Posts

Showing posts from September, 2020

गूगल ने Zomato और Swiggy को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला ?

Image
नई दिल्ली:आपको घर बैठे खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को गूगल (Google) ने एक नोटिस भेजा है। गूगल का कहना है कि दोनों कंपनी ने प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही गूगल ने दोनों कंपनियों के अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ने के लिए भी कहा है। WhatsApp ला रहा नया और शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा गूगल की तरफ से नोटिस मिलने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हां गूगल ने हमें नोटिस भेजा है लेकिन ये पूरी तरह से अनुचित नोटिस है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये नोटिस एक दम अन्यायपूर्ण है लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हम एक छोटी कंपनी हैं और गूगल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हमने अपनी कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने ये भी कहा है कि गूगल ने जो जोमैटो प्रीमियर लीग’ के फीचर को बदलने के लिए कहा और हम इसपर काम कर रहे हैं। अब Google का नया फीचर बताएगा कॉल करने वाले की पहचान वहीं इस नोटिस पर स्विगी की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणीकी गई है। हालांकि कंपनी ने वो कर दिया है जिसके लिए उसे गूगल ने नोटिस भेजा था। बता दें लगभग हर कंपनियां IPL से पैसा कमाने के ताक में...

WhatsApp ला रहा नया और शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

Image
Whatsapp Security Features: पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक नया और शानदार फीचर लेकर आ रहा है। व्हाट्सएप ( Whatsapp Login ) अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक स्कैनिंग फीचर लाने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप वेब ( WhatsApp Web ) वर्जन पर जल्द ही फिंगरप्रिंट ( Fingerprint ) की सिक्योरिटी मिल जाएगी। जिसकी मदद से यूजर्स अपने चैट को और सिक्योर कर सकेंगे। साथ ही दूसरा कोई व्यक्ति यूजर की जानकारी के बिना नया वेब सीजन क्रिएट नहीं कर सकेगा। बसाइट वाट्सएप बीटाइंफो के मुताबिक, कंपनी ने अलग से एक टीम बना रखी है, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करती है। अब Google का नया फीचर बताएगा कॉल करने वाले की पहचान, Truecaller को देगा टक्कर बिना परमिशन नहीं होगा साइन इन WABetaInfo ने इस अपडेट को स्पॉट किया गया है। एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.20.200.10 बीटा वर्जन पर इस फीचर को स्पॉट किया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर नया व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) सीजन क्रिएट कर सकते हैं। इस फीचर को खासकर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर तै...

अब Google का नया फीचर बताएगा कॉल करने वाले की पहचान, Truecaller को देगा टक्कर

Image
नई दिल्ली। Google Verified Calls Feature in India: अगर आप भी फ्रॉड कॉल ( Fraud Calls ) से परेशान है तो अब गूगल आपकी मदद करेगा। गूगल ने मंगलवार को अपने नए फीचर Verified Calls की घोषणा की है, जो ऐसे सभी फ्रॉड कॉल पर लगाम लगाएगा। इतना ही नहीं, गूगल का Verified Calls फीचर TrueCaller ऐप को भी कड़ी टक्कर देगा। गूगल ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, Google की Verified Calls आपको कॉल करने वाले की पहचान दिखाएगी। Verified Calls फीचर को पहले भारत, ब्राजील, मैक्सिको, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है। इसके बाद अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के इस Feature को तुरंत करें बंद, यूज करने पर पड़ सकता है भारी! कैसे करेगा काम आपको बता दें कि इसे Google Phone ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इस फीचर का फायदा ये होगा कि यूजर्स को पहले ही पता चल जाएगा कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने का कारण क्या है। इसके साथ ही नंबर पर लोगो भी नजर आएगा। इस फीचर के आने से फ्रॉड कॉल करने वालों पर लगाम लगेगी। बिजनेस का Verified बैच भी गूगल की ओर से वेरीफाइ किए गए नंबरों पर नजर आएगा। TrueCalle...

