी है। स घड़ी के नीचे 2020 लिखा है। आप जैसे ही गूगल के इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो यह आपको नए पेज पर ले जाएगा। इस नए पेज पर सेलिब्रेषन का एनिमेषन दिया गया है। साथ ही इस पेज पर न्यू ईयर ईव से जुड़े फैक्ट्स, आर्टिकल्स और अन्य जानकारियां दी गई हैं। यह भी पढ़े...

न्यू ईयर से ठीक पहले Apple ने ऐप स्टोर से हटाया प्राइवेट पार्टियों वाले इस एप को, जानिए क्यों किया ऐसा

Image
न्यू ईयर पर हर बार पूरे विश्व में पार्टियों (New Year Parties) का आयोजन होता है। हालांकि इस बार कोरोना की वजह से हालात सही नहीं है। ऐसे में सभी लोगों को घर में रहकर ही न्यू ईयर सेलिब्रेेट करने की सलाह दी गई है। भारत में तो कई जगहों पर नए साल की पार्टियों के आयोजन पर इस बार प्रतिबंध ही लगा दिया है। इसी बीच आईफोन (iphone) निर्माता कंपनी एप्पल (Apple)ने अपने ऐप स्टोर (App Store) से उस ऐप को ही हटा दिया है, जो प्राइवेट पार्टियों को बढ़ावा देती है। एप्पल ने एक आईफोन ऐप ’वाइब टुगेदर’ (Vibe Together) को हटा लिया है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान निजी पार्टियों को बढ़ावा देता था। टिकटॉक पर भी किया प्रतिबंधित हालांकि, अब डिलीट हो चुके ’वाइब टुगेदर’ के एफएक्यू पेज ने कहा था कि इसे बड़ी पार्टियों के बजाय छोटी पार्टियों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया था। एप्पल के ऐप स्टोर के अलावा इस ऐप को टिकटॉक (TikTok) पर भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐप के निर्माताओं ने मीडिया बताया कि वह एप्पल ही था जिसने इसे ऐप स्टोर से हटाया। यह भी पढ़ें- बड़े काम की हैं ये 5 एप्स, आपकी डेली लाइफ को बना देंगी आसान, आपक...

अब Facebook पर आपका डाटा रहेगा सुरक्षित, हर किसी को मिलेगी हाई प्रोफाइल अकाउंट्स वाली सुविधाएं

Image
डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखते हुए फेसबुक (Facebook) की तरफ से अगले साल यूजर्स उपयोगकर्ताओं को नए विकल्प दिए जाएंगे ताकि उनके अकांउट की सुरक्षा और अधिक बेहतर ढंग से हो सके। कंपनी के सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीइकर ने एक बयान में कहा कि नए साल के लिए सोशल मीडिया की योजना यही है कि यूजर्स के लिए हार्डवेयर सुरक्षा कुंजी के विकल्प की शुरूआत की जाए। आमतौर पर हाई-प्रोफाइल अकांउट्स के लिए सुरक्षा कुंजी के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, लेकिन अगले साल से हर किसी अकांउट के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। खरीद सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स विभिन्न रिटेलर्स से व्यक्तिगत तौर पर इन टोकन्स या कुंजियों को खरीद पाने में सक्षम रहेंगे और इसी के साथ इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। इसके बाद फेसबुक के साथ इसे रजिस्टर या पंजीकृत किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें - जानिए facebook पर किस तरह के कंटेंट में है यूजर्स की ज्यादा दिलचस्पी इन यूजर्स को मिलेगा फेसबुक प्रोटेक्ट कंपनी के द्वारा अगले साल से अपने फेसबुक प्रोटेक्ट सिक्योरिटी प्रोग्राम का विस्तार कई अलग-अलग तरह के अकाउंट्स तक क...

WhatsApp में जुड़ेगा कमाल का नया फीचर, कई डिवाइसेज पर चला सकेंगे एक ही अकाउंट, जानें डिटेल

Image
इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है। व्हाट्सएप समय—समय पर अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है। इस साल भी व्हाट्सएप ने कई नए और बेहतरीन फीचर्स जारी किए। बता दें कि हाल ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्हाट्सएप नए साल यानि 2021 में भी कुछ नए फीचर्स लाने की योजना बना रहा है। अब एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप का यह नया फीचर भी जारी हो सकता है। इसके बाद यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को कई डिवाइसेज पर चला पाएंगे। चल रही है टेस्टिंग WhatsApp के फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo की मानें तो WhatsApp फिलहाल इस मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। साथ ही इस बात का भी टेस्ट किया जा रहा है कि इस फीचर के ऑन होने पर कॉल कैसे कॉन्फिगर होने लगेगी। इसके अलावा इसकी भी टेस्टिंग चल रही है कि मल्टी डिवाइस में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट के लिए कॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा। यह भी पढ़ें - अब न्यू ईयर 2021 के लिए खुद बनाएं अपने WhatsAp...

बड़े काम की हैं ये 5 एप्स, आपकी डेली लाइफ को बना देंगी आसान, आपके मोबाइल में है क्या

Image
स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल करने के ही काम नहीं आता है। अब लोग अपना ऑफिस वर्क भी मोबाइल से कर लेते हैं। स्मार्टफोन में लोग अपने जरूरी दस्तावेज भी सुरक्षित रखते हैं। इन कामों में मदद करने के लिए स्मार्टफोन्स में बहुत सारी एप्स होती हैं। इन एप्स की मदद से आप अपनी लाइफस्टाइल को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। इन मोबाइल एप्स के जरिए कोई भी काम बेहद आसानी से किया जा सकता है। ये एप्स हमारा समय भी बचाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी डेली लाइफ में बहुत काम आती हैं। गूगल मैप्स गूगल मैप्स एक पॉपुलर एप्स में से एक है। ट्रैवलिंग के दौरान यह एप काफी काम आती है। बता दें कि गूगल मैप्स दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का ही एक हिस्सा है। गूगल मैप्स की मदद से आप बिना रास्ता भटके एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। अगर आप किसी अनजान जब जाते हैं और वहां रास्ता भटक जाते हैं तो गूगल मैप्स की सहायता से आप आसानी से रास्ता खोज सकते हैं। साथ ही इसमें आप किसी मैप का एक सेक्शन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपनी बाइक या कार में इसे जीपीएस की तरह भी यूज कर सकते है...

WHO ने लॉन्च की एप, मिलेगी कोरोना से जुड़ी हर अपडेट और फैक्ट्स, यहां जानें पूरी डिटेल

Image
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है। भारत सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए देश में आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया था। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने भी एक एप लॉन्च किया है। यह एप कोरोना से बचाव के लिए सेफ्टी एडवाइस और कोरोना से जुड़े फैक्ट्स व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। इस एप WHO COVID-19 Updates के नाम से लॉन्च किया गया है। इस एप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अप्रेल में भी लॉन्च किया था एक एप WHO ने यह एप कोरोना वायरस की अपडेट और गाइडलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लॉन्च किया है। दावा किया जा रहा है कि इस एप में यूजर्स को कोरोना से जुड़ी बिल्कुल सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यूजर्स को कोरोना से जुड़े फैक्ट्स और डाटा भी यहां पर मिलेगा। बता दें कि WHO ने इससे पहले अप्रेल माह में भी एक कोरोना से जुड़ा एक एप लॉन्च किया था। हालांकि बाद में उसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया था। यह भी पढ़ें - अनोखा मैसेजिंग एप, इसमें सेंड का बटन नहीं, टाइप करते ही मैसेज दिखने लगेगा सामने वाले को, कमाल के फीचर्स एक्सपर्ट्स से पूछ सकेंगे...

अनोखा मैसेजिंग एप, इसमें सेंड का बटन नहीं, टाइप करते ही मैसेज दिखने लगेगा सामने वाले को, कमाल के फीचर्स

Image
ऐसे तो कई इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स हैं, लेकिन इनमें व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप है। अब नए तरह का इंस्टैंट मैसेंजिंग एप आया है। इस एप का नाम Honk है। सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो कोई सेंड का बटन है और न ही इसमें चैट हिस्ट्री रहती है। इस एप में सबकुछ रियल टाइम होता है। इस एप के जरिए जब आप किसी से चैट कर रहे होंगे तो आप क्या टाइप कर रहे हैं वो दूसरी तरफ रियल टाइम दिखेगा। फिलहाल यह एप सिर्फ आईफोन यूजर्स के ही है। कोई ट्रेस नहीं कर पाएगा आमतौर पर जब हम किसी दूसरी मैसेजिंग एप में टाइप करते हैं तो सामने वाले को सिर्फ यह दिखता है कि आप टाइप कर रहे हैं, लेकिन Honk एप में आपको रियल टाइम दिखेगा कि क्या टाइप हो रहा है। साथ ही इस एप पर की गई चैटिंग को कोई ट्रेस नहीं कर पाएगा। जैसे ही आप टाइप करके खत्म करेंगे तो चैट अपने आप गायब हो जाएगी। सेंड बटन नहीं इस एप में मैसेज को सेंड करने के लिए कोई बटन नहीं हैं इसमें रिफ्रेश का बटन है। जब आपको दूसरा मैसेज टाइप करना हो तो रिफ्रेश के बटन पर क्लिक करें। इससे पहले वाला मैसेज गायब हो जाएगा और आप दूसरा मैसेज टाइप कर सकेंगे। अगर चैटिंग के बीच ...

Google के स्टेडिया प्रो में शामिल होने जा रहे 4 नए गेम्स, जानिए इनकी कीमत के बारे में

Image
सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी गूगल इन दिनों अपनी सर्विसेज अपग्रेड करने में जुटी है। इसके लिए गूगल नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। अब गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में अगले साल जनवरी में स्टेडिया प्रो के एक हिस्से के तौर पर इसके कलेक्शन में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे। 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल होंगे। कीमत वहीं कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिसकांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है। इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है। हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें - हुआ खुलासा, ऐसा होगा सैमसंग का ट्रैकिंग डिवाइस Galaxy Smart tag, रखेगा आपके डिवाइसेज पर नजर 30 से अधिक गेम्स इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमशरू 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर ...

अब न्यू ईयर 2021 के लिए खुद बनाएं अपने WhatsApp Sticker, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Image
जल्द ही नया साल (New Year) आने वाला है। इस बार न्यू ईयर पार्टीज नहीं होंगी। कोरोना की वजह से लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा। हालांकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप्स के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए लोग अपने करीबियों और मित्रों को नए साल की बधााई देते हैं। साथ ही न्यू ईयर के स्टीकर भी भेजते हैं। व्हाट्सएप पर बहुत सारे स्टीकर एप्स मौजूद हैं, इनके जरिए आप बधाई संदेश दे सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद भी व्हाट्सएप स्टीकर (WhatsApp Sticker ) क्रिएट कर सकते हैं। खुद बना सकतें हैं स्टीकर अपने परीचितों और करीबियों को नए साल की बधाई क्रिएटिव तरीके से देने के लिए आप खुद भी न्यू ईयर के स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप खुद न्यू ईयर के क्रिएटिव स्टीकर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी। आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ’स्टीकर मेकर’ एप डाउनलोड करें। इस एप की मदद से आप दो मिनट में स्टीकर बना सकते हैं। इसके अलावा एक और एप है, जिसका नाम स्टीकर स्टूडियो’ है। स्टीकर बन...

WhatsApp ने यूजर्स को दिया क्रिसमस गिफ्ट, जारी किए स्पेशल स्टिकर्स, ऐसे करें डाउनलोड

Image
कोरोना महामारी की वजह से इस साल सभी त्योहार फीके लग रहे हैं। लोगों में त्योहारों को लेकर उत्साह तो है लेकिन वे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर इन्हें सेलिब्रेट नहीं कर सकते। इस बार सभी त्योहार लोगों ने घर पर रहकर ही मनाए। आज पूरे विश्व में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना की वजह से लोगों को घर में रहकर ही इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की सलाह दी गई है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य मैसेजिंग एप्स के जरिए अपने परिचितों और दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में इस क्रिसमस को थोड़ा और खास बनाने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए क्रिसमस स्टिकर लॉन्च किए हैं। स्टिकर पैक किए लॉन्च व्हाट्सएप ने हाल ही कुछ एनिमेटेड स्टिकर जारी किए थे। इन एनिमेटेड स्टिकर्स का उपयोग दोस्तों और परिचितों को बधाई देने के लिए किया जा सकता है। अब क्रिसमस पर व्हाट्सएप ने कुछ और स्टिकर्स पेश किए हैं। क्रिसमस के मौके पर सामने आए स्टिकर के साथ यूजर्स अपनी इच्छाओं और शुभकामनाओं को क्रिएटिव तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर इन क्रिसमस...

नए साल में WhatsApp में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, जानिए क्या बदल जाएगा इसमें

Image
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp )के जरिए लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। इस एप के जरिए वे न सिर्फ अपने करीबियों और मित्रों को मैसेज करते हैं, बल्कि इससे वे वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। बता दें कि यूजर्स की सुविधाओं के लिए WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स जारी करता रहता है। इस साल भी व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए और उपयोगी फीचर्स रोल आउट किए। रिपोर्ट के अनुसार, नए साल यानि 2021 में भी व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। व्हाट्सएप नए साल की शुरुआत में तीन नए फीचर्स लाने की योजना बना रहा है। मल्टीपल पेस्ट रिपोर्ट के अनुसार नए साल में व्हाट्सएप जो तीन नए फीचर्स लाने की योजना बना रहा है, उनमें से एक सबसे खास फीचर आने वाला है। इस फीचर को मल्टीपल पेस्ट नाम दिया जा सकता है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई फोटो-वीडियो और कॉपी करके दूसरे चैट में पेस्ट कर पाएंगे। बता दें कि फिलहाल फोटा और वीडियोज को कॉपी करने का ऑप्षन व्हाट्सएप् में नहीं है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। यह भी पढ़ें - हैकर्स भी लीक नही...

इन Mobile Apps से रहें दूर, नहीं तो पड़ सकता है पछताना, पढ़ लें RBI की यह चेतावनी

Image
आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जो लोगों को इंस्टेंट लोन (Instant Loan) देते हैं। वैसे भी अब ज्यादातर लोग मोबाइल बैकिंग (Mobile Banking) का इस्तेमाल करते हैं। कोरोना काल में डिजिटल पेमेंट का भी चलन बढ़ गया है। इसी के साथ साइबर क्राइम में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में फर्जीवाडे की आंषका ज्यादा रहती है। हाल ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इंटरनेट पर मौजूद लोन एप्स (Loan Apps) में से बहुत सारी एप्स ऐसी हैं, जो भारतीय रिजर्व बैंक में रजिस्टर्ड नहीं हैं। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को अनाधिकृत तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप के जरिए लोन देने वालों को लेकर सतर्क रहने को कहा है। जारी किया अलर्ट आरबीआई ने एक विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति में आरबीआई ने लोगों को चेतावनी जारी की है कि इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनियों की भ्रामक गतिविधियों से सतर्क रहें और ऐसी कंपनियों की अच्छी तरह से जांच कर लें। आरबीआई का कहना है कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग फटाफट लोन पाने के चक्कर में डिजिटल फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं। आरबीआई का कहना है कि अनऑथराइज्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म या मोबाइल ...

