Flipkart National Shopping Days सेल का आखिरी दिन, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 75% तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर चल रहे National Shopping Days सेल का आज आखिरी दी है। ऐसे में आप स्मार्टफोन से लेकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल को और भी आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है जिसके तहत इसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर इंटेंट 10% की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: BSNL ने अपने 1,699 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगी 455 दिनों की वैलिडिटी
स्मार्टफोन्स डील
यहां स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो Redmi Note 7S , realme 3 pro , Asus Max Pro M1 , Realme 2 Pro, Honor 9 Lite ( 4GB ), Honor 9N, Honor Play और Honor 8C को लिस्ट किया गया है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को क्रमश: 9,999, 12,999. 7,999, 10,490, 7,999, 8,499, 7,999 और 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन्स की खरीदारी के दौरान आप एक्सचेंज और ईएमआई ऑप्शन का फायदा भी उठा सकते हैं।
TV डील
इस सेल के दौरान TV और होम अप्लायंस पर 75% तक की छूट दी जा रही है। यहां से Thomson B9 Pro 32 इंच HD LED स्मार्ट टीवी को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 3,500 रुपये का एक्सचेंज और ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा भी आप एसी, फ्री और किचन के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील की फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo F11 और F11 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम
लैपटॉप डील
कई कंपनियों के लैपटॉप को भी यहां अच्छी छूट के साथ लिस्ट किया गया है जिन पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां HP 14q APU Dual Core A9 लैपटॉप को सबसे सस्ती कीमत 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके आप 2,200 रुपये महीने के नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा 7,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment