Posts

Showing posts from July, 2020

Vodafone ने तीन महीने की वैधता वाला नया प्लान किया लॉन्च, मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Image
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 819 रुपये रखी गयी है। इसमें यूजर्स को डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और लंबी वैधता समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। चलिए विस्तार इस प्लान के बारे में बात करते हैं जिससे की रिचार्ज कराने में आसानी हो। Vodafone 819 Prepaid Plan इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें हर दिन, 2 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इसके अलावाकिसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा। इन प्लान्स में डबल डेटा का फायदा गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों दोगुना डेटा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान के साथ अधिक डेटा का ऑफर पेश किया है। अगर बात करें vodafone-idea के 449 रुपये वाले प्लान की तो इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा की जगह डबल डेटा मिलेगा। यानी प्रतिदिन 4 जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 56 दिनों की है। कंपनी ने ये ऑफर दिल्ली, मध...

PUBG को लेकर उड़ रहे कई अफवाह, जानें किस देश ने बनाया है ये वर्ल्ड फेमस गेम

Image
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में और 47 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इससे पहले 59 चीनी ऐप्स को बैन किया गया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, सरकार PUBG समेत 250 से ज़्यादा चीनी ऐप्स को भी बैन कर सकती है। फिलहाल इन ऐप्स की लिस्ट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में पबजी मोबाइल बैन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चलिए आप आपको पबजी के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिए इस ऐप को कहा तैयार किया गया है और इसे बनाने वाली कौन सी कंपनी है। PUBG एक साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है, जिसे ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी बैटलग्राउंड ( Battleground ) ने बनाया है। इस गेम को साल 2000 में बनी जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित होकर तैयार किया गया है। पबजी को Brendan ने बनाया था। हालांकि इसमे चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर टीसेंट की बड़ी हिस्सेदारी है और चीन में इस गेम को Game of peace के नाम से पेश किया गया था। यानी इस ऐप को बनाने वाली कंपनी चीन की नहीं, बल्कि साउथ कोरिया की है। ऐसे में इसे बैन किया जाएगा या नहीं ये साफ कह पाना थोड़ा मुश्किल है। पबजी मोबाइल को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर...

Jio Mart App को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

Image
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में ऑनलाइन कंज्यूमर ग्रोसरी प्लैटफॉर्म Jio Mart App लॉन्च किया है जो गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। बेहद ही कम समय में इस ऐप के डाउनलोड्स में तेजी देखने को मिली है। Jio Mart App ऐपल ऐप स्टोर में दूसरी और गूगल प्ले स्टोर में तीसरी पोजीशन पर है। इतना ही नहीं इस ऐप को Google Play Store से अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। Jio Mart App की मदद से आईफोन या ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स आसानी से शॉपिंग कर सकते है। इस ऐप पर ग्रोसरी शॉपिंग के लिए बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे है। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज ही प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके अपनी आईडी क्रिएट करके ऐप से सामान ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। 27 जुलाई को OPPO F15 का नया वेरिएंट बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत फिलहाल रिलायंस जियो ने JioMart बीटा प्लैटफॉर्म को देशभर के करीब 200 शहरों में लॉन्च किया है। इस ऐप में कई नए ब्रैंड्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें कार्ड से लेकर नेटबैकिंग और मोबाइल वॉलेट्स की भी सुविधा दी गयी है जिसकी मदद से आप आसानी से...

Amazon Prime Day Sale 2020, स्मार्टफोन समते कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर Prime Day 2020 सेल का आयोजन किया गया है। ये सेल 6 अगस्त को शुरू होगी, जो 7 अगस्त तक चलेगी। Amazon Prime Day Sale 2020 का आयोजन इस बार जुलाई के जगह अगस्त में किया गया है और इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इस सेल को खास करके अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए आयोजित की गयी है। 10 फीसदी का मिलेगा सीधा डिस्काउंट Amazon Prime Day Sale का ऐलान माइक्रोसाइट के जरिए किया गया है। इस सेल के प्रमुख ऑफर का खुलासा 23 जुलाई को किया जाएगा। इस सेल में कई स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स मिलेगा। इसके अलावा HDFC से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा सकेंगे। Redmi Note 9 Pro Max आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स प्राइम मेंबरशिप जरूरी अमेजन प्राइम डे सेल में कई नई फिल्मों को भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि अमेजन प्राइम डे सेल के लिए प्राइम मेंबरशिप होना जरूरी है। अगर आप भी इस सेल का आनंद लेना चाहते है तो ...

Netflix भारत में जल्द 349 रुपये वाला Mobile+ Plan कर सकता है लॉन्च, जानें बेनिफिट्स

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में Netflix के Subscription की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। अगर बात करें भारत की तो लॉकडाउन के दौरान काफी सारे लोग नेटफ्लिक्स से जुड़े हैं। यही वजह से है कि कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च करने वाला है जो HD सपोर्ट के साथ होगा। इस प्लान को खास करके मोबाइल यूजर्स के लिए उतारा जा रहा है और इसकी कीमत महज 349 रुपये होगी। फिलहाल इस प्लान की टेस्टिंग की जा रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। 349 रुपये वाला प्लान HD सपोर्ट के साथ होगा और इसे किसी भी मोबाइल, टैबलेट या फिर computer में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान सिर्फ एक ही डिवाइस पर इस प्लान को लॉगिंग कर सकते हैं। बता दें कि ये कंपनी का दूसरा मोबाइल प्लान है जिसे भारत में पेश किया जा रहा है। इससे पहले Netflix ने पिछले साल 199 रुपये वाला मोबाइल प्लान पेश किया था जो SD (Standard Definition) streaming सपोर्ट के साथ आता है। Netflix plan के पास 499 रुपये प्रति माह वाला प्लान भी है जो HD सपोर्ट के साथ नही है और इसका भी इस्तेमाल यूजर्स एक समय में एक ही डिवाइस पर कर...

अब मिनटों में खोज सकेंगे सालों पुराना WhatsApp मैसेज, फॉलों करें ये स्टेप

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है और यही वजह है कि कंपनी हर दिन नए-नए फीचर्स WhatsApp के लिए पेश करती रहती है। इस बीच एक बार फिर व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स ( whatsapp search message ) को लेकर खबरों में बना हुआ है जो बेहद ही खास है। इस नए फीचर ( Search by date feature ) के जरिए आप आसानी से अपने कितने भी पुराने मैसेज ( whatsapp chat search by date ) को खोज सकते हैं। wabetainfo के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है, लेकिन ये जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि सबसे पहले इस फीचर को iPhone में यूजर के लिए पेश किया जाएगा और फिर एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए जारी होगा। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए व्हाट्सऐप पर एक कैलेंडर आइकन को ऐड किया जाएगा, जिसके बाद यूजर अपने हिसाब से डेट सिलेक्ट करके मैसेज को देख सकेंगे। Oppo का नया फोन 31 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स गौरतलब है कि Whatsapp Multiple Device Support फीचर पर भी काम कर रहा है। फिलहाल यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सिर्फ सिंगल डिवाइस पर ही इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन आन...

Netflix का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को 83 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Image
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ( Netflix ) अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 83 साल या 1000 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। हालांकि इस ऑफर के लाभ लेने के लिए आपको एक गेम खेलना होगा, जिसका नाम है "द ओल्ड गार्ड"। इस वीडियो गेम में आपको सबसे ज्यादा स्कोर इकट्ठा करना होगा जिसके बाद कंपनी की तरफ से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। द ओल्ड गार्ड गेम में आप “a Labrys-wielding immortal and defeat hordes of enemies” के रूप में खेलते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको इस लिंक ( https://ift.tt/3fxUHU5 ) पर जाना होगा। यहां आपको द ओल्ड गार्ड फिल्म दिखाई देगी, जिसमें आपको मुख्य किरदार निभाना है। इस खेल में एक-हाथ वाले लेब्रिज का इस्तेमाल करके डबल-ब्लेडेड कुल्हाड़ी से अधिक से अधिक दुश्मनों को मारना है। इस गेम में हिस्सा लेना का आखिरी तारिख 19 जुलाई है। इस दौरान सबसे अधिक स्कोर पाने वाले को कंपनी की तरफ से 83 साल की फ्री सदस्यता मिलेगी। हालांकि ये ऑफर कंपनी ने सिर्फ अमेरिकी नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए पेश किया है। Airtel अब अपने Prepaid य...

Aarogya Setu App को दुनियाभर में सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड

Image
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा इस साल अप्रैल में Aarogya Setu App को लॉन्च किया गया था। ये ऐप कोविड -19 संक्रमित लोगों को ट्रैक करने के मकसद से पेश किया गया था। इसके साथ ही कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप को अप्रैल महीने में 80.8 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। वहीं जुलाई में एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 127.6 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु ने दूसरे ऐप्स को पीछे छोड़ दिया। अगर भारत की बात करें तो यहां कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड के मामले में चौथे नंबर पर है। वहीं भारत में आरोग्य सेतु ऐप के इसके अलावा लोगों ने दूसरे ऐप्स भी डाउनलोड किए हैं, जिसमें कर्नाटक सरकार का Corona Watch और सूरत का SMC COVID-19 Tracker शामिल है। हालांकि, आरोग्य सेतु की तुलना में इन ऐप्स को कम डाउनलोड किया गया है। Vivo X50 और Vivo X50 Pro भारत में लॉन्च, 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध गौरतलब है कि स्मार्टफोन यूजर्स के अलावा आरोग्य सेतु ऐप को KaiOS यूजर्स के...

