Posts

Showing posts from April, 2019

Amazon Summer Sale: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 60% तक का डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) पर Summer Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत 4 मई से हो रही है जो 7 मई तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक कई सारे प्रोडक्ट्स के अलावा स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। सेल के दौरान एसबीआई ( SBI ) बैंक के डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें: 4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा यह भी पढ़ें: Realme 3 का नया वेरिएंट 2 मई को होगा लॉन्च, जानें कीमत स्मार्टफोन्स ऑफर्स इस सेल में मोबाइल फोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उठा सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है। यहां Samsung, OnePlus , Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन्स को अच्छी डील के साथ खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन्स के अलावा कई मोबाइल एक्सेसरीज जैसे पावर बैंक को भी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vivo Z3x स्मार्टफोन 16MP से...

JIO का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब मिनटों में बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट

Image
नई दिल्ली: ट्रेन से यात्रा करने के लिए हर दिन लाखों-करोड़ों लोग टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में खड़े होते हैं या फिर अलग-अलग ऑनलाइन साइट ओपन करके बैठ जाते हैं ताकि किसी प्रकार से टिकट मिल जाए। कई बार तो ऐसा होता है कि टिकट न मिलने की वजह से ब्रोकर का सहारा लेना पड़ता है और 1,000 रुपये के टिकट को डबल दाम में खरीदना पड़ता है। ऐसे में आज आपके ट्रेन के सफर को सरल बनाने के लिए एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फीचर फोन से टिकट बुक कर सकेंगे और अपनी ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- मोबाइल नंबर बताएं बिना किसी को भी करें कॉल या मैसेज, फॉलो करें ये स्टेप देशभर में ज्यादातर लोग जियो फोन और Jio Phone 2 का इस्तेमाल करते हैं और इसी को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने दोनों फीचर फोन के लिए एक ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना रेल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप का नाम JioRail app है जिससे IRCTC की सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इस ऐप के जरिए अपने टिकट को कैंसिल भी करा सकते हैं और साथ ही बुक टिकट का भुगतान डेबिट, क्रेडिट...

मोबाइल नंबर बताएं बिना किसी को भी करें कॉल या मैसेज, फॉलो करें ये स्टेप

Image
नई दिल्ली: अगर आप किसी को कॉल या मैसेज करना चाहते है और अपना निजी नंबर भी किसी को नहीं बताना चाहते तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी को भी अपना असली mobile Number बताए बिना कॉल या मैसेज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- 90 दिनों की वैधता वाले Airtel के ये 4 प्लान, हर दिन 2GB डेटा समेत सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड यह भी पढ़ें- Xiaomi ने Floor Standing AC किया लॉन्च, गर्मी-ठंडी दोनों मौसम में कर सकते हैं यूज इसके लिए सबसे पहले google play store से अपने एंड्रॉयड फोन में Text Me ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन के लिए उस अपने असली नंबर की जगह किसी अन्य नंबर का इस्तेमाल करें ताकि किसी को आपके निजी नंबर के बारे में पता न लग सके। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अगर आप किसी के नंबर पर कॉल करते हैं तो आपका नंबर देश के अलग-अलग कोड के साथ दिखाई देगा। यह भी पढ़ें- 6,999 रुपये वाले Infinix Smart 3 Plus की कल पहली सेल, बैक में 3 कैमरा मौजूद यह भी पढ़ें- Reliance Jio का यूजर्स को बड़ा तोहफा, इन प्लान्स में 3 महीने तक सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड इस ...

UP Board Result 2019: ऑनलाइन ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Image
नई दिल्ली: UP Board के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट 12 बजकर 30 मिनट पर और 10वीं का रिजल्ट 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को छात्र उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) की साइट www.upresults.nic.in और www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- दुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में इस दिन होगा लॉन्च ऐसे देखें रिजल्ट इसके लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं और वहां ऊपर की ओर दिए ‘परीक्षाफल’ के सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक पेज ओपन होगा। यहां 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साल, रोल नंबर डालकर व्यू रिजल्ट पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया। वहीं 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं की बात करें तो 58 लाख ...

