Posts

Showing posts from January, 2020

149 रुपये वाला Jio, Airtel और Voda-Idea का बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

Image
नई दिल्ली: कम डाटा यूज करने वाले यूजर्स को आज रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसमें रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का लाभ मिलता है। इन सभी प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू हो रही है। 149 रुपये वाला Reliance Jio का प्रीपेड प्लान जियो के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना रोज 1 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग व अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 नॉन जियो मिनट्स मिलेगा। साथ ही हर रोज 100 एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 24 दिनों की है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 199 रुपये वाला Vodafone-Idea का प्रीपेड प्लान वोडाफोन-आईडिया दोनों यूजर्स के लिए इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है। साथ ही इस पैक में वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। 219 रुपये वाला Airtel का प्रीपेड प्लान एयरटेल का प्लान कीमत की तरह सुविधा के मामले में भी वोडाफोन की तरह ही है। इसमें डेटा के अलावा किसी...

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर ऐसे नकेल कसेगी सरकार, Social Media साइट्स को दिए ये निर्देश

Image
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सरकार जल्द नया आईटी एक्ट लाने जा रही है। इसके तहत गलत सूचना और गैरकानूनी अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक संसदीय समिति ने 21 पेज की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सुझाव देते हुए सोशल मीडिया साइट्स Google, Facebook , Whatsapp और Twitter पर अडल्ट कंटेंट पर रोक लगाने की बात कहीं है। हालांकि पैनल ने रिपोर्ट बनाने से पहले सोशल मीडिया कंपनियों के साथ मुलाकात भी की है, लेकिन ये सरकार और कंपनियों के बीच कुछ पॉइंट्स पर सहमति नहीं बन पायी है। संसदीय समिति रिपोर्ट में कहा गया है कि Social media कंपनियां उन अकाउंट पर ध्यान दें जो बाल शोषण कंटेंट को दिखा रहे हैं और उसपर कड़ी कार्रवाई करते हुए रोक लगाए। साथ ही बाल शोषण कंटेंट को फैलाने वाले यूजर्स की जानकारी भी सरकार को साझा करें। सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, टिक टॉक, शेयर चैट, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश भी दिया है। ब...

Jio Got Talent शुरू, जीतने वाले को फ्री रीचार्ज और थाईलैंड घूमने का मिलेगा मौका

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक चैलेंज शुरू किया है, जिसका नाम 'Jio Got Talent' है। इसके लिए रिलायंस जियो ने Snapchat के साथ साझेदारी की है। अगर आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अभी भी मौका है क्योंकि ये चैलेंज 4 फरवरी तक चलेगा। इसे जीतने वाले विजेता को कई सारे ईनाम के साथ थाईलैंड जाने का भी मौका मिलेगा। 'Jio Got Talent' में हिस्सा लेने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ टिप्स भी दिए गए हैं। इसके लिए यूजर्स को 10 सेकेंड का एक क्रिएटिव वीडियो Snapchat से बनाना होगा। इसके बाद Snapchat पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट करना होगा। इसके लिए आप स्नैपचैट के लेंस की भी मदद ले सकते हैं, जिसमें आपको माइक, हैट, हेडफोन और लाइट रिंग जैसे फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इस वीडियो को बनाने के बाद आपको Snapchat के Our Story पर अपलोड करना है और इसके लिए वीडियो के कैप्शन में यूजरनेम के तौर पर Snapchat या Snapcode डालना लिखना है। इसके बाद Jio Got Talent Lens अनलॉक हो जाएगा और फिर यहीं 10 सेकेंड का वीडियो क्रिएट करके अपलोड कर दें। Jio Got Talen...

1 फरवरी से इन Smartphones में नहीं काम करेगा Whatsapp, जानिए वजह

Image
नई दिल्ली: Whatsapp के लिए एक बुरी खबर है कि 1 फरवरी 2020 से ये ऐप कुछ स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। अगर आपके बाद भी iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाला Android डिवाइस है तो इसमें 1 फरवरी से व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए व्हाट्सऐप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको और साउथ अमेरिका में व्हाट्सऐप में दिक्कत देखी जा रही है। बता दें कि 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप बंद कर दिया गया है। एंड्रॉयड के लिए फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप Whatsapp को 5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह दूसरा गैर-गूगल एप बन चुका है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा सिर्फ प्लेस्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप का नहीं है, बल्कि इस आंकड़े में सैमसंग और हुवावे जैसे सेलफोन में पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप की संख्या भी शामिल है। स्टेटिस्टा के अनुसार, व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर ऐ...