Reliance की नई सौगात : लांच किया Jio TV+, अब एक ही जगह मिलेगा 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट

Image
नई दिल्ली। डिजिटल जगत में क्रांति लाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) अक्सर नई योजनाए लाती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी 43वीं एनुअल मीटिंग में Jio TV+ की घोषणा की। इसमें आप एक ही जगह 12 पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकेंगे। इसके लिए आपको अलग-अलग चैनल्स पर लॉग इन की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई स्कीम के तहत जियो टीवी में यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा। जिससे यूजर अपनी पसंदीदा मूवी, टीवी शो या कोई अन्य कंटेंट आसानी से ढूंढ़ सकें। जियो टीवी + में वॉइस असिस्टेंट की भी सुविधा मिलेगी। जिससे आप आवाज के जरिए चीजों को सर्च कर सकेंगे। जियो टीवी में मौजूद अलग—अलग जॉनर के प्रोग्राम्स को देखने के लिए भी आप वॉइस कमांड दे सकते हैं। जियो टीवी प्लस में सेट टॉप बॉक्स में मौजूद ऐप स्टोर के जरिए यूजर को एंटरटेंटमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, कुकिंग, योगा, गेमिंग, रिलीजन और भी कई सेगमेंट्स से जुड़ा कॉन्टेंट मिलेगा। रिलायंस की जियो टीवी + के जरिए आप नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिजनी+, हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव, Zee5, जियो सिनेमा, जियो सावन और यूट्यूब जैसे बड़े चैनल के कंटेट आसानी से देख सकेंगे। इसक...

Jio के इन प्लान्स में 740GB डेटा, कॉलिंग समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान्स लॉन्च करते रहता है, जिससे यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। इन प्लान्स में बेहतरीन डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई ऑफर ( Reliance jio data and calling plans ) शामिल है। अगर रिलायंस जियो यूजर्स है तो आपको कुछ ऐसे पैक के बारे में बताएंगे जिसमें आपको कुल 365 दिनों यानी 1 साल की वैधता मिलेगी। इतना ही नहीं इसमें पूरे 740 जीबी डेटा का भा लाभ मिलेगा। जियो का सालाना प्लान जिस जबरदस्त प्लान कि हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2599 रुपए है और इसकी वैलिडिटी पूरे 1 साल यानी 365 दिन की है। इस प्लान में कंपनी नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12 हजार FUP मिनट्स दे रही है। प्लान में कुल 740जीबी डेटा मिलता है। इसमें रोज 2जीबी डेटा के साथ 10जीबी बोनस डेटा भी शामिल है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें Disney+ Hotstar का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है। अगर बात करें 2,399 रुपये वाले प्लान की तो इस प्लान में हर रोज यूज...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग Airtel BlueJeans App लॉन्च, JioMeet को मिलेगी टक्कर

Image
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Airtel ने भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप BlueJens लॉन्च किया है। इस ऐप को एयरटेल ने कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Verizon के साथ मिलकर पेश किया है। इसकी सीधी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए JioMeet ऐप से होगी। Airtel BlueJeans App को मोबाइल, डेस्कटॉप और ब्राउजर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Airtel का दावा है कि उसकी तरफ से सभी यूजर्स का डाटा केवल भारत में होस्ट किया जा रहा है। Airtel BlueJeans ऐप पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेसर से गुजरना होगा। Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल का कहना है कि Airtel अपने ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास सर्विस देने की कोशिश करता है। OnePlus Nord की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 5000 रुपये का मिलेगा फायदा Airtel के मुताबिक उसकी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से अपने नेटवर्क के साथ इंटीग्रेटेड है, जिसमें उसका डाटा केंद्र भी शामिल हैं। इससे कस्टमर में भरोसा पैदा होता है कि कंपनी की सर्विस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह फुलप्रूफ है। Airtel BlueJeans की ओर से यूजर्स को इंटीग्रेटेड ऑडियो सॉल्यूशन भी उपलब...

CBSE साइट हो जाए क्रैश तो Umang app पर देखें 10वीं के रिजल्ट

Image
नई दिल्ली। CBSE 10th Result देखने के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा अगर साइट ओपेन नहीं होता है और उसमें कई खराबी आ जाती है तो आज आपको एक ऐसे सरकार ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इस ऐप का नाम Umang app है , जिसे सरकार द्वारा पेश किया गया है। जी हां इस ऐप के जरिए भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र अपने रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं। Umang ( यूनिफाइड एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस सरकार ) ऐप के जरिए न सिर्फ रिजल्ट बल्कि केंद्र सरकार से जुड़े कई सारे काम आप घर बैठे कर सकते हैं। ये ऐप Android, iOS और Windows सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को अब तक करीब 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसका पूरा साइज 12एमबी है और इसे यूजर्स की तरफ से 3 प्लस रेटिंग दी गयी है। इसके अलावा 4.1 स्टार दिए गए हैं। Vodafone-Idea का ग्राहकों को खास तोहफा, अब बिना रिचार्ज के पाएं 2GB मुफ्त Data बता दें कि इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा म...

इस खास फीचर की मदद से स्मार्टफोन में दो नंबर से चलाएं WhatsApp

Image
नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट्स का इन दिनों हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन कई ऐसे ऐप्स हैं जो एक साथ एक ही फोन में दो मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते हैं। अगर बात करें व्हाट्सऐप की तो ये एक ऐसा ऐप है जो एक ही नंबर को लॉगिंग करने की अनुमति देता है और ऐसे में मोबाइल में मौजूद दूसरे नंबर को आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। पहले स्मार्टफोन में एक ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे हैंडसेट में ऐप क्लोन और वर्क प्रोफाइल जैसे बिल्ट-इन फीचर मिलने लगे, जिसकी मदद से आप अपने फोन में ऐप के लिए दो अलग-अलग फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इन-बिल्ट फीचर यूजर्स को एक ही मैसेजिंग ऐप पर दो अलग-अलग अकाउंट देता है। अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से ही ये फीचर मौजूद है तो आसानी से व्हॉट्सऐप पर दो नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और वो वन UI के साथ है तो उसके सेटिंग पर जाकर उसके Advanced Features और फिर Dual Messenger पर क्लिक करके दो नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio Vs Airtel Vs Vodafone: इन प्लान्स में हर दिन मिलेगा...

Jio Vs Airtel Vs Vodafone: इन प्लान्स में हर दिन मिलेगा 1.5GB Data व कॉलिंग का लाभ

Image
नई दिल्ली। अगर हर दिन डेटा खत्म होने से परेशान है तो आज आपको कुछ ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और इसमें हर दिन आपको 1.5जीबी डेटा और कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा है। चलिए विस्तार से इन प्लान के बारे में बताते हैं। Jio Data Plans सबसे पहले बात करते हैं JIO की तो इसके 199 रुपये वाले पैक को रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 मैसेज का भी लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर बजट ज्यादा है तो 399 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों है। अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही मिलेगा। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे। Airtel Data Plan अगर AIRTELयूजर्स है तो आपके पास 249 रुपये, 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये वाला प्लान ऑप्शन में है। इन चारों पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का 249 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान में एक जैसा ...

BSNL का यूजर्स को तोहफा, अब 26 जुलाई तक मिलेगा Work@Home प्लान का लाभ

Image
नई दिल्ली। bsnl ने अपने पॉपुलर Work@Home ब्रॉडबैंड प्लान की वैधता 26 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस प्लान को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था। इसका मकसद कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों को फ्री में डाटा का लाभ देना था। पहले इस प्लान की वैधता मई तक थी, लेकिन अब जुलाई कर दिया गया है। इस प्लान सभी बीएसएनएल लैंडलाइन यूजर को हर दिन हाई स्पीड 5 GB डेटा मिलेगा। इसमें 10 mbps डाउनलोड स्पीड है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ये स्पीड 1Mbps हो जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री ईमेल आइडी के साथ 1 जीबी तक की स्टोरेज स्पेस मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को कोई अडिशनल चार्ज और सिक्योरिटी डिपॉजिट प्लान के लिए नहीं देना होगा। इसमें कॉलिंग के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, कॉलिंग चार्ज लैंडलाइन प्लान के मुताबिक लगाया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में bsnl ने 149 रुपये वाला फ्री कॉलिंग सस्ता पोस्डपेड बंद कर दिया है। इसमें यूजर्स को 100 मिनट STD और LOCAL फ्री कॉलिंग (free calling) के साथ 500MB डेटा दिया जाता था। फ्री मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 1 पैसे प्रति मिनट वसूला जाता था। ...