तो क्या अब Telegram एप को यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? , यहां जानें सच्चाई

Image
WhatsApp के बाद देष में इंस्टेंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) काफी पॉपुलर है। यह एप पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुई है। इसमें प्राइवेसी को लेकर कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो यूूजर्स को व्हाट्सएप में नहीं मिलते। हालांकि इस Telegram एप पर सवाल भी उठ चुके हैं। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में बताया गया था कि टेलीग्राम में एक टूल की मदद से लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई। इस टूल की मदद से बनाई गई हजारों तस्वीरें वायरल भी हो गई थीं। बता दें कि अभी तक यह एप बिल्कुल फ्री है। इसे यूज करने का कोई चाज नहीं देना पड़ता। लेकिन अब आने वाले समय में इस टेलीग्राम एप को यूज करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। रेवेन्यू जेनरेट करने की प्लानिंग टेलीग्राम एप के फाउंडर और सीईओ परेल डुआरोव ने एक बयान में कहा कि बिजनेस को चलाते रहने के लिए साल 2021 में रेवेन्यू जेनेरेट करने की जरूरत होगी। परेल का कहना है कि उन्होंने कंपनी को चलाने के लिए अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसा खर्च किया हैै। अब टेलीग्राम का यूजर बेस बढ़ रहा है। ऐसे में इसे आगे चलाने के लिए कंपनी को और भी फंडिंग की जरूरत होगी। टेलीग्...

अगर Whatsapp पर आए ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान!, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Image
Whatsapp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेेजिंग एप है। इस एप के माध्यम से लोग अपने करीबियों से जुड़े रहते हैं। एक दूसरे को मैसेज भेजते है, वीडियो कॉल करते हैं। हालांकि कइ बार व्हाट्सएप पर भ्रामक मैसेज भी आते हैं। वहीं इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स Whatsapp के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कोरोना की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को व्हाट्सएप पर लोगों को जॉब के मैसेज भेजकर ठग रहे हैं। पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कर रहे ठगी साइबर क्रिमिनल्स व्हॉट्सएप पर लोगों को वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठग रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। लोग जॉब मिलने के झांसे में आकर उनको अपनी निजी जानकारियां दे देते है, जिसका फायदा ये साइबर अपराधि उठा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह भारत में कई यूजर्स को वर्क फ्रॉम होम या पार्ट टाइम जॉब्स के मैसेज व्हॉट्सएप पर मिले। इन मैसेज में यूजर्स को 30 मिनट काम के बदले 3,000 रुपए घर बैठे कमाने का ऑफर दिया गया। यह भी पढ़ें— Flipkart और Amazon सेल की आड़ में चीनी...

Spotify ने घटाए अपने प्रीमियम प्लान्स के दाम, अब मात्र 7 रु में पाएं सब्सक्रिप्शन

Image
आजकल लोग अपना मनपंसद का संगीत सुनने के लिए कई म्यूजिक एप्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। इसके लिए उनको पैसे भी चुकाने पड़ते हैं। पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप स्पॉटीफाई (Spotify) ने भारत में अपने दो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स को अपडेट किया है। दरअसल, Spotify ने अपने दो प्लान्स के दाम घटा दिए हैं। इनमें से एक प्लान डेली का है और दूसरा वीकली प्लान है। अब इतने हुए इन प्लान्स के दाम स्पॉटीफाई के इन प्लान्स का नाम भी बदल दिया गया है। अब इन्हें स्पॉटीफाई प्रीमियम डेली और प्रीमियम वीकली की जगह स्पॉटीफाई प्रीमियम मिनी नाम दिया गया है। इनमें से डेली प्लान की कीमत घटाकर 7 रुपए कर दी गई है। वहीं वीकली प्लान की कीमत घटाकर 25 रुपए कर दी गई है। प्रीमियम मिनी प्लान्स में यूजर्स को स्पॉटीफाई के सारे सॉन्ग्स तथा पॉडकास्ट का एड फ्री ऐक्सेस प्राप्त होगा। यह भी पढ़ें - यूरोप सहित कई देशों में एक घंटे के लिए ठप हुआ spotify, यूजर्स हुए परेशान इतने सॉन्ग कर सकते हैं डाउनलोड स्पॉटीफाई प्रीमियम मिनी प्लान में एक डिवाइस पर 30 सॉन्ग्स डाउनलोड करने की लिमिट होगी। इसके साथ ही स्पॉटीफाई प्रीमियम मिनी प्लान्स में ...

WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें अपने मैसेज, तय समय और दिन पर अपने आप हो जाएंगे सेंड

Image
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) में रोजाना करोड़ों मैसेज भेजे जाते हैं। इस एप के जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। इसके जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं और किसी खास अवसर जैसे जन्मदिन या एनिवर्सरी पर अपने प्रियजनों को बधाई मैसेज भेजते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक दिन पहले हमें याद होता है कि कल किसी व्यक्ति को मैसेज करना है, लेकिन दूसरे दिन हम भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल (Schedule Message) कर पाएं तो। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहेे हैं, जिससे आप WhatsApp पर मैसेज शेड्यूल कर पाएंगे और वह मैसेज तय समय और तारीख पर उस व्यक्ति को फॉरवर्ड हो जाएगा। Android स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रायड स्मार्टफोन्स में WhatsApp पर मैसेज शेड्यूल करने के लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी। गूगल प्ले स्टोर ऐसी बहुत सी थर्ड पार्टी एप्स मौजूद हैं। इनमें से एक एप है Skedit। इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और साइन अप करें। इसमें लॉगइन करनें के बाद जब आप इसके मैन्यू में जाएंगे तो आपको व्हाट्सएप का Option नजर आएगा, उस पर टैप करें। इसके बाद एप...

अब बिना वीडियो के भी Netflix पर पूरी करें मनपसंद वेब सिरीज

Image
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग बाजार में वास्तव में इससे दूर हटकर एक कदम आगे ले जा रहा है। कंपनी ने अब अपने मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए केवल-ऑडियो मोड जारी करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब यह है कि यूजर बिना वीडियो स्ट्रीम देखे चलते-फिरते वक्त पूरी वेब सिरीज को सुन सकता है। एंड्रॉयड पुलिस की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यह एंड्रॉयड ऐप पर सर्वर-साइड अपडेट के रूप में आ रहा है। इसका मतलब है कि आपको इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए वास्तव में कुछ भी करने या ऐप को अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, इस फीचर को किसी हैरानी के रूप में नहीं लेना चाहिए क्योंकि अक्टूबर में इसके बारे में आंशिक जानकारी एक्सडीए डेवलपर्स वेबसाइट द्वारा एपीकेटी टियरडाउन में दिखा दी गई थी। नए फीचर के साथ आपको विशेष रूप से वीडियो देखने की ज़रूरत नहीं होगी और ठीक इसके साथ ही आप मोबाइल डेटा भी बचा सकते हैं। यदि आप एंड्रॉयड पर नेटफ्लिक्स यूजर्स में से एक हैं, तो जब आप फुल-स्क्रीन वीडियो प्लेयर को चालू करते हैं, तो आप इसके टॉप पर एक नया वीडियो ऑफ़ बटन देख पाएंगे। एक बार इस बटन के इनेबल होने के बाद आप केवल प्लेबैक ...

ये हैं 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Games, PUBG ने मारी बाजी, जानिए किसने कितना कमाया

Image
गेम्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। लोग कई घंटों तक मोबाइल पर गेम्स (Mobile games) खेलते रहते हैं। इनसे गेम कंपनियों को कमाई भी होती है। एक लिस्ट जारी हुई है, जिसमें इस साल यानि 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स को जगह दी गई है। इस लिस्ट में पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम ने बाजी मारी है। बता दें कि PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि यह अब फिर से भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में इस गेम का बड़ा यूजर बेस था। यहां बैन होने के बावजूद PUBG Mobile साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है। PUBG ने कमाए इतने डॉलर Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, पबजी साल 2020 में ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम है। यह गेम डाउनलोड, रिवेन्यू, यूजरबेस में अन्य गेमों से काफी आगे है। इस लिस्ट में पबजी के अलावा 4 अन्य गेम भी हैं, जिन्होंने 1 बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। रिपोर्ट के अनुसार पबजी मोबाइल ने साल 2020 में 2.6 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 64.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। अन्य गेम्स ने की इ...

Telegram को लेकर दुनिया के हजारों यूजर्स ने की शिकायतें, जानिए ऐसा क्या हुआ

Image
इन दिनों कई एप्स की सर्विसेज ठप होने की खबरें आईं। बुधवार को इंस्टेंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) की सर्विसेज भी दुनिया के कई हिस्सों में करीब दो घंटे तक ठप रही। टेलीग्राम ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter) के जरिए सेवा ठप होने की जानकारी दी। हालांकि टेलीग्राम की सेवाएं किस वजह से ठप हुईं, इसकी जानकारी नहीं दी गई। बता दें कि हाल ही गूगल (Google) की भी कई सर्विसेज कुछ देर के लिए ठप हो गई थी। टेलीग्राम की सेवा ठप हो जाने से यूजर्स को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। हजारों यूजर्स ने की शिकायतें टेलीग्राम के ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी मध्य एशिया और यूरोप के यूजर्स को हुई है। हालांकि थोड़ी देर बाद टेलीग्राम की सेवाएं फिर से बहाल हो गई थीं और अब टेलीग्राम सुचारू रूप से चल रहा है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, मात्र 30 मिनट में हजारों यूजर्स ने टेलीग्राम के ठप होने की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, टेलिग्राम दुनिया के कई हिस्सों में करीब दो घंटे तक डाउन रहा। बता दें कि इससे पहले पांच दिसंबर को भी टेलीग्राम की सेवाएं डाउन हुई थीं। यह भी पढ़ें- Telegram पर इस टूल के जरिए बना...

facebook ने चाइनीज एप TikTok की टक्कर में लॉन्च किया Collab एप, जानिए इसके मजेदार फीचर्स के बारे में

Image
पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने एक नया एप लॉन्च किया है। यह एक म्यूजिक मेकिंग एप है और इसका नाम Collab रखा गया है। माना जा रहा है कि फेसबुक ने इस एप को चाइनीज एप टिकटॉक की टक्कर में लॉन्च किया है। बता दें कि Collab एप को इसी वर्ष मई में लॉन्च किया गया था लेकिन उस वक्त यह एप सिर्फ इनवाइट पर ही उपलब्ध था। अब इसे कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यहां से कर सकते हैं डाउनलोड फेसबुक के इस म्यूजिक मेकिंग एप को एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप अभी आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह एप अभी जारी नहीं किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को अभी इस एप के लिए थोड़ा इंतजार करना पडेगा। हालांकि अभी फेसबुक का यह एप सिर्फ अमरीकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसे ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। Collab एप के फीचर्स Collab एप के फीचर्स की बात करें तो इसके ज्यादातर फीचर्स टिकटॉक की तरह हैं। Collab एप में यूजर्स टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड के शॉर्ट वीडियोज बना सकते हैं। इसके साथ ही वे इन वीडियोज में अपनी पसंद के...

TIKToK के ग्राफिक वीडियो में अब यूजर्स को मिलेगी वॉर्निंग स्क्रीन, जानिए क्या होगा इसका फायदा

Image
चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक (TIKToK) कई देशों में पॉपुलर है। हालांकि भारत में इसे बैन कर दिया गया है। इन दिनों TIKToK अपने फीचर्स को अपग्रेड कर रही है। टिकटॉक में इन दिनों कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अब इसमें एक और नया फीचर जोड़ा गया है। अब टिकटॉक यूजर्स को परेशान करने वाली सामग्री को देखने से रोकने के लिए ग्राफिक वीडियो पर वार्निग स्क्रीन लगाएगा। इसके लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है। इस नई गाईडलाइन के तहत, चेतावनी स्क्रीन में दो विकल्प होंगे, या तो क्लिप देखें या इसको पूरी तरह से स्किप कर दें। इन दृश्यों को दी जा सकती है अनुमति अत्यधिक एक्सट्रीम सामग्री को पहले ही इस प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से हटाया जा रहा है, लेकिन नए वार्निग लेबल में ऐसी सामग्री शामिल है, जिसे डाक्यूमेंट्री कारणों डरावनी फिल्मों के दृश्यों या जानवरों के शिकार के हिंसक दृश्यों के लिए अनुमति दी जा सकती है। कोरोना वैक्सीन की जानकारी भी टिकटॉक ने एक नए टेक्स्ट-टू-वॉयस एक्सेसिबिलिटीटूल की भी घोषणा की, जो वीडियो में दिखाई देने वाले टेक्स्ट को पढ़ेगा। कंपनी ने जानकारी दी कि वह अपने कोरोना वायरस रिसोर्स हब में वैक्सीन...

Twitter पर इस एप से नहीं कर पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग, बंद होने जा रहा यह एप, जानिए क्या है वजह

Image
पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) अपने लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप (Periscope) को बंद करने जा रहा है। Twitter ने बुधवार को अपनी लाइव-स्ट्रीमिंग सेवा पेरिस्कोप को मार्च 2021 तक एक अलग मोबाइल एप के रूप में बंद करने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी मुख्य एप के भीतर अपने इंटीग्रेटेड ट्विटर लाइव फीचर के माध्यम से लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग पेश करना जारी रखेगी। पेरिस्कोप की टीम ने एक बयान जारी कर इसको बंद करने की वजह भी बताई। इस वजह से किया जा रहा बंद पेरिस्कोप की टीम ने एक बयान में कहा कि सच्चाई यह है कि पेरिस्कोप एप्लिकेशन एक अनसस्टैनबल मेंटेनेस-मोड स्टेट में है और कुछ समय से इसी मोड में रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने इसके इस्तेमाल में गिरावट देखी है और जानते हैं कि एप को सपोर्ट करने की लागत गुजरते वक्त के साथ बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा और पूर्व पेरिस्कोप कम्युनिटी या ट्विटर द्वारा इसे इसकी वर्तमान स्थिति में छोड़ना सही नहीं है। 2015 में ट्विटर ने खरीदा था पेरिस्कोप को बता दें कि प्रोडक्ट के सार्वजनिक रूप से लॉन्च होने से पहले मार्च 2015 में ट्विट...

Microsoft ने नए ऑफिस एप्स के लिए लॉन्च की एम 1 चिप, जानिए क्या बदलेगा इससे

Image
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) इन दिनों अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने एप्स में नए फीचर जोड़ रहा है। हाल ही माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोना वैक्सीन के लिए मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने टीम्स के यूजर्स के लिए फ्री में दिनभर वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी। अब Microsoft ने घोषणा की है कि उसके प्रमुख फ्लैगशिप ऑफिस एप एप्पल मैक डिवाइस पर तेजी से और बेहतर तरीके से चलेंगे। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक सिलिकॉन मैक 1 चिप लेकर आया है। यूनिवर्सल हैं नए ऑफिस एप्स कंपनी ने कहा कि वह मैक एप के लिए अपने कई माइक्रोसॉफ्ट 365 के नए वर्जन ला रहा है ,जो एम 1 के साथ मूल रूप से मैक, आउटलुक, वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और वननोट पर चलते हैं। माइक्रोसॉफ्ट 365 के सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर बिल डॉल ने कहा कि 'नए ऑफिस एप्स' यूनिवर्सल हैं। इसलिए वे इंटेल प्रोसेसर के साथ मैक पर शानदार तरीके से चलते रहेंगे। मैकओस बिग सुर के नए रूप से मेल खाने के लिए एप्स को नया रूप दिया गया है। यह भी पढ़ें— Microsoft के Teams में अब दिन भर कर सकते हैं फ्री कॉलिंग और चैटिंग, यहा...

देश में शुरू हुई Whatsapp pay सर्विस, 2 करोड़ यूजर बेस से होगी शुरुआत, मैसेज की तरह भेज सकेंगे पैसा

Image
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने पिछले दिनों व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) फीचर शुरू करने का ऐलान किया था। इसमें व्हाट्सएप के जरिए मैसेज की तरह किसी को भी पैसे (Money Transfer) भेजे जा सकते हैं। अब देश में यह सर्विस शुरू हो गई है। व्हाट्सएप पे सर्विस भारत के चार प्रमुख बैंकों के साथ लाइव हो गई है। व्हाट्सएप पे ने बुधवार को घोषणा की है कि वह अब भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ भारत में अपने 2 करोड़ यूजर्स के लिए लाइव है। NPCI से मिली मंजूरी दो साल के इंतजार के बाद, Facebook के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप भुगतान सेवा को 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर लाइव होने के लिए नवंबर में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिल गई। व्हाट्सएप अपने यूपीआई यूजर बेस का विस्तार क्रमिक तरीके से कर सकता है, जिसकी शुरुआत अधिकतम पंजीकृत 2 करोड़ यूजर्स बेस के साथ होगी। यह भी पढ़ें— हैकर्स भी लीक नहीं कर पाएंगे आपकी Whatsapp Chat, इन बातों का रखें ध्यान 10 भारतीय...

Facebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, लॉन्च किया 'नई शुरुआत' कैंपेन

Image
Facebook ने भारत के छोटे कारोबारियों के स्थिति के अनुसार ढलने के लचीलेपन को सलाम करते हुए नई शुरूआत लॉन्च की है। विश्व के सामने महामारी के रूप में आए भीषण संकट के बीच छोटे कारोबारियों ने जिस तरह अपने बिजनेस को फिर से खड़ा करने के लिए बुलंद हौसलों का परिचय देते हुए नई शुरूआत की, उसका जश्न Facebook ने मनाया है। हालांकि महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में Lockdown कर दिया गया, लेकिन इस दौरान इंटरनेट पर Facebook फैमिली के एप्स ने लोगों, कारोबारियों और कम्युनिटीज को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Facebook फ्यूल फॉर इंडिया जब कोरोना छोटे कारोबारियों पर विपरीत असर डाल रहा था, उस समय कई लोगों ने अपने कामकाज की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन आकर Facebook का रुख किया। नई शुरूआत ने देश भर में आशावाद, ताकत और आर्थिक सुधार की कई असली कहानियों का जश्न मनाया। 15 और 16 दिसंबर को Facebook फ्यूल फॉर इंडिया के आगामी वर्चुअल इवेंट में इस तरह की कई कहानियां लॉन्च की जाएंगी। स्मॉल बिजनेस के लिए नए अवसरों का निर्माण Facebook इंडिया में स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस की निदेशक अर्चना वोहरा ने नई...

6 साल के बच्चे ने गेम के लिए उड़ा दिए मां के 12 लाख रुपए, जब मां को पता चला तो...

Image
स्मार्टफोन पर गेम खेलने को लेकर ज्यादातर बच्चों में क्रेज देखने को मिलता है। बच्चों को हाथ में मोबाइल लग जाए तो वे कई घंटों तक उसमें गेम खेलते रहते हैं। हालांकि आजकल जो गैजेट्स आ रहे हैं, उनमें पैरेंटल कंट्रोल फीचर आता है। लेकिन उनका इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं। ऐसे में बच्चे के हाथ में गैजेट देना कभी—कभी महंगा भी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क में एक महिला के साथ हुआ। न्यूयॉक के विल्टन शहर में एक 6 साल के बच्चे ने आईपैड (ipad) पर गेम खरीदने के लिए मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 12 लाख रुपए खर्च कर डाले। Apple App store से खरीदा गेम घटना न्यूयॉर्क के विल्टन की है। यहां जेसिका जॉनसन के 6 साल के बेटे ने जॉर्ज जॉनसन Apple ipad के अपने फेवरेट वीडियो गेम को खरीदने के लिए अपने मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 16,000 डॉलर (लगभग 11.80 लाख रुपए) खर्च कर दिए। बताया जा रहा है कि बच्चे ने Apple App store से अपना पसंदीदा गेम 'Sega’s Sonic Forces का आईपैड वर्जन खरीदा है। हैरान कर देनी वाली बात यह है कि मां को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका बच्चा गेम खरीदने के लिए लाखों रुपए उनके क्रेडिट कार्ड...

Google Drive में जारी किया गया नया अपडेट, जानिए क्या बदलेगा इससे

Image
टेक दिग्गज गूगल इन दिनों अपनी सर्विसेज और एप्स को बेहतर बनाने में जुटा है। इसके लिए गूगल कई नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। इसके अलावा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने पॉपुलर एप्स में कुछ नए फीचर्स भी जोड़ रहा है। हाल ही गूगल ने जीमेल में नया फीचर एड किया। अब गूगल ड्राइव में भी एक नया अपडेट जारी किया है। बता दें कि गूगल ड्राइव का ज्यादा इस्तेमाल ऑफिस में काम करने वाले लोग या डाटा का रिकॉर्ड रखने वाले लोग ज्यादा करते हैं। बता दें कि गूगल ड्राइव में जारी किया गया नया अपडेट मोबाइल एप्स यूजर्स के लिए है। फाइल सर्च करने में होगी आसानी रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के एक ब्लॉग में गूगल ड्राइव के नए अपडेट के बारे में जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि नए अपडेट से फाइल को सर्च करने में आसानी होगी। आप जिस फाइल को सर्च करना चाहते हैं और आपको उस फाइल का नाम याद है तो आसानी से मिल जाएगी। लेकिन यदि आप उस फाइल का नाम भूल गए हैं तो नए अपडेट के जरिए आप उस फाइल के फॉर्मेट से उसे सर्च कर सकते हैं। गूगल ड्राइव का यह नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। एप वर्जन के रिसेंट...

भारत में बैन होने के बावजूद TIKTok का जलवा, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी एप्स को पछाड़ बनी नंबर 1

Image
शॉर्ट वीडियो चाइनीज एप टिकटॉक (TikTok) काफी पॉपुलर है। इस एप पर यूजर्स अपने शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। इसके कॉमेडी वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने इस पर अपना अकाउंट बनाया था। हालांकि इसे 6 महीने पहले भारत में बैन कर दिया गया था। लेकिन TIKToK एप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाली एप बन गई है। इसने डाउनलोड्स के मामले में फेसबुक (Facebook) , जूम (Zoom) और व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसी पॉपुलर एप्स को भी पीछे छोड़ा दिया है। TikTo को किया गया सबसे ज्यादा डाउनलोड एनालिटिक्स फर्म App Annie हर साल सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने एप्स की लिस्ट जारी करती है। इस बार भी यह लिस्ट जारी की गई है। इसमें टिकटॉक नंबर 1 पर है। टिकटॉक को इस साल ग्लोबली सबसे ज्यादा बार Android और ios पर डाउनलोड किया गया है। इस मामले मेें टिकटॉक ने पिछले कई सालों से नंबर 1 पर रही फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल फेसबुक थी नंबर 1 पर बता दें कि पिछले साल इस लिस्ट में फेसबुक नंबर 1 पर थी। फेसबुक पिछले साल ग्लोबली सबसे ज्यादा बा...

PUBG Mobile India में भारतीय प्लेयर्स को मिल सकते हैं ऐसे वेलकम गिफ्ट, जानिए क्या खास होगा इनमें

Image
PUBG mobile जल्द ही भारत में फिर से लॉन्च किया जा सकता है। भारत में फिर से लॉन्च होने की घोषणा के साथ ही यह गेम चर्चा में आ गया है। इस गेम को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। हालांकि इसे नवंबर माह में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी तक यह लॉन्च नही किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। अब इस गेम से जुडे़ लीक्स सामने आ रहे हैं। PUBG Mobile India का वेलकम गिफ्ट लीक हो गया है। ग्लोबल वर्जन में देखा गया वेलकम गिफ्ट एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लॉन्च होने से पहले PUBG मोबाइल के ग्लोबल वर्जन के अंदर PUBG Mobile India के वेलकम गिफ्ट को देखा गया है। बताया जा रहा है कि लॉन्च के समय जो लोग पबजी मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करेंगे और खेलेंगे, उन सभी प्लेयर्स को यह वेलकम गिफ्ट दिया जाएगा। ये मिलेगा वेलकम गिफ्ट में रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Mobile India का वेलकम गिफ्ट एक रिवॉर्ड क्रेट होगा। इसमें यूजर्स को अनारकली हेडगियर, अनारकली सेट और एक क्लासिक क्रेट कूपन मिलेंगे। इन सभी व...