मेड इन इंडिया गेम ऐप 'फौजी' से होने वाली कमाई का 20% दिया जाएगा 'Bharat Ke Veer' ट्रस्ट को, जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार ऐप को करेंगे लॉन्च

Image
नई दिल्ली। यंगस्टर्स के बीच छाई बैटल गेम ऐप 'पब-जी' को आखिरकार भारत सरकार ने बैन कर दिया है। जिसके बाद से कई नौजवानों के बीच उदासी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स और पब-जी लवर्स की धज्जियां उड़ाते हुए भी देखा गया। देश में पब-जी को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही होती थी। यही देखते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में भारत द्वारा बनाई गई 'फौजी' गेम की घोषणा की है। जिसके साथ ही उन्होंने गेम का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया है। जिसमें उन्होंने गेम को लॉन्च करने की जानकारी भी दी। गेमिंग ऐप 'फौजी' का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ऐप के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की। अभिनेता ने बताया कि 'फौजी' गेम के माध्यम से प्लेयर्स का मनोरंजन तो होगा ही लेकिन साथ ही उन्हें सैनिकों के बलिदान के बारें में भी कई कहानियां जानने को मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत द्वारा बनाई गई इस गेम ऐप से जो भी कमाई होगी, उसका 20% "भारत के वीर" ट्रस्ट को दिया जाएगा। यह ट्रस्ट होम मिनिस्ट्री ने शहीद...

Facebook Watch से हर महीने जुड़ रहे हैं 1.25 Billion यूजर्स

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर सोशल मीडिया साइट Facebook ने कोरानावायरस लॉकडाउन के बीच लगातार सफलता हासिल कर रहा है। फेसबुक ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Facebook Watch पर हर महीने 1.25 billion विजिटर आ रहे हैं। कंपनी ने Facebook Watch को साल 2018 में पेश किया था। कंपनी ने बाताया कि 720 million लोग एक मिनट तक लगातार वीडियो देखने वालों में है। प्रोडक्ट लीडर परेश राजवत ने कहा कि फेसबुक वॉच को फेसबुक की सामाजिक परत पर बनाया गया है, जबकि फेसबुक के कई उत्पादों में वीडियो साझा करने के बाद दृश्य वॉच पर ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय रचनाकारों और प्रकाशकों के वीडियो को मित्रों और परिवार के साथ बातचीत के मुख्य फेसबुक अनुभव से अलग रखते हुए। Samsung Galaxy S20 Fan Edition जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स का हुआ खुलासा बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Messenger Rooms को पेश किया था। इसकी खासियत है कि इसे वो यूजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है। इसके अलावा इसमें कोई लिमिट नहीं तय की गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। वहीं मेसेंजर रूम को होस्ट करने वाल...

स्मार्टफोन के इस Feature को तुरंत करें बंद, यूज करने पर पड़ सकता है भारी!

Image
नई दिल्ली। Smartphone Dark Mode: स्मार्टफोन्स में कई ऐप होते हैं जिनमें Dark Mode का विकल्प होता है। व्हाट्सएप ( Whatsapp Dark Mode ), फेसबुक मैसेंजर और ट्विटर ( Twitter ) समेत कई ऐसे ऐप्स हैं, जिसमें डार्क मोड का ऑप्शन उपलब्ध है। इतना ही नहीं, Google ने एंड्रॉइड 10 में सिस्टम-वाइड डार्क मोड विकल्प भी पेश किया है। मोबाइल में डार्क मोड अच्छा लगता है, लेकिन डार्क मोड का विकल्प खुली आंखों के लिए बहुत खतरनाक ( Dark Mode Harmful for Eye ) हो सकता है। भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद डेस्‍कटॉप और लैपटॉप पर खेल सकेंगे गेम आंखों के लिए बेहद खतरनाक! वर्तमान में डार्क मोड फीचर कई तरह के स्मार्टफोन ऐप के लिए ट्रेंड कर रहा है। जब डार्क मोड ऑन होता है, तो स्मार्टफोन का डिस्प्ले डार्क या ब्लैक हो जाता है। जिससे कि कम रोशनी आँखों में जाती है और हम बिना थके आँखों से मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जहां डार्क मोड दिन के दौरान अच्छा लगता है, यह उतना ही हानिकारक है। दृष्टि हानि की संभावना अगर आप लंबे समय से अपने स्मार्टफोन में डार्क मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी आंखों को इसकी आदत ...

भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद भी खेल सकेंगे गेम, यहां करें डाउनलोड

Image
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए दुनियाभर में पॉपुलर गेम PUBG Mobile और PUBG Mobile lite को भारत बैन कर दिया है। फिलहाल ये गेम अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स मोबाइल पर PUBG को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। हालांकि इस गेम को डेस्कटॉप और लैपटॉप पर खेला जा सकेंगे। क्या है PUBG और PUBG Mobile में अंतर बता दें कि PUBG के दो वजर्स है, जिसमें एक PUBG Mobile और दूसरा PUBG है जिसे साउथ कोरियाई कंपनी PUBG Corporation ने खास करके कंप्यूटर पर खेलने के लिए तैयार किया है और इसका साइज 2GB के करीब है। PUBG को दिसंबर 2017 में ग्लोबली पेश किया गया था। हालांकि चीन ने PUBG गेम को लॉन्च नहीं किया जा रहा था जिसके बाद PUBG Corporation ने चीन की गेमिंग कंपनी Tencent के साथ हाथ मिलाया है और यूजर्स के लिए PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite गेम लॉन्च किया । यही वजह है कि भारत सरकार ने चीनी के खिलाफ कदम उठाते हुए इन दोनों ऐप्स को बैन कर दिया है। Realme 7 और Realme 7 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स दरअसल, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाल...

भारत सरकार ने पॉपुलर गेम PUBG समेत 118 चाइनीज ऐप्स को किया बैन, जानें वजह

Image
नई दिल्ली। भारत सरकार लगातार चाइनीज ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सरकार ने दुनियाभर में पॉपुलर गेम PUBG समेत कुल 118 चाइनीज ऐप्स को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इससे पहले जून में टिकटॉक समेत 47 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था और फिर जुलाई आखिरी में 59 ऐप्स को बैन किया गया था। इस पूरे मामले पर सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया है। PUBG के अलावा इन 118 ऐप्स को किया गया है बैन APUS Launcher Pro- Theme, Live Wallpapers, Smart APUS Launcher -Theme, Call Show, Wallpaper, HideApps APUS Security -Antivirus, Phone security, Cleaner APUS Turbo Cleaner 2020- Junk Cleaner, Anti-Virus APUS Flashlight-Free & Bright Cut Cut – Cut Out & Photo Background Editor Baidu Baidu Express Edition FaceU - Inspire your Beauty ShareSave by Xiaomi: Latest gadgets, amazing deals CamCard - Business Card Reader CamCard Business CamCard for Salesforce CamOCR InNote VooV Meeting - Tencent Video Conferencing Super Clean - Master of Cleaner, Phone Booster...

Airtel, Jio और Vodafone-Idea के 10 शानदार रिचार्ज प्लान, हर रोज मिलेगा 2GB Data

Image
नई दिल्ली। Best Recharge Offer: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के बीच लगभग सभी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम ( Work From Home ) कर रखा है। इंटरनेट के जरिए वर्क फ्रॉम होम के लिए ज्यादा डेटा ( Best Mobile Data Pack ) की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यूजर्स को सही प्लान चुनना जरूरी है। अगर आप अपने लिए ज्यादा डाटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 10 ऐसे खास प्री-पेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही आप तीनों कंपनियों के प्लान में प्रीमियम एप को भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 1. एयरटेल: ( Airtel Best Recharge Plan ) 298 रुपये का प्लान 28 दिन की वैधता डेटा: 2GB प्रति दिन (56GB कुल) एसएमएस: प्रति दिन 100 एसएमएस वॉयस कॉल: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग अतिरिक्त: नि:शुल्क हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, एक वर्ष के लिए मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, नि: शुल्क Wynk संगीत डाउनलोड 2.एयरटेल: 349 रुपये का प्लान 28 दिन की वैधता डेटा: 2GB प्रति दिन (56GB कुल) एसएमएस: प्रति...

Airtel और Vodafone का सबसे सस्ता प्लान, हर दिन डेटा व कॉलिंग का मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली। Airtel और Vodafone अपने यूजर्स को कम कीमत में बेहतरीन प्लान देने में लगे हुए हैं। इसमें यूजर्स को डेटा, मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिल सके। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि Airtel और Vodafone में से किसका प्रीपेड डेटा प्लान सबसे सस्ता है और किसमें सबसे ज्यादा डेटा मिल रहा है। Airtel Airtel के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 70 दिनों की है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा मिलता है। अगर इस प्लान को My Airtel App से लेते हैं तो 20 परसेंट एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 20 परसेंट एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इस तरह यूजर्स को कुल 117.6 जीबी 4जी डेटा मिलता है, जो प्रति जीबी 3.39 रुपये का पड़ता है। हालांकि ये प्लान जियो से थोड़ा महंगा हो सकता है। इसके अलावा भारती एयरटेल के पास 19 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान है। इसमे 200 एमबी डेटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के पास 99 रुपये वाला भी प्री-पेड प्लान है। इसकी वैधता18 दिनों की है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून्स, Wy...