सरकार 20 और Apps को कर सकती है भारत में बैन, पॉपुलर गेमिंग ऐप्स भी शामिल

Image
नई दिल्ली। भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद सरकार एक बार फिर 20 और ऐप्स पर पाबंदी लगा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों सरकार डेटा शेयरिंग पॉलिसी (data sharing policy) की समीक्षा कर रही है। ऐसे में जिन कंपनियों के सर्वर चीन से जुडे हैं उनपर रोक लगाया जा सकता है। इसके अलावा खबर है कि आईटी मंत्रालय कई वेबसाइट्स पर भी रोक लगा सकता है। बता दें इन 20 ऐप्स में कई पॉपुलर गेमिंग ऐप भी शामिल है। बता दें कि सरकार ने इन ऐप्स पर बैन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत लगाया है। सरकार ने ये कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब लद्दाख की गलवान घाटी पर सीमा विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर भारतीयों में काफी आक्रोश है, जो अब चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप्स पर निकाला जा रहा है। यही वजह है कि लोगों ने अब चीन के ऐप्स को डाउनलोड करना छोड़ दिया है और कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय या किसी अन्य देश के ऐप्स को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करें। लोगो का मानना है कि चीनी ऐप्स लोगों के डेटा को लीक कर सकता है। इतना ही नहीं, ये ऐप्स आपको लाखों क...

Amazon का कर्मचारियों को आदेश, डिवाइस से करना होगा TikTok ऐप डिलीट

Image
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने कर्मचारियों को चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) को डिलीट करने का आदेश दिया है। इसके लिए कर्मचारियों के पास कंपनी की तरफ से एक अधिकारिक मेल भेजा गया है जिसमें 'सिक्योरिटी रिस्क' का हवाला देते हुए लिखा गया है कि जिन डिवाइस में 'अमेजन ई-मेल' का एक्सेस है उससे टिकटॉक ऐप को डिलीट कर दिया जाएगा। अमेजन ई-मेल में कहा कि कर्मचारियों को शुक्रवार तक अपने मोबाइल से ऐप डिलीट करना होगा, वरना डिवाइस में अमेजन ई-मेल एक्सेस नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कर्मचारी अपने लैपटॉप ब्राउजर से टिकटॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया गया है। ये दुनियाभर में शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप के तौर पर काफी पॉपुलर है। हाल ही में खबर मिली थी कि अमेरिकी सरकार भी इस ऐप को बैन करने की तैयारी में है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि TikTok समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। Oppo Find X2 Pro Lam...

BSNL का शानदार ऑफर, यूजर्स के लिए पेश किया Multiple Recharge Facility

Image
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी bsnl ने प्रीपेड यूजर्स के लिए मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी पेश किया है। इसका फायदा यूजर्स मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज करके वैलिडिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इन मल्टीपल प्रीपेड प्लान्स में 97 रुपये से लेकर 1,999 रुपये तक के प्रीपेड पैक शामिल हैं BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा रिचार्ज फैसिलिटी सर्विस के लिए 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स शामिल किए हैं। इस नई सर्विस के बारे में जानकारी देने के लिए कंपनी अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए जानकारी दे रही है। अगर इस सर्विस का आप भी लाभ लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से भेजे गए मैसेज के जरिए या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक्स्ट्रा रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं। Tata Sky Binge+ यूजर्स को बड़ा तोहफा, कंपनी ने ZEE5 के साथ की साझेदारी गौरतलब है कि हाल ही में bsnl ने अपना 149 रुपये वाला फ्री कॉलिंग पोस्डपेड प्लान बंद कर दिया है। इसमें यूजर्स को 100 मिनट STD औ...

Airtel ने तीन नए प्री-पेड प्लान किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 99 रुपये

Image
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Airtel ने हाल में लॉन्च किए गए अपने तीन नए प्री-पेड प्लान को अब कई अन्य सर्किल्स में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये प्लान को कोलकाता, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, यूपी ईस्ट, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ अब बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी पेश कर दिया गया है। वहीं 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान को दिल्ली-एनसीआर, आसाम, बिहार, झारखंड, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा में लॉन्च कर दिया गया है। इन प्लान्स में यूजर्स को हर दिन डेटा के साथ कॉलिंग का फायदा मिलेगा। चलिए विस्तार से तीनों पैक के बारे में आपको बताते हैं। Airtel 99 Prepaid Plan इस प्लान में यूजर्स 1GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 18 दिनों की है और इसमें यूजर्स को Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। Airtel 129 Prepaid Plan इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 300 मैसेज के साथ 1GB डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिले...

TikTok को यूएस में किया जा सकता है बैन, App डाउन होने से यूजर्स परेशान

Image
नई दिल्ली। भारत में वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने के बाद अब खबर आ रही है कि TikTok को अमेरिका में भी बैन करने की तैयारी है। हालांकि अभी तक यूएस में TikTok को बैन करने का कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच यूएस के कुछ यूजर्स ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनका TikTok डाउन हो गया है और कोई वीडियो नहीं दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के 17,000 से ज्यादा यूजर्स ने TikTok डाउन होने की शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि वो TikTok पर वीडियो नहीं देख पा रहे है और वीडियो पर दिखाई देने वाले लाइक्स भी जीरो हो गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत के बाद TikTok को अब यूएस और यूरोप में भी बैन किया जाएगा। फिलहाल यूएस में इसे बैन किया जाएगा या नहीं इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। अपना Smartphone रखें सुरक्षित, आपके मर्जी के बिना कोई नहीं कर सकेगा इस्तेमाल, जानें कैसे बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि TikTok समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता ...

अपना Smartphone रखें सुरक्षित, आपके मर्जी के बिना कोई नहीं कर सकेगा इस्तेमाल, जानें कैसे

Image
नई दिल्ली। आज के समय हर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। कई बार ऐसा होता है कि कोई भी आपके फोन को अनलॉक करके इस्तेमाल करने लगता है। ऐसे में आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन सुरक्षित रख सकते हैं। इस फीचर का नाम Pin the Screen या Screen Pinning है जो एंड्रॉयड 5.0 वर्जन के बाद के सभी स्मार्टफोन में काम करता है। दरअसल इस फीचर के जरिए आप फोन में मौजूद किसी एक ऐप को स्क्रीन पर लॉक/पिन कर सकते हैं। इसके बाद किसी दूसरी ऐप में जाने के लिए लॉकस्क्रीन पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी । दरअसल, ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास है जिसका फोन अक्सर कोई इस्तेमाल करने के लिए ले लेता है और फिर धीरे-धीरे आपके फोन में मौजूद अन्य ऐप्स में तांक-झांक करने लगता है। ऐसे में ये फीचर आपके काफी काम आने वाला है और फोन अनलॉक होने के बाद भी कोई आपकी बिना मर्जी उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। Jio Plans 2020: कम कीमत में हर दिन हाई स्पीड डेटा व कॉलिंग का मिलेगा फायदा इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को Security & Locations के ऑप्शन में जाना ह...

CAIT का बड़ा फैसला, Zoom App का इस्तेमाल किया बंद

Image
नई दिल्ली। गलवान घाटी झड़प के बाद कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT) ने ऐलान किया है कि वो जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन ( Zoom Video Confrencing App ) का इस्तेमाल नहीं करेंगे। दरअसल, CAIT का कहना है कि जूम ऐप भले ही अमेरिका से संचालित होता है, लेकिन इसका चीन से भी कनेक्शन है। बता दें कि CAI भारत के सात करोड़ ट्रेडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। CAIT ने देशभर के व्यापारियों और सभी राज्यों में फैले व्यापारी संगठनों से कहा है कि वो संवाद के लिए जूम ऐप का इस्तेमाल न करें। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि कैट ने ये फैसला बहुत सोच समझ के लिया है। उन्होंने कहा कि Zoom भले अमेरिकी ऐप है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, जूम के कुछ सर्वर चीन से जुड़े हुए हैं ऐसे में डेटा के लीक होने का खतरा बढ़ सकता है। Jio, Airtel और Vodafone के बेस्ट प्लान, हर दिन मिलेगा 4GB डेटा बता दें कि भारत और चीन के बीच जो तनाव पैदा हुआ है उसे लेकर भारतीयों में काफी आक्रोश है, जो अब चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप्स पर निकाला जा रहा है। यही वजह है क...

WiFi स्पीड को मिनटों में करें तेज, बस करनी होगी ये सेटिंग

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को इंटरनेट की स्लो स्पीड की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने घर के वाईफाई की स्पीड तेज ( Boost Wi-Fi Speed ) कर सकते हैं। Home Wifi Speed Booster Tips अगर आपके घर के Wifi की स्पीड स्लो है तो सबसे पहले जरूरी है कि राउटर को घर के उस जगह पर रखें जहां सबसे ज्यादा सिगन्ल आता है। दरअसल, वाईफाई में सिगन्ल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के रूप में आता है। ऐसे में कुछ ऑप्जेक्ट सिगन्ल को ब्लॉक कर देते है, जिसकी वजह से वाईफाई की स्पीड पर असर पड़ता है। इसके अलावा इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वाई-फाई राउटर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक व अन्य अप्लिकेंट के करीब तो नहीं है, क्योंकि इससे भी स्पीड पर असर होता है। अगर इतना करने के बाद भी सिगन्ल पर असर पड़ता है तो राउटर के एक्टर्नल अंटीना को बाहर निकाले और उसे सीधा ही रखें ताकि राउटर को सही से सिगन्ल मिल सके और स्पीड बेहतर हो । Increase Wifi Range at...