BSNL Republic Day Offer: इस प्लान में मिलेगी 436 दिनों की वैधता, हर दिन 3GB डेटा समेत मिलेगा अन्य बेनिफिट्स

Image
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) ने अपने यूजर्स को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास तोहफा देते हुए अपने सालाना प्लान की वैधता 71 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस प्री-पेड प्लान की कीमत 1,999 रुपये है जिसमें यूजर्स को अब 365 दिनों की वैधता की जगह 436 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ ग्राहक सिर्फ 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक ही ले सकते है। यानी इस बीच अगर आप 1,999 रुपये वाला प्री-पेड प्लान रीचार्ज कराते हैं तो 436 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में पहले की ही तरह हर दिन 3जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग और 100 मैसेज का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस पैक में यूजर्स को रिंग बैक टोन भी फ्री मिलेगा। ताकि वैधता के दौरान अपने पसंद के गाने चुनकर अनलिमिटेड गाने बदल सकते हैं। इससे पहले बीएसएनएल ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए थे, जिसकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये रखी गयी थी। इन दोनों पैक में 20Mbps की डेटा स्पीड मिलेती है। इस प्ला...

Avinash Pant बने Facebook India के नए मार्केटिंग हेड

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ( Facebook ) ने भारत में नए मार्केटिंग हेड का ऐलान कर दिया है। फेसबुक ने अविनाश पंत को मार्केटिंग डायरेक्टर बनाया है। पंत सीधे फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मार्केटिंग डायरेक्टर की भूमिका फेसबुक इंडिया में एक नई है। उन पर Facebook, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ( Whatsapp )समेत एप्स के परिवार के लिए कंपनी के कंज्यूमर मार्केटिंग सम्बंधी प्रयासों को आगे बढ़ाने का दायित्व होगा। फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी है। फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन ने कहा कि कंज्यूमर मार्केटिंग फेसबुक के लिए एक नया रणनीतिक क्षेत्र है, जहां हम सीधे उपभोक्ताओं से संवाद करने के लिए अपना निवेश बढ़ाएंगे। अविनाश पंत ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट,अहमदाबाद से पढ़ाई की। उन्हें अग्रणी कंज्यूमर ब्राण्ड्स, जैसे नाइकी, कोका-कोला, द वाल्ट डिजनी और हाल ही में रेड बुल के साथ काम कर 22 सालों का अनुभव है। फेसबुक ने भारत में एक नई नेतृत्व संरचना की घोषणा की है, ज...

Facebook फ्लैगशिप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द जारी करेगा डार्क मोड फीचर

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी Whatsapp और इंस्टाग्राम की तरह अब Facebook अपने फ्लैगशिप एंड्रॉयड ऐप के लिए जल्द डार्क मोड लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी टेक साइट एंड्रॉयड पुलिस (Android Police) की एक रिपोर्ट से मिली है। फिलहाल फेसबुक डार्क मोड फीचर पर काम कर रहा है। इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च कर चुका है। बता दें कि Facebook ऐप पर आने वाले डार्क मोड फीचर को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने WhatsApp Dark Mode (डार्क मोड फीचर ) अपने यूजर्स के लिए रिलीज किया है। WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर थीम सेक्शन पर ये डार्क मोड केवल 'डार्क' नाम से दिया गया है। इस फीचर के आने के बाद पूरा यूआई गाढ़े रंग में दिखने लगेगा इसके अलावा इस फीचर को शुरू करने पर ऐप की होम स्क्रीन और सेटिंग्स मेन्यू भी गाढ़े रंग का हो जाता है। हालांकि चैट के अंदर का बैकग्राउंड यूजर्स द्वारा चुना गया ही रहेगा, लेकिन चैट बबल गाढ़े रंग में आएगा। फिलहाल WhatsApp Dark Mode फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। माना जा रहा है...

WhatsApp ने Dark Mode फीचर किया रिलीज, ऐसे करें अपडेट

Image
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने WhatsApp Dark Mode (डार्क मोड फीचर ) रिलीज कर दिया है। WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर थीम सेक्शन पर ये डार्क मोड केवल 'डार्क' नाम से दिया गया है। इस फीचर के आने के बाद पूरा यूआई गाढ़े रंग में दिखने लगेगा इसके अलावा इस फीचर को शुरू करने पर ऐप की होम स्क्रीन और सेटिंग्स मेन्यू भी गाढ़े रंग का हो जाता है। हालांकि चैट के अंदर का बैकग्राउंड यूजर्स द्वारा चुना गया ही रहेगा, लेकिन चैट बबल गाढ़े रंग में आएगा। फिलहाल WhatsApp Dark Mode फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। माना जा रहा है जल्द ही इस वर्जन को सभी यूज़र्स के लिए रिलीज किया जाएगा। यूजर्स व्हाट्सऐप बीटा ऐप को गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपडेट कर सकते है। अगर आप बीटा टेस्टर है और गूगल प्ले स्टोर पर 2.20.13 वर्ज़न नहीं दिखाई दे रहा है तो WhatsApp beta v2.20.13 APK को APKMirror से डाउनलोड कर सकते हैं। WABetaInfo का कहना है कि अपडेट के बाद भी अगर डार्क मोड फीचर नहीं दिखाई दिया तो ऐप को डीलीट करके गूगल प्ले स्टोर से या ऊपर दिए एपीके लिंक के जरिए दोबारा इंस्टॉल करे। गौरतलब है कि 1 फरवरी 2020 से ...

Reliance Jio ने UPI पेमेंट सर्विस किया लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में एंट्री मार ली है। अगर आप जियो यूजर्स है और माय जियो ऐप (My Jio App) का इस्तेमाल करते है तो इसमे अब यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट मिलने लगा है। फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही लोगों को मिलेगा। entrackr की रिपोर्ट की मानें तो My Jio App में वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) और यूपीआई आईडी ( UPI ID) जोड़ने का आप्शन मिल रहा है। इससे पहले खबर आ रही थी कि रिलायंस जियो यूपीआई पेमेंट के लिए एक्किस बैंक, आईसीआईसीआई (ICICI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) से बात कर रहा है। बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने My Jio App के UPI पेमेंट फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। माय जियो ऐप में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपनी UPI ID देनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर, डेबिड कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट एंटर करना होगा। फिर साइनइन करने के बाद माय जियो ऐप भी अन्य यूपीआई पेमेंट ऐप (जैसे-गूगल पे और फोने पे) की तरह नजर आने लगेगा। बता दें कि जियो की तरफ से इसकी अधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गयी है। इससे पहले खबर आ रही थी कि Reliance Jio इस साल एक नया फ...

एंड्रॉयड पर 5 अरब बार डाउनलोड किया गया Whatsapp

Image
नई दिल्ली: एंड्रॉयड के लिए फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप Whatsapp को 5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह दूसरा गैर-गूगल एप बन चुका है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा सिर्फ प्लेस्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप का नहीं है, बल्कि इस आंकड़े में सैमसंग और हुवावे जैसे सेलफोन में पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप की संख्या भी शामिल है। स्टेटिस्टा के अनुसार, व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर ऐप है। मासिक तौर पर इसके 1.6 अरब सक्रिय यूजर्स हैं। इसके बाद 2019 में 1.3 अरब की संख्या के साथ फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स और 1.1 अरब की संख्या के साथ वीचैट के यूजर्स हैं। फेसबुक और यूट्यूब के बाद दुनियाभर में यह तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप है। गूगल प्ले स्टोर के अनुसार, दक्षिणी कोरिया व्हाट्सऐप का तेजी से बढ़ता बाजार है। साल 2019 में इसके डाउनलोडिंग में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि 1 फरवरी 2020 से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी Android डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए व्हाट्सऐप क...

19 जनवरी से Amazon Great Indian Sale, स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: साल 2020 का पहला अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 19 जनवरी से शुरू हो रही है, जो 22 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान OnePlus, Samsung, Xiaomi, Apple, Vivo और Oppo रियलमी, एलजी जैसे बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक की छूट, 833 रुपये प्रति महा की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Great Indian Sale 2020 की शुरुआत 12 घंटे पहले यानी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इस सेल में Redmi Note 8 Pro पर डिस्काउंट, OnePlus 7T पर एक्सचेंज डिस्काउंट और 12 महीने तक बिना ब्याज वाला EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एम40 13,999 रुपये और गैलेक्सी एम20 8,499 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। वहीं पोको एफ1 को 14,999 रुपये और रेडमी वाय3 को 7,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Vivo U20 को भी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। Amazon Sale में मोबाइल ऐक्सेसरीज को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही HP, JBL, Bose और Sony जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जाएगी। अमेजन ने ज...

एक सप्ताह में सिर्फ 7 बार खाना खाते हैं Twitter CEO जैक डोर्सी

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी Twitter के CEO जैक डोर्सी ने अपने भोजन की आदतों का खुलासा करते हुए कहा कि वह सप्ताह में सात बार भोजन करते हैं, जिसमें केवल रात का खाना शामिल है। वायर्ड के साथ एक यूट्यूब साक्षात्कार में बुधवार को डोर्सी ने आगे कहा कि उनकी अजीब जीवनशैली की लंबी सूची में अन्य बाते भी शामिल हैं, जैसे लगभग प्रतिदिन बर्फ के पानी से स्नान करना। ट्विटर के सीईओ डोर्सी विपश्यना ध्यान और इंटरमिटेंट फास्टिंग (रुक-रुक कर भोजन करना) भी करते हैं। वह डिनर में मछली, चिकन, स्टीक्स और हरी सब्जियां लेते हैं। मार्च के महीने में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो डैस्जर्ट में बैरीज और डार्क चॉकलेट लेते हैं। यही नहीं वो रोज दो घंटे मेडिटेशन (ध्यान) भी करते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बर्फ के पानी से स्नान करते हैं, लेकिन प्रतिदिन नहीं। बता दें कि हाल ही में खबर आ रही थी कि Twitter जल्द ही यूजर्स को चार विकल्प देने जा रहा है, जिसके माध्यम से वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की अनुमति दे सकेंगे कि कौन उनकी पोस्ट पर रिप्लाई कर सकेगा। पहला व...

Vodafone ने दो नए प्री-पेड प्लान किए लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली: Vodafone ने अपने प्रीपेड प्लान में दो नए पैक को और जोड़ लिया है। इसमें 99 रुपये और 555 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान शामिल हैं। हालांकि अभी इन दोनों रीचार्ज प्लान को कुछ जगहों पर पेश किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे अन्य सर्कल के लिए भी उतारा जाएगा। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही इस पैक में Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन दोनों प्लान को Vodafone India की वेबसाइट पर “bonus cards” में लिस्ट कर दिया गया है। Vodafone के 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 18 दिनों की है। ये पैक फिलहाल कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, ओड़ीसा और राजस्थान सर्कल में उपलब्ध है। 555 रुपये वाले Vodafone Prepaid Plan की वैधता 70 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस पैक को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि वोडाफोन ग्राहकों के अलावा Idea सब्सक्राइबर...

Paytm ने मर्चन्डाइज़ के लिए लॉन्च किया 'All-In-One’ QR

Image
नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान को सहज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, Paytm ने कैलकुलेटर, पावर बैंक, घड़ी, पेन स्टैंड और रेडियो जैसे विभिन्न डिजिटल 'All-In-One’ Paytm QR यूटिलिटी आइटम लॉन्च किए हैं, जिनका उपयोग व्यापारी अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए अपनी दुकान में कर सकते हैं। इसने व्यापारियों के नाम, लोगो और चित्रों के साथ व्यक्तिगत क्यूआर कोड का भी अनावरण किया है ताकि डिजिटल भुगतान के साथ उनका जुड़ाव मजबूत हो सके। यहां क्यूआर कोड के साथ कुछ उपयोगी उपकरणों की एक सूची दी गई है, जिन्हें 'पेटीएम फॉर बिज़नेस' ऐप पर मर्चेंडाइज़ स्टोर से डोरस्टेप डिलीवरी के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। Paytm साउंडबॉक्स और रेडियो के साथ डिस्प्ले स्टैंड पेटीएम साउंडबॉक्स सबसे लोकप्रिय क्यूआर मर्चेंडाइज में से एक है जिन्हें व्यापारी पसंद करते हैं। वजह ये है कि यह उन्हें भुगतान रसीद की पुष्टि सुनने की अनुमति देता है। यह सभी भुगतान मोड और कई भाषाओं में संचालित होता है। 'All-In-One’ QR रेडियो किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एक सही उपकरण है जो काम करते समय संगीत सुनना पसंद करते हैं। रेडियो को टेबल पर कहीं भी र...

पुराने कपड़े फेंकने से पहले पढ़ें ये ख़बर, घर बैठे करें लाखों की कमाई

Image
नई दिल्ली: लग्जरी लाइफ स्टाइल में लोग एक ही कपड़े को ज्यादा दिनों तक नहीं पहनना पसंद करते हैं। कपड़े पुराने होते ही लोग उसे फेंक देते हैं या किसी जरूरतमंद को दे देते हैं। इससे आपका नुकसान ही होता है, लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने पुराने कपड़ों (sell your old clothes) को बेचकर कमाई कर सकते हैं। कई ऐसी ऑनलाइन कंपनियां हैं, जो पुराने कपड़ों को बेचने पर (old clothes selling) मोटी कीमत देती हैं। इतना ही नहीं ये कंपनियां आपके पुराने कपड़े (Sell Used Clothes) आपके घर से खुद ही पिक करती हैं। इन साइट्स से आप न सिर्फ पुराने कपड़े (Sell Clothes Online) बेच सकते हैं बल्कि इनसे आप अच्छी कीमत में कपड़े या अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं। ये कंपनियां आपके कपड़ें की क्वालिटी के आधार पर आपको भुगतान करेंगी। कांफिडेंशियल काउचर नाम की एक साइट पर आप अपने पुराने कपड़ों को घर बैठे बेचकर (sell your old clothes) मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इस साइट पर आप पुराने पर्स, बैग और अन्य चीजों को भी बेच सकते हैं। अपने पुराने चीजों को बेचने के लिए आपको बस साइट पर दिए गए स्...

Amazon Great Indian Sale 2020, स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: Amazon पर इस साल के पहले ग्रेट इंडियन सेल 2020 का आयोजन किया गया है जो 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान OnePlus, Samsung, Xiaomi, Apple, Vivo और Oppo रियलमी, एलजी जैसे बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक की छूट, 833 रुपये प्रति महा की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 12 घंटे पहले यानी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में मिलने वाले ऑफर्स Amazon Great Indian Sale 2020 में Redmi Note 8 Pro पर डिस्काउंट, OnePlus 7T पर एक्सचेंज डिस्काउंट और 12 महीने तक बिना ब्याज वाला EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा SamsungGalaxy M30 और Vivo U20 को तम कीमत के साथ बेचा जाएगा। Amazon Sale में मोबाइल ऐक्सेसरीज को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही HP, JBL, Bose और Sony जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जाएगी। अमेजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Echo रेंज, FireTV Stick और Kindle ई-रीडर्स प...

5G Network आ जाने से बदल जाएगी आपकी दुनिया, जानिए होने वाले फायदे व नुकसान

Image
नई दिल्ली: इन दिनों लोगों में 5G Network को लेकर उतसुक्ता काफी बढ़ती जा रही है। वहीं, इस नेटवर्क को जल्द से जल्द लॉन्च करने की भी तैयारी जोरों पर है। इस नेटवर्क को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां ने अपना 5G स्मार्टफोन को पेश करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 5G नेटवर्क ( 5G network test in india ) को साल 2021 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सर्विस की मदद से इंटरनेट की स्पीड मौजूदा स्पीड से 50 गुना ज्यादा बढ़ जाएगी। हर काम हो जाएगा आसान 5G नेटवर्क की बात करें तो इसके आ जाने के बाद आपकी दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी और हर काम मिली सेकेंड्स में होने लगेगा। अभी जहां आपको एक फिल्म डाउनलोड करने में 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है वहीं 5G के आने के बाद सेकेंड्स में पूरी फिल्म डाउनलोड कर लेंगे। इतना ही नहीं हाई क्वॉलिटी वीडियो भी बिना किसी रुकावट के आसानी से देख पाएंगे। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो 5G की मदद से बिना नेटवर्क दिक्कत के हेवी गेम खेल सकेंगे। साथ ही अपने घर के सारे स्मार्ट डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करके घर के बाहर रह कर भी कंट्रोल...

Assembly Election 2020: Voter ID पर घर बैठे बदलें नाम, पता और फोटो, ये है आसान तरीका

Image
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020 ) अगले महीने यानी फरवरी में होना वाला है। इसके साथ Voter ID बनना शुरू हो गया हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रहते बाहर है और आईडी पर पता घर का होता है, जिसकी वजह से उन्हें वोट डालने में दिक्कत होती है। कई बार ऐसा होता है कि वोटर आईडी पर नाम, पता या फिर फोटो गलत हो जाता है जिसकी वजह से भी वोट नहीं डाल पाते हैं। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताएंगे जिसकी मदद से ये सारी परेशानियां आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ( Online Voter ID Card ) खत्म कर सकते हैं। घर बैठे बदलें Voter ID पर पता इसके लिए सबसे पहले नेशनल वोटर्स सेवा ( National Voter's Service Portal ) की आधिकारिक वेबसाइट ( http://www.nvsp.in/.) पर जाएं। इसके बाद 5वें ऑप्शन ( Correction of entries in the electoral roll ) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही फॉर्म 8 ओपन हो जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो फॉर्म 8 पर क्लिक करके उसे ओपन करें। इसके बाद आपको अपने राज्य, असेम्बली या parliamentary constituency को चुनना होगा और वोटर आईडी कार्ड में जो बदलना चाहते हैं उसे फिल कर दें...

'कौन रिप्लाई करे' इसका कंट्रोल यूजर्स को देगा Twitter

Image
नई दिल्ली: Twitter जल्द ही यूजर्स को चार विकल्प देने जा रहा है, जिसके माध्यम से वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की अनुमति दे सकेंगे कि कौन उनकी पोस्ट पर रिप्लाई कर सकेगा। पहला विकल्प 'ग्लोबल' (वैश्विक) होगा। यहां कोई भी आपकी पोस्ट पर रिप्लाई कर सकेगा। दूसरा 'ग्रुप' (समूह) का विकल्प होगा। यहां आप रिप्लाई को सीमित कर सकते हैं उन लोगों में, जिन्हें आप फॉलो और मेंशन (ग्रुप से) करते हैं। सीईएस 2020 में बुधवार को यहां Twitter की प्रोडक्ट मैनेजर के डायरेक्टर सुजान एक्सई ने घोषणा करते हुए कहा कि तीसरा 'पैनल' का विकल्प है, जो केवल बातचीत में शामिल लोगों के लिए होगा। वहीं चौथे विकल्प के रूप में 'स्टेटमेंट' होगा। इसका मतलब है कि ट्विटर यूजर्स को बुली से बचने के लिए अपना अकाउंट प्राइवेट लेने की जरूरत नहीं होगी। द वर्ज ने एक्सई के हवाले से कहा कि Twitter इस फीचर पर रिसर्च करने की प्रोसेस में है और पहली तिमाही में मॉकअप एक प्रयोग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। साल के अन्य भाग में वैश्विक स्तर पर यह सुविधा बाद में लॉन्च की जाएगी। ट्विटर एक विशिष्ट कन्वर्सेश...

Jio Wi-Fi Calling सेवा भारत में लॉन्च, करें अनलिमिटेड वॉयस व वीडियो कॉल

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपनी नई सेवा Jio WiFi Calling Service शुरू कर दी है, जिसकी मदद से जियो सब्सक्राइबर्स वाईफाई नेटवर्क पर वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते है। इस सेवा पर कंपनी की काफी दिनों से टेस्टिंग चल रही है, जिसके बाद अब इस सर्विस को पूरे देश में शुरू किया गया है। हालांकि, इस सेवा को फेज़ के आधार पर 16 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि जिन जियो यूजर्स के पास एक्टिव जियो टैरिफ प्लान है, वो वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की मदद से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। इसके लिए फोन को मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है। जियो की इस सेवा का लाभ उन लोगों को ज्यादा मिलेगा, जिन इलाकों में नेटवर्क की समस्या है। Jio का दावा है कि वॉयस और वीडियो कॉल स्मूथ तरीके से VoLTE और वाई-फाई नेटवर्क के बीच स्विच करते हैं। यानी यूजर्स को किसी कॉल के दौरान वाई-फाई नेटवर्क पर स्विच करने में किसी देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। Jio WiFi Calling Service का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Wifi कॉलिंग या voice-over-Wi-Fi (VoWi-Fi) को एक्टिव करना हो...

सरकार के इस मोबाइल ऐप से ले सकते हैं 1 लाख रुपये तक का लोन, ब्याज दर है बेहद कम

Image
नई दिल्ली: अगर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी के कारण उसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मोदी सरकार अब आपको 1 लाख रुपये तक का लोन दे रही है, जिसपर आपसे मामूली ब्याज वसूला जाएगा। इस लोन के लिए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ले सकते हैं।बता दें कि इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान है। हालांकि इसके लिए भारतपे ऐप ( Bharatpe App) अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और यहां अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी। इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 18 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार दिए हैं। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो Google Play Store से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप 16MB का है। यह भी पढ़ें- Redmi Note 8 Pro का Twilight Orange कलर वेरिएंट में लॉन्च, यहां सेल के लिए उपलब्ध कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वो उन व्यापारियों को उधार देने के लिए अपने स्वयं के उधार लाइसेंस के लिए आवेदन करने की भी योजना बना रही है, जो पिछले तीन महीन...

नए साल की पूर्वसंध्या पर भारतीय Whatsapp यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज

Image
नई दिल्ली: फेसबुक के स्वामित्व वाले Whatsapp ने खुलासा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अकेले भारत में मैसेजिंग ऐप के माध्यम से 20 अरब से अधिक मैसेज भेजे गए थे। भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। दुनियाभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने निजी मैसेजिंग ऐप के माध्यम से भेजे। व्हाट्सऐप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक मैसेज भेजे गए। व्हाट्सऐप के डेटा के अनुसार, भेजे गए कुल 100 अरब मैसेज में से 12 अरब सिर्फ तस्वीरें थीं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि 31 दिसंबर को लोगों ने बड़ी संख्या में अपने नाते-रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 2019 के दौरान दुनियाभर में व्हाट्सऐप यूजर्स के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय फीचर टेक्स्ट मैसेजिंग, स्टेटस, पिक्चर मैसेजिंग, कॉलिंग और वॉयस नोट्स रहे। यह भी पढ़ें- 108MP कैमरे वाला Mi Note 10 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत बता दें कि आने वाले महीनों में व्हाट्सऐप लाखों फोन्स पर काम करना बंद कर देगा। दरअसल पुराने डिवाइसों के लिए कंपनी ने सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला क...

BSNL का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च, 90 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदे

Image
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है और कंपनी ने अपने इस प्लान को BSNL Vasantham Gold Plan या PV96 नाम दिया है। इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलेगी। हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदों की वैधता में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। BSNL के 96 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले Offers की बात करें तो इसमें हर दिन वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिया जाएगा। हालांकि इन फायदों की वैधता पहले की तरह 21 दिनों की है। इससे पहले BSNL ने नए साल पर यूजर्स के लिए 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उतारा था। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 जनवरी 2020 तक उठा सकते हैं। इस पैक में ग्राहकों को 365 दिनों की जगह अब 425 दिनों की वैधता मिलेगी है। इसके अलावा BSNL ने चुनिंदा रीचार्ज के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही इस पैक में हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा। वहीं BSNL ट्यून्स और BSNL टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इससे पहले BSNL ने 109 रुपये और 236 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश कि...

बिल गेट्स दे रहे हैं 35 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम

Image
नई दिल्ली: घर बैठे 35 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने आपको 35 लाख रुपये देने के लिए तैयार है। हालांकि इसके लिए आपको अपने फोन से एक छोटा सा काम करना होगा। चलिए विस्तार से बिल गेट्स के इस ऑफर के बारे में बताते हैं... आज के समय में दुनियाभर में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, लेकिन एक सर्वे के मुताबिक जानकारी मिली है कि भारत में अभी भी 50 करोड़ लोग फीचर फोन का यूज कर रहे हैं। यही वजह है कि स्मार्टफोन यूजर्स तो आसानी से अपने हैंडसेट से डिजिटल पेमेंट कर लेते है, लेकिन फीचर फोन वाले यूजर इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में बिल गेट्स के लिए आपको फीचर फोन के लिए एक पेमेंट सिस्टम तैयार करना है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक फीचर फोन के जरिए *99# डायल करके बहुत कम (करीब पांच लाख) ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना आसान नहीं है। ऐसे में NPCI ने CIIE.CO, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है और एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका नाम ‘Grand Challenge Payments...

Flipstart Days Sale 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट

Image
नई दिल्ली: साल 2020 शुरू हो गया है। इसी के तहत फ्लिपकार्ट ने अपने पहले सेल का आयोजन भी कर दिया है जो 3 जनवरी यानी कल तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart ने कई बैंकों के साथ भी साझेदारी की है, जिसके तहत आपको डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा। फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं TV और AC पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस सेल में Realme 5s के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज को क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। रियलमी 5एस में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। Realme 5s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला F/1.8 अपर्च...