हाईटेक बना लोकसभा चुनाव, धड़ल्ले से हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

Image
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव काफी हाईटेक हो गया है और इसका साफ नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के पैतरे अपना रहे हैं ताकि सोशल मीडिया के जरिए भारत के कोने-कोने में पीएम मोदी को जीत दिलाने में कामयाब हो सके। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए आचार संहिता का भी खुब उल्लंघन किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Oppo F11 Pro का Marvel's Avengers Edition लॉन्च, जानिए कीमत अगर फेसबुक की बात करें तो पीएम मोदी के समर्थन में ‘My First Vote for Modi’, ‘Nation With NaMo’, ‘Bharat ke Mann ki Baat’ और 'NaMo Merchandise जैसे पेज बनाए गए हैं जहां पीएम मोदी का जमकर प्रचार किया जा रहा है। फेसबुक की तरफ से जारी सप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि My First Vote For Modi पेज पर 17-23 मार्च के बीच 46.6 लाख रुपए विज्ञापन में खर्च किए गए हैं। अगर भारतीय राजनीति की सिर्फ बात करें तो एक हफ्ते में 1.5 करोड़ रुपये विज्ञापन में खर्च किए गए हैं। हालांकि रिपोर्ट सामने आने के बाद ये सभी विज्ञापन फेसबुक पेज से तेजी से गायब भी हो गए।   2014 के...

इस App से बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

Image
नई दिल्ली: हर दिन रेल से लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और उनमें ज्यादातर लोग ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट या फिर ऐप से बुक करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि यात्री के पास तुरंत पेमेंट करके लिए लिए पैसा नहीं होता है तो टिकट करते-करते रह जाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुक करके तुरंत पैसा देने से बच सकते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में आज Oppo F11 Pro Avengers Endgame Edition होगा लॉन्च, जानिए कीमत IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलेट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePaLater) के साथ साझेदारी की है ताकि यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकें और उसका पेमेंट बाद में कर सकें। इस बात की जानकारी IRCTC ने ट्वीट करके दी है। यानी अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करते समय तुरंत पैसा देने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि ये टिकट रेलवे आपको फ्री में नहीं दे रही है। इस टिकट का भुगतान आपको 14 दिनों में करना होगा। हालांकि इसके लिए आपको 3.5 प्रतिशत का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। अगर टिकट का भुगतान 14 दिन के अंदर क...

आपके ATM का पासवर्ड कभी भी हो सकता है हैक, ऐसे बनाएं मजबूत Password

Image
नई दिल्ली: आपके ATM , ऑनलाइन बैंकिंग ऐप, मोबाइल या फिर सोशल साइट्स का अकाउंट कभी भी हैक किया जा सकता है और इसके जम्मेदार आप खुद हैं। दरअसल, हर साल खराब पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की जाती है और आपको खराब पासवर्ड न बनाने की सलाह भी दी जाती है। इसके बाद भी ज्यादातर लोग 12345678 जैसे बेकार पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ब्रिटेन की नेशल साइबर सिक्युरिटी सेंटर (एनसीएससी) का कहना है कि 2 करोड़ 30 लाख ज्यादा लोग अपने अकाउंट में 123456 पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिसे हैक करना काफी आसान है। इसके अलावा 123456789, password और 1111111 जैसे पासवर्ड का भी इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है जो काफी आम है और इसे कोई भी हैक कर सकता है। यह भी पढ़ें- BSNL ने अपने 3 प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 25 गुना ज्यादा डाटा ऐसे बनाएं मजबूत पासवर्ड पासवर्ड कोई हैक न कर सकें इसके लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। सबसे अच्छा पासवर्ड तब बनता है जब अलग-अलग शब्दों के शुरू के अक्षर मिलकर पासवर्ड बनाया जाता है। जैसे- good+gold-google को मिलाकर gogogo बनाएं। इसके अलावा अगर अंकों का पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो उसके साथ शब्द...

नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान

Image
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से लेकर किसी भी चुनाव के बारे में जानना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अब लोगों को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं क्योंकि चुनाव आयोज से लेकर कई प्राइवेट कंपनियां ऐसे नए-नए ऐप्स पेश कर रही हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी वोटर आईडी बना या डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको किसी बूथ पर वोट डालना है और वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसकी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। cVIGIL ऐप को चुनाव आयोग ( Election Commission of India ) द्वारा तैयार किया गया है और इसे गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 4.2 स्टार दिया गया है और इसकी पूरी साइज 7 एमबी की है। इस ऐप पर आप अपने लोकसभा उम्मीदवार से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप उसके खिलाफ कोई भी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।   Voter TurnOut ऐप को चुनाव आयोग ने लॉन्च किया है। इसके जरिए हर नागरिक यह आसानी से जान सकता है कि उसके क्षेत्र में कितने उम्मीदवार है और उनसे जुड़ी सभी जानकारी को भी जान सकता है। ये ऐप बीटा वर्जन ...