उपराष्ट्रपति कल देश का पहला सोशल मीडिया Elyments App करेंगे लॉन्च, जानें खासियत

Image
नई दिल्ली। इन दिनों चीनी ऐप्स के विरोध में भारतीय ऐप्स को तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अन्य भारतीय ऐप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एंट्री मारी है, जिसका नाम एलाइमेंट्स ऐप ( Elyments App ) है। इस ऐप को कल यानी 5 जूलाई को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही ये देश का पहला सोशल मीडिया ऐप एलाइमेंट्स हो जाएगा। फिलहाल ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो इस ऐप को अभी तक करीब एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। Elyments App का पूरा साइज 59एमबी है और इसे 4.6 स्टार दिए गए हैं। इस ऐप को 8 से अधिक भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऑडियो व वीडियो कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसे 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। भारत के करीब 50 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, लेकिन ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विदेशी कंपनियों का अधिकार है। ऐसे में समय-समय पर डेटा सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों भारतीय ऐप्स को बढ़ावा दिया जा रहा ह...

भारत में बैन के बाद भी Play Store से डाउनलोड किए जा रहे चीनी Apps के Lite वर्जन

Image
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके बाद गूगल ने भी उन Chinese Apps को प्ले स्टोर पर ब्लॉक कर दिया है जिसे इस हफ्ते भारत सरकार द्वारा बैन किया गया है। हालांकि इसके बाद भी कई ऐप्स के लाइट वर्जन अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन लाइट वर्जन ऐप्स को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने इन ऐप्स पर बैन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत लगाया है। फिलहाल इस बात का Google की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है कि किन ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलिट किया गया है। वहीं प्ले स्टोर पर Viva Video, Likee और Bigo Live के Lite वर्जन अभी भी देखें जा रहे हैं। इन ऐप को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि किसी ऐप का लाइट वर्जन कम साइज का होता है और ये फोन की मैमोरी भी कम लेता है। साथ ही डाउनलोड के दौरान डेटा की खपत भी कम होती है। हालांकि ऐप में ज्यादा बदलाव नहीं होता है और इसमें मुख्य ऐप की तरह ही फीचर्स मिलेंगे। सरकार ने गूगल और एप्पल को इन...

Jio Meet App भारत में लॉन्च, जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली। Reliance Jio अपना Jio Meet Video Calling App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की सीधी टक्कर Google Meet, Zoom और Duo जैसे Video Calling App से देखने को मिलेगी। इस वीडियो कॉल ऐप की खासियत है कि इसकी क्वालिटी HD होगी और एक साथ 100 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर कर सकते हैं। Jio Meet के फीचर्स Jio Meet ऐप के जरिए कॉल करने के लिए आपको किसी कोड या इनवाइट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस ऐप का इस्तेमाल मोबाइल के अलावा डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं। हालांकि डेस्कटॉप यूजर्स को Jio Meet के इनवाइट लिंक पर क्लिक करना होगा। यानी उन्हें ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैसे करें Jio Meet डाउनलोड अगर आप एंड्रॉएड मोबाइल यूजर्स है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर है तो ऐप स्टोर से Jio Meet ऐप सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर आप डेस्कटॉप पर इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए https://ift.tt/2Br82yV लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको ऐप डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर टैप करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में अपनी मी...

प्ले स्टोर से Mitron App को 1.7 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

Image
नई दिल्ली। चाइनीज ऐप्स बैन होते ही इंडियन ऐप्स तेजी से पॉप्युलर हो रहे हैं। यही वजह है कि मेड इन इंडिया Mitron App को अब तक करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। ऐप डिवेपल करने वाली कंपनी MitronTV का कहना है कि TikTok बैन होने के बाद से Mitron ऐप के यूजर्स में हर दिन 11 गुना तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। बता दें कि मित्रों एक शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप है, जो यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप में आपको टिकटॉक जैसे ही फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने वीडियो बनाकर शेयर कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स इसके जरिए अपने इनोवेटिव और क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में आपको अलग-अलग बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स मिलेंगे। गौरतलब है कि इस साल मई में इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। हालांकि बाद में ऐप में कुछ बदलाव करके इसे दोबारा पब्लिश किया गया है। इसके साथ ही अब ये ऐप एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के टॉप में दिखने लगा है। यूजर्स की तरफ से इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग दी गयी है और सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप की कैटिगरी में ये टॉप ऐप्स में शामिल हो गया ...

WhatsApp में जुड़ने वाले हैं नये फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त एक्सपीरियंस

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में करोड़ों लोगों की पहली पसंद बने व्हाट्सएप ( WhatsApp ) में जल्दी कुछ नए फीचर्स ( whatsapp features ) ( new whatsapp features ) को शामिल किया जाने वाला है। आपने देखा होगा कि कंपनी समय-समय पर इस ऐप में बड़े बदलाव करती रहती है और कई सारे फीचर्स को भी ऐड करती रहती है जिससे यूजर्स को मैसेजिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले। अब कंपनी एक बार फिर से अपने आप को अपडेट करने के लिए तैयार है और इसमें कई नए और जरूरी फीचर्स को ऐड किया जाएगा। ( Need whatsapp features ) ( whatsapp features and utilities ) अगर बात करें इन फीचर्स की तो इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग एप एनीमेटेड स्टीकर्स, डार्क मोड, क्यू आर कोड स्कैनर जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इन फीचर्स की मदद से आपको इस्तेमाल करना और ज्यादा मजेदार और फायदेमंद हो जाएगा और यूजर्स को काफी ज्यादा फायदा भी मिलेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सएप में अपने टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि जल्द यूजर इन सब फीचर्स को यूज़ कर पाएंगे। इसके साथ ही व्हाट्सएप की तरफ से कहा गया है कि कंपनी पिछले कुछ वर्षों में कई सारे फीचर्स को ऐड कर चुकी है ...

Aarogya Setu App में आई बड़ी खराबी, घंटो तक जूझते रहे यूजर्स

Image
नई दिल्ली: कोरोना वायरस केसेज को ट्रैक करने और लोगों तक कोरोनावायरस ( coronavirus ) ( arogya Setu app ) से जुड़ी हुई जानकारियां पहुंचाने के लिए बनाए गए सरकारी ऐप आरोग्य सेतु ( arogya Setu app for Android ) में बीते सोमवार को बड़ी खराबी सामने आई। दरअसल यह ऐप देर रात अचानक कुछ देर के लिए बंद हो गया। जितने भी यूजर्स इस ऐप से जुड़े हुए हैं उन्होंने देखा कि वह जब भी लॉगिन करते हैं तो लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी और बहुत सारे लोगों का लॉगिन भी नहीं हो पा रहा था। ( Arogya Setu app 2020 ) जब भी यूजर कोशिश करते कि वह अपने अकाउंट से लॉगिन करें तब उन्हें स्क्रीन पर बस एरर ( arogya Setu app error ) दिखाई दे रहा था। इस घटना के बाद बहुत सारे लोगों ने ट्वीट करके आरोग्य सेतु के बारे में सोशल मीडिया पर भी लिखा तो बहुत सारे लोग घंटो तक इसमें जूझते रहे हालांकि कुछ घंटों बाद स्थिति सामान्य हो गई और यह ऐप पहले की तरह फिर से काम करना शुरू हो गया। आरोग्‍य सेतु ऐप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि लॉग इन में दिक्‍कत आ रही है और हमारी तकनीकी टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है। रात करीब 12 बजे तकनीकी गड़...

Amazon ने शुरू की नई सर्विस, 300 शहरों में करेगा आटा-दाल और चावल की डिलीवरी

Image
नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ( Amazon india ) ( Amazon app ) ( Amazon ) ने अब भारत वासियों को तोहफा देते हुए एक नई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है जिसमें आपको पैंट्री का सारा सामान आपके घर तक पहुंचाया जाएगा। इस सर्विस में अमेजन आपके घर तक आटा-दाल और चावल ( Amazon food delivery ) ( e-commerce ) ( online shopping website ) की सप्‍लाई भी करेगा। दरअसल कंपनी लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अब उन चीजों की भी डिलीवरी देखी जिन्हें लोग खरीदने के लिए घंटों तक लाइन में लगते हैं और ऐसे में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की उम्मीद है। लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने और जरूरी चीजें उनके घरों तक पहुंचाने के लिए ही अमेजन ने अपनी अमेजॉन पैंट्री का विस्तार करते हुए इस सर्विस को शुरू किया है। खास बात यह है कंपनी अमेजॉन पैंट्री को 300 शहरों में शुरू करेगी और वहां रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सकता है और वह ऐप की मदद से अपने घर में किराने का सामान मंगवा सकते हैं जिसमें आटा दाल और चावल भी शामिल है। अमेजन इंडिया के मुताबिक इस साल मार्च तक देश के 110 शहरों में कंपनी ...