Posts

Showing posts from November, 2020

यूरोप सहित कई देशों में एक घंटे के लिए ठप हुआ spotify, यूजर्स हुए परेशान

Image
स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग कंपनी spotify को शुक्रवार को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। दरअसल, स्पोटीफाई की सेवाएं कुछ समय के लिए ठप हो गईं, जिसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। सेवाएं ठप होने के कारण यूजर्स करीब एक घंटे तक अपने पसंदीदा गाने नहीं सुन पाए। यूरोप सहित कई देशों में यह समस्या देखी गई। हालांकि कंपनी ने जल्द ही समस्या को ठीक कर सेवाएं फिर से बहाल कर दी। कंपनी ने किया ट्वीट स्पोटीफाई ने एक ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी देते हुए बताया कि हमने कुछ चीजों में सुधार किया है, जिसके चलते चीजें जल्दी ही सामान्य हो जाएंगी। क्या और भी किसी मदद की जरूरत है? स्पोटीफाई केयर्स को इसकी जानकारी दें। हालांकि समस्या के शुरू होने के करीब-करीब एक घंटे बाद ही सेवाएं सामान्य हो गईं। यह भी पढ़ें— spotify लाया नया फीचर, अब गाना ढूंढ़ना हुआ और आसान अगस्त में भी ठप हो गया था एप बता दें कि इससे पहले अगस्त में Spotify का एप ठप हुआ था, क्योंकि कंपनी TLS सर्टिफिकेट (यह एक प्रकार का डिजिटल प्रमाणपत्र होता है, जिसे प्रमाणपत्र प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है) को अपडेट करना भूल...

Twitter को टक्कर देने आया देसी एप Tooter, पीएम मोदी, अमित शाह सहित इन लोगों ने बनाए अकाउंट

Image
चाइनीज एप्स पर बैन के बाद मेड इन इंडिया एप्स काफी पॉपुलर हो रही है। अब एक और देसी एप चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter को टक्कर देने भारतीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Tooter शुरू हुआ है। यह स्वदेशी एप Tooter सुर्खियों में आ गया है। इसे मेड इन इंडिया (Made in India) के तहत शुरू किया गया है। खास बात यह है कि इसे देश के कई गणमान्य व्यक्ति यूज कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी Tooter पर अपना अकाउंट बनाया है। उनके अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इन लोगों ने बनाया Tooter पर अपना अकाउंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा Tooter पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी अकाउंट हैं। इनके अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का भी अकाउंट बन गया है। इनके अकाउंट वेरिफाईड भी कर दिए गए हैं। पीएम के अकाउंट का स्क्रीशॉट वायरल Tooter पर पीएम मोदी के अकाउंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में उनका अकाउंट वेरिफाईड दिख रहा है। ट्विटर की तर...

Chinese Apps पर फिर डिजिटल स्ट्राइक, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने 43 एप्स किए बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Image
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम उठाते हुए 43 चीनी मोबाइल एप्स (Chinese Mobile Apps) को बैन कर दिया है। इन एप्स पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए (Section 69A of the Information Technology Act) के तहत बैन लगाया गया है। बैन की गईं इन चीनी मोबाइल एप्स में चीन की दिग्गज IT कंपनी अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख एप्स अली सप्लायर मोबाइल एप (AliSuppliers Mobile App), अलीबाबा वर्कबेंच (Alibaba Workbench), अलीएक्सप्रेस (AliExpress) और अलीपे कैशियर (Alipay Cashier) शामिल हैं। भारत की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा सरकार को इन एप्स के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि ये एप्स ऐसी गतिविधियों में संलग्न पाए गए थे, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से प्राप्त व्यापक रिपोर्टों के आधार पर सरकार ने इनको बैन करने का फैसला लिया। यह भी पढ़ें— यह पॉपुलर एप हैकर्स तक पहुंचा रहा था यूजर्स के निजी फोटो-वीड...

यह पॉपुलर एप हैकर्स तक पहुंचा रहा था यूजर्स के निजी फोटो-वीडियोज, डिलीट करने से पहले करें ये काम

Image
Google Play store पर सभी एप्स पर निगरानी रखी जाती है। किसी मैलवेयर एप की पहचान होते ही उसे तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। हालांकि प्ले स्टोर तक पहुंचने से पहले सभी एप्स को कई सिक्योरिटी लेयर्स से होकर गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप्स पहुंच जाते हैं, जो यूजर्स के लिए घातक हो सकते हैं। वे यूजर्स का निजी डाटा चुराकर हैकर्स को बेचते हैं। हाल ही गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसे ही एप का पता चला और उसे तुंरत प्ले स्टोर से हटा दिया गया। इस एप का नाम Go sms Pro है। अगर आपके मोबाइल में भी यह एप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। एक अरब से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड GO SMS Pro के बारे में जानकारी मिलने के बाद इस एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। GO SMS Pro एप को लेकर Trustwave ने जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, GO SMS Pro एप को एक अरब से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था। Trustwave ने रिपोर्ट में बताया था कि यह एप यूजर्स के डाटा के लिए सिक्योर नहीं है। इस एप के जरिए हैकर्स तक आसानी से यूजर्स के निजी मैसेज, फोटो और वीडियो तक पहुंच सकते हैं। लिंक के जरिए पहुंच रहे थ...

PUBG Mobile को एक और झटका, यह गेम बना मोबाइल गेम ऑफ द ईयर

Image
इन दिनों पॉपुलर गेम PUBG Mobile एक बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि भारत में इसकी वापसी हो रही है। इस बीच PUBG Mobile को एक झटका भी मिला है। दरअसल, PUBG Mobile को पछाड़ कर Garena Free Fire गेम ने मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि गरेना फ्री फायर ने PUBG Mobile और Call of Duty: Mobile जैसे पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स को पछाड़ यह ईस्पोर्ट्स खिताब हासिल किया है। 22.5 करोड़ डाउनलोड्स इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद Garena Free Fire ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा करते हुए गेम के प्लेयर्स को धन्यवाद कहा। बता दें कि Garena Free Fire इसलिए ज्यादा लोकप्रिय हुआ क्योंकि कम स्टोरेज और बजट फोन में भी आसानी से चल जाता है। वहीं सर्वे एजेंसी Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, Garena Free Fire ने इस वर्ष की पहली तीन तिमाही में 225 मिलियन यानी 22.5 करोड़ डाउनलोड्स हासिल किए। इन गेम्स से थी टक्कर मोबाइल गेम ऑफ द ईयर की इस रेस में Garena Free Fire का मुकाबला PUBG Mobile और Call of Duty: Mobile के साथ-साथ Mobile Legends, Clash of Clans, Clash Royale, Arena of Valor और...

Google ला रहा TrueCaller जैसा एप, यूजर्स को इसमें मिलेंगे से खास फीचर्स!

Image
भारत में TrueCaller एप काफी पॉपुलर है,लेकिन अब इसका मुकाबला Google के नए एप से होगा। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल भी TrueCaller जैसा एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार, गूगल अपने Phone by Google एप को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस एप में यूजर्स के कई लिए कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि इन दिनों गूगल अपनी सर्विसेज औ एप्स को अपग्रेड कर रही है। इसके तहत गूगल ने अपने कई एप्स में नए फीचर्स एड किए हैं और कुछ नई सर्विसेज भी रोल आउट की है। अब वह Phone by Google को रिलॉन्च करने की तैयारी में है। कॉलर आईडी का फीचर हाल ही YouTube पर एक विज्ञापन देखा गया, जिसके बाद से Phone by Google एप के रिलॉन्च की खबर वायरल हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस फीचर से पता चलता है कि गूगल के इस एप में TrueCaller की तरह कॉलर आईडी फीचर जोड़ा जाएगा। ट्रू कॉलर के ही तरह ये कॉलर का नाम और दूसरी डीटेल्स दिखाएगा। हालांकि गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर नए एप को लेकर कोई जानकारी या बयान सामने नहीं आया है। Google Call हो सकता है नाम रिपोर्ट के अनुस...

फेस्टिव सीजन में Phonepe ने की सोने की रिकॉर्ड बिक्री, सिर्फ 1 रुपए में सोना खरीदने का ऑफर

Image
भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (Phonepe) ने एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सोना खरीदने के लिए भारत में सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल त्यौहार के मौसम में (दशहरे से लेकर दीवाली तक के 21 दिन) उसकी सोने की बिक्री में छह गुना वृद्धि देखी गई है। बता दें कि फोनपे ने दिसंबर 2017 में सोना श्रेणी शुरू की, और पिछले 3 वर्षों में इसने सेफगोल्ड और एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी की है ताकि देश भर के यूजर्स को ऑनलाइन सोना खरीदने मिल सके। 1 रुपए में सोना खरीदने का मौका फोनपे पर खरीदा गया सोना 24 कैरेट का असली सोना है, जिसे ग्राहक के बजट के अनुसार कभी भी खरीदा जा सकता है और जिसकी कीमत 1 रुपए से शुरू होती है। ग्राहक सोने की डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं और सिक्कों या बार के रूप में अपने घर तक डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत आधे ग्राम जितने कम मात्रा से होगी। यह भी पढ़ें— भारत में PhonePe के यूजर्स की संख्या 25 करोड़ पार, अक्टूबर में हुआ इतने करोड़ का लेन-देन 60 फीसदी से ज्यादा ग्राहक छोटे कस्बों ...

TikTok बैन के बाद बढ़ी इंडियन 'Chingari' की पॉपुलैरिटी, हुए इतने करोड़ यूजर्स

Image
इन दिनों शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप्स युवाओं में काफी पॉपुलर हो रहे हैं। चीनी शॉर्ट वीडियो एप TikTok भी भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार ने टिकटॉक पर देश में बैन लगा दिया। इसके बाद इंडियन शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म चिंगारी (Chingari) पॉपुलर हो रही है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके यूजर्स की संख्या बढ़कर 3.8 करोड़ हो गई है। हर दिन देखे जाते हैं 9.5 करोड़ से ज्यादा वीडियो इस मेड इन इंडिया शॉर्ट वीेडियो शेयरिंग एप के डेली इंगेजमेंट में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि चिंगारी एप ने डेली इंगेजमेंट टाइम में भी बढ़ोतरी कर 51 मिनट पर पहुंच गई है। चिंगारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह भी पता चला कि हर दिन मंच पर 9.5 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जाते हैं। एक्टिव इंगेजमेंट समय में 611 प्रतिशत की वृद्धि कंपनी के अनुसार, पिछले 45 दिनों में चिंगारी एप पर 260 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जा चुके हैं। चिंगारी एप के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने एक बयान में कहा, पिछले एक सप्ताह में चिंगारी...

Yahoo! की पूर्व सीईओ Marissa Mayer ने की टेक वर्ल्ड में वापसी, लॉन्च किया एप, जानिए कैसे करेगा काम

Image
टेक वर्ल्ड की दिग्गज हस्ती Marissa Mayer ने फिर से टेक इंडस्ट्री में वापसी कर ली है। बता दें कि मरिसा मेयर Yahoo! की पूर्व सीईओ और Google की 20वीं कर्मचारी रह चुकी हैं। Marissa Mayer ने एक नया एप लॉन्च किया है। इस एप को Sunshine Contacts नाम से लॉन्च किया गया है। फिलहाल यह एप सिर्फ iOS डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि मरिसा मेयर टेक इंडस्ट्री में बड़ी हस्ती मानी जाती हैं। Yahoo! की सीईओ रहने के अलावा Google में भी उनका योगदान काफ़ी रहा है। गूगल सर्च डिज़ाइन करने में उनकी अहम भूमिका रही है। स्टार्टअप पर कर रही थीं काम बता दें कि मारिसा ने वर्ष 2017 में Yahoo! छोड़ दिया था। इसके बाद वह खुद के एक स्टार्टटप पर काम कर रही थीं। अब मारिसा ने Sunshine Contacts एप के साथ फिर से टेक वर्ल्ड में वापसी की है। Yahoo छोड़ने के बाद मारिसा ने Lumi Labs नाम से स्टार्टअप शुरू किया था। अब उन्होंने इसका नाम बदल कर Sunshine कर दिया है। यह उनका पहला ऑफिशियल प्रोडक्ट है। मोबाइल फोन के कॉन्टैक्ट्स को आर्गनाइज करेगा एप मारिसा ने एक इंटरव्यू में अपने नए एप के बारे में बात करते हुए कहा कि ये अजीब है क...

हैक से परेशान Twitter ने एक हैकर को ही बना लिया अपना 'हेड ऑफ सिक्योरिटी'

Image
नई दिल्ली। पिछले कुछ महीने से ट्विटर के साथ बुरा हो रहा है। कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स लगतार हैक किए जा रहे हैं और Twitter इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब इस मुसीबत से बचने के लिए कंपनी ने एक हैकर को ही अपना हेड ऑफ सिक्योरिटी बना दिया है। PM Modi की वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच में जुटी टीम मिली जानकारी के अनुसार इस हैकर का नाम पीटर जाटको है। पीटर अपनी हैकिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। पीटर को ‘Mudge’ के नाम से भी जाना जाता है। ट्विटर ज्वाइन करने के को लेकर पीटर का कहना है कि वे इस इस कंपनी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। ट्विटर हेड ऑफ सिक्योरिटी होने की वजह से पीटर अब सीधे ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी को रिपोर्ट करेंगे। पीटर को हैकिंग के मामले में बेस्ट माना जाता है। इससे पहले वे डिफेंस एंडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी, सीडीसी कम्युनिकेशन के लिए काम कर चुका हैं। Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक बता दें पिछले कुछ महीनों में कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को हैक हुआ था। इनमें जो ब...

अब अमरीका में डाउनलोड कर सकेंगे TikTok, कॉमर्स डिपार्टमेंट ने हटाया प्रतिबंध

Image
अमरीका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक (TikTok) से प्रतिबंध हटा दिया है। यह आदेश गुरुवार रात से प्रभाव में आ गया है। इस प्रतिबंध के कारण यह एप अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता था। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में एक संघीय न्यायाधीश से निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह एक ऐसे आदेश को लागू नहीं करेगा, जिसने टिकटॉक को बंद करने के लिए मजबूर किया होगा। फिलाडेल्फिया कोर्ट ने सितंबर में फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को आगे के कानूनी घटनाक्रमों के कारण लंबित बताया। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में दायर की थी याचिका न्यायाधीश ने तब लिखा था कि कॉमर्स विभाग ने अपने अधिकार सीमा से बाहर निकल कर इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांसजेक्शन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की। इससे पहले चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में एक याचिका दायर की थी, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशी निवेश पर ट्रंप प्रशासनों की समिति (सीएफयूआईएस) द्वारा कार्रवाई की समीक्षा करने का आह्वान किया गया था। यह भी पढ़ें— अब आसानी से चुन पाएंगे बेस्ट एप, Google ला रहा...

स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या से छुटकारा दिलाएगी यह एप, 10 करोड़ से ज्यादा बार की गई डाउनलोड

Image
इन दिनों मार्केट में जो स्मार्टफोन्स आ रहे हैं, उनमें ज्यादा इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल्स भी कंपनियां लॉन्च कर रही हैं। इसके बावजूद कई बार फोन में स्टोरेज की समस्या आती है। स्मार्टफोन में व्यक्ति अपने ऑफिशियल डेटा के साथ निजी डेटा भी रखता है। ऐसे में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल का एक एप Google One आपको स्टोरेज की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। भारत में यह गूगल वन एप बहुत पॉपुलर हो रही है। बता दें कि गूगगूल वन एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो मेंबर्स को क्लाउड स्टोरेज के अलावा कई दूसरी सुविधाएं देती है। 10 करोड़ से ज्यादा बार की गई इंस्टॉल रिपोर्ट के अनुसार, गूगल वन एप भारतीय यूजर्स में तेजी से पॉपुलर हो रही है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्ले स्टोर पर इस एप को 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। वहीं कई स्मार्टफोन्स में गूगल वन प्री-इंस्टॉल्ड मिल रहा है। इस एप को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन डाउनलोड्स के साथ 4.4 स्टार रेटिंग्स भी मिली है। यह भी पढ़ें— Google Pay पर लगे गंभीर आरोप, जांच के आदेश, जानें पूरा मामला पेड मेंबरशिप प्लान गूगल वन सर्विस गूगल का...

अब Google का यह पॉपुलर एप नहीं मिलेगा फ्री, देना होगा चार्ज, जानें पूरी डिटेल

Image
गूगल इन दिनों अपने एप्स और सर्विसेज को अपग्रेड कर रहा है। हाल ही Google ने अपने कुछ एप्स के लोगो में बदलाव किए हैं। वहीं अब गूगल का एक एप यूज करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा। यह एप अब तक फ्री था। हम बात कर रहे हैं गूगल फोटोज (Google Photos) एप की। बता दें कि Google Photos एक पॉपुलर एप है। बड़ी संख्या में एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस एप का इस्तेमाल फोटो बैकअप के लिए करते हैं। साथ ही इसमें यूजर्स को फोटो एडिट करने के भी टूल मिलते हैं। अब खबर है कि जल्द ही यूजर्स को इसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल फोटोज में कुछ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Google One सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। paid होने जा रहे कुछ फिल्टर्स रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोटोज एप के कुछ फिल्टर्स paid होने जा रहे हैं। मतलब अब इन फिल्टर्स का यूज करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फिल्टर्स को अनलॉक करने के लिए गूगल वन सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। यह बदलाव Photos App के वर्जन 5.18 में देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें— अगर फोन में यूज करते हैं Google Ch...

Facebook करेगा अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता का ऐलान, अपडेट होंगे नोटिफिकेशन

Image
पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook भी अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की अपडेट जारी करेेगा। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वह प्रमुख मीडिया आउटलेट्स द्वारा पुष्टि करने के बाद ही अपने मुख्य एप और इंस्टाग्राम पर चल रहे नोटिफिकेशन को अमेरिकी चुनाव के अनुमानित विजेता के साथ अपडेट करेगा। सोशल नेटवर्क मतदान सूचना केंद्र के लिंक के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के पोस्ट को भी लेबल करेगा। टॉप नोटिफिकेशन को भी करेगा अपडेट फेसबुक ने एक ट्वीट में कहा, चूंकि कई राज्यों में वोटों की गिनती जारी है, हम विश्वसनीय जानकारी के आधार पर ही राष्ट्रपति पद के अनुमानित विजेता के बारे में जानकारी देंगे। इसने कहा कि एक बार जब प्रमुख मीडिया आउटलेट्स में स्वतंत्र निर्णय से बहुमत के एक विजेता को प्रोजेक्ट किया जाता है, हम चुनाव के अनुमानित विजेता के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के टॉप पर चल रहे नोटिफिकेशन को अपडेट करेंगे। यह भी पढ़ें— US President Election: TikTok ने हटाए रिपब्लिकन्स के वीडियो, बताई यह वजह गलत सूचनाओं के लिए उपाय बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने 3 नवंबर के चुनाव से पहले अपने प्लेटफार्म्स पर ...

बदल गया है Google Pay, जानिए कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किए इसमें

Image
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay में बदलाव किए गए हैं। दरअसल, Google Pay ने भारतीय यूजर्स के लिए नया logo जारी किया है। नया logo कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। जल्द ही कंपनी गूगल पे का फाइनल वर्जन जारी करने की बात कह रही है। नए logo को Google Pay के 116.1.9 (Beta) वर्जन के साथ जारी किया गया है। 3डी डिजाइन की तरह है नया logo रिपोर्ट, के मुताबिक गूगल पे का नया लोगों 3डी डिजाइन की तरह होगा। नए logo में U और N को इंटरलॉकिंग करते हुए दिखाया गया है। हालांकि यूजर्स नए logo को देखकर शुरू में कंफ्यूज हो सकता है। हालांकि इसकी कलर थीम पहले वाले logo की तरह रेड, ग्रीन येलो और ब्लू कलर में ही होगा। वहीं जैसे पुराने logo में G और Pay लिखा था, उसे हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें— इस एप के जरिए हर मिनट मिलता है 3 लोगों को रोजगार, आपने देखा क्या? तीन साल में तीसरी बार बदलाव बता दें कि Google Pay सितंबर, 2017 में लॉन्च किया गया था। इन तीन वर्षों में इस एप में तीन बार बदलाव किए जा चुके हैं। सबसे पहले इस एप को Tez नाम से लॉन्च किया गया था। बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया। अब कं...

US President Election: TikTok ने हटाए रिपब्लिकन्स के वीडियो, बताई यह वजह

Image
चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप TikTok अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चल रहे सोशल मीडिया युद्ध में शामिल हो गया है। TikTok ने जानकारी दी है कि उसने दो रिपब्लिकन-समर्थकों के अकाउंट से चुनाव को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले वीडियो को हटा लिया है। ये दो अकाउंट रिपब्लिकन हाइप हाउस और द रिपब्लिकन बॉयज हैं। रिपब्लिकन हाइप हाउस और रिपब्लिकन बॉयज के वीडियो चुनावी धोखाधड़ी के बारे में झूठे दावे फैला रहे थे, क्योंकि मतगणना अभी जारी है। Tweet में बताई वजह टिकटॉक ने गुरुवार को एक Tweet में लिखा कि ये वीडियो भ्रामक सूचनाओं पर हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हटाए गए हैं। हालांकि एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्टर ने Tweet किया कि टिकटॉक ने शुरुआती वीडियो हटा दिए लेकिन रिपब्लिकन बॉयज अकाउंट अभी भी सक्रिय हैं और उसने मतदाता से धोखाधड़ी की साजिशों को फैलाने वाला एक और वीडियो पोस्ट किया है। नए वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। यह भी पढ़ें— इस एप के जरिए सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं सोना, जानें पूरी डिटेल Twitter और Facebook पोस्ट को फ्लैग करने में व्यस्त टिकटॉक ने कहा कि उसने भ्रामक सूचनाओं के ख...

Mitron TV ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर एप्स, स्वदेशी एप्स की कराएगा पहचान

Image
स्वदेशी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप मित्रों टीवी (Mitron TV) ने हाल ही 'आत्मनिर्भर एप्स' (Aatmanirbhar Apps) लॉन्च किया है। यह आत्मनिर्भर एप्स राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। इस एप को मित्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहल 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। यह एक खोजी एप है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से भारत में बने एप्स की पहचान कर पाएंगे। ऐसे में देश में बन रहीं एप्स का बड़े पैमाने पर प्रसार होगा। 100 से अधिक एप्स शामिल मित्रों के सीईओ और सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनने की घोषणा के बाद हमने भी सोचा कि यूजर्स द्वारा भारत के कुछ ऐसे एप्स की पहचान किया जाना जरूरी है, जो देश को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन काम कर रहे हैं। साथ ही शिवांक का कहना है कि यह आत्मनिर्भरता को सेलिब्रेट करने और घरेलू व्यवसायों का प्रचार करने का एक छोटा सा प्रयास है। फिलहाल मित्रों टीवी एप पर 100 से अधिक एप्प शामिल किए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य इस आकंडे को वर्...

भारत में PhonePe के यूजर्स की संख्या 25 करोड़ पार, अक्टूबर में हुआ इतने करोड़ का लेन-देन

Image
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के स्वामित्व वाली फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) कंपनी फोनपे (PhonePe) केक यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। सोमवार को कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। साथ ही बयान में बताया गया कि मात्र अक्टूबर माह में उसके एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से अधिक रही। अक्टूबर में करीब 2.3 अरब एप सेशन दर्ज किए गए। कंपनी का कहना है कि उनके लिए अक्टूबर माह शानदार और रिकॉर्ड महीना रहा है। इस माह में इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों का लेन—देन हुआ। हुआ इतने करोड़ का लेन—देन कंपनी ने बयान में कहा कि 'फोनपे के लिए अक्टूबर का महीना रिकॉर्ड वाला रहा। इस महीने करीब 92.5 करोड़ का लेन-देन हुआ, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है। वहीं सालाना लेन—देन की बात करें तो करीब 277 अरब डॉलर का लेन—देन हुआ है। साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोनपे के जरिए करीब 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन भी हुए। इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक रही। यह भी पढ़ें— बिना एटीएम/डेबिट कार्ड और मोबाइल के निकाल सकते हैं मशीन से पैसा, यहां समझें पूरा प्रोस...

मोबाइल से तुरंत डिलीट करें ये 17 एप्स, चुराते हैं पर्सनल डेटा, गूगल ने किया बैन

Image
सर्च इंजन Google समय—समय पर Playstore से ऐसे एप्स को हटाती रहती है, जो उसके नियमों का उल्लंघन करते हैं। वैसे तो प्ले स्टोर पर आने वाले एप्स को कई तरह की सिक्योरिटी जांच से गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्ले स्टोर पर वही एप्स आ पाते हैं, जो पूरी तरह से सिक्योर हों। इसके बावजूद कई ऐसे एप्स भी प्ले स्टोर तक पहुंच जाते हैं, जो यूजर्स और उनके डेटा के लिए खतरनाक हो सकते हैं। गूगल ऐसे एप्स का पता चलते ही उन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा देता है और बैन कर देता है। हाल ही गूगल ने ऐसे ही 17 खतरनाक एप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। Joker (Bread) मैलवेयर वाले एप्स रिपोर्ट के अनुसार, Zscaler के एक सिक्योरिटी रिसर्चर हाल ही प्ले स्टोर पर 17 एप्लिकेशंस में Joker (Bread) मैलवेयर वाले एप्स का पता लगाया। गूगल को इन एप्स के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया। गूगल ने इन एप्स को डिलीट करने के अलावा प्ले प्रोटेक्ट डिसेबल सर्विस भी शुरू कर दी है। हालांकि, जिन यूजर्स के मोबाइल में ये एप्स पहले से मौजूद हैं, उन्हें यह खुद डिलीट करने पड़ेंगे। यह भी पढ़ें— अब Google Meet पर अपनी पसंद से बद...

Paytm ने दिया यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, अब नहीं लगेगा इस सर्विस का चार्ज

Image
मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि इस एप के जरिए यूजर्स UPI से लेकर कई तरह के बिल्स का भुगतान कर सकते हैं। इस तरह के पेमेंट पर यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता। हालांकि पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कंपनी यूजर्स से चार्ज वसूलती थी। अब कंपनी ने इस चार्ज को खत्म कर दिया है। इस बात की जानकारी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। यूजर्स ने जताई थी चिंता दरअसल, इस चार्ज को लेकर कुछ पेटीएम यूजर्स ने चिंता जताई थी। एक यूजर ने विजय शेखर शर्मा से पूछा था कि अगर आप पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले 5 फीसदी चार्ज को हटा लेते हैं तो इससे क्या होगा? क्या इससे यूजर बेस बढ़ेगा? क्या यह आपकी कंपनी के लिए एक खाई की तरह है? इसका जवाब देते हुए विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि अब यह जीरो है! हां, हमने इस चार्ज को हटा दिया है। यह भी पढ़ें— हैकर्स भी लीक नहीं कर पाएंगे आपकी Whatsapp Chat, इन बातों का रखें ध्यान पहले लगता था इन ट्रांजेक्शन पर चार्ज...