ये एक्सटेंशन्स वेब ब्राउजर को बना देगा सुपरफास्ट, नहीं होगा कभी भी हैंग

Image
नई दिल्ली: फास्ट इंटरनेट होने के बाद भी पीसी (PC)/ लैपटॉप ( laptop ) में वेब ब्राउजर कभी-कभी सही से काम नहीं करता है और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। चलिए आज आपको कुछ ऐसे ब्राउजर एक्सटेंशन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने वेब ब्राउजर को फास्ट बना सकते हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स का इस्तेमाल होता है हालांकि कई लोग माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर का भी यूज करते हैं। ऐसे में ये 7 ब्राउजर एक्सटेंशन इनकी स्पीड को तेज करने में आपकी मदद करेगा। यह भी पढ़ें- दुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में इस दिन होगा लॉन्च Super History & Cache Cleaner के जरिए आप अपने वेबसाइट के हिस्ट्री, कैचे और टेम्पोररी फाइल्स को क्लीन कर सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से वेब ब्राउजर की परफॉर्मेंस और स्पीड भी बढ़ सकते हैं। ये ब्राउजर एक्सटेंशन गूगल क्रोम और फायरफॉक्स के लिए मौजूद है। Quick Tabs एक्सटेंशन की मदद से आप ब्राउजर में Quick Tabs के जरिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस एक्सटेंशन के जरिए आप की-बोर्ड शॉर्टकट से टैब बदल सकते है।...

Aadhaar, पैन और Voter ID कार्ड को ऐसे करें DigiLocker पर ऑनलाइन अपलोड

Image
नई दिल्ली: समय के साथ हम पूरी तरह से डिजिटल को अपनाने लगे हैं फिर वो पैसा ट्रांसफर करना हो या ऑनलाइन इंटरव्यू देना हो। ऐसे में आज हम डिजी लॉकर ( Digi Locker ) के बारे में आपसे बात करेंगे कि ये क्या है, इसे कैसे यूज करते हैं और इसका आपको फायदा कैसे मिल सकता है। डिजीटल लॉकर को चलता-फिरता डाक्यूमेंट बैंक कह सकते हैं, जिसे कहीं भी ओपन करके यूज किया जा सकता हैं। यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत Digi Locker के फायदें दरअसल Digi Locker में आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे- एजुकेशन डिग्री, आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके बाद डाक्यूमेंट्स लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजी लॉकर ( Digital Locker ) के जरिए आप अपने दस्तावेज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दस्तावेज को उतनी ही मान्यता मिलेगी, जितनी आपकी ओरिजनल दस्तावेज को मिलती है। यह भी पढ़ें- 999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ...

Jio ने 4 HD मूवी चैनल्स किए लॉन्च, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकेंगे फिल्म

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए 4 नए HD चैनल्स लॉन्च किए हैं। इसमें Jio Bollywood Premium HD ( जियो बॉलीवुड प्रीमियम एचडी), Jio Bollywood Classic HD ( जियो बॉलीवुड क्लासिक एचडी), Jio Tamil Hits HD ( जियो तमिल हिट्स एचडी) और Jio Telugu Hits HD ( जियो तेलगु हिट्स एचडी) शामिल हैं।इन सभी चैनल्स को यूजर्स JioTV ऐप पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत बता दें कि Jio Bollywood Premium HD चैनल को पिछले हफ्ते लाइव कर दिया गया है, लेकिन Jio Bollywood Classic HD, Jio Tamil Hits HD और Jio Telugu Hits HD को इस हफ्ते लाइव किया जाएगा। इन चैनल्स पर आप अपने पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं।इससे पहले जियो ने अपने ऐप में Picture-in-Picture फीचर ऐड किया है। यह भी पढ़ें- 999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड गौरतलब है कि हाल ही में जियो ने जियो न्यूज़ ऐप ( jio news App ) भी लॉन्च किया है, जिसे एंड्रॉयड और IOS दोनों ही यूजर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को आप 12 भाषाओं में ...

Voter Turnout ऐप के जरिए रियल टाइम में जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Image
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट ( Voter Turnout ) ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस ऐप के बिटा वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। आयोग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में इस ऐप को अपडेट किया जाएगा। यूजर्स इस ऐप के जरिए मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जान सकेंगे कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। यह भी पढ़ें: Asus Zenfone Max M1 और ZenFone Lite L1 की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम इस ऐप को लेकर चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने जानकारी दी है कि यह ऐप जनता में मतदाता की उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए रियलटाइम जानकारी देने के लिए एक अन्य ऐप के जरिए संसदीय क्षेत्र स्तर पर डेटा को लगातार अपडेट किया जाएगा। इतना ही मतदान खत्म होने और पोलिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद डेटा को वेरिफाई कर अंतिम आंकड़े को ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस ऐप पर पुरुष और महिला वोटरों की संख्या भी अलग-अलग देखी जा सकेगी। यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लान्स में मिल रहा 25% कैशबैक का फायदा, यहां जाने...

बैन होने के बाद भी TikTok को यूजर्स यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

Image
नई दिल्ली: tiktok को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप से हटाने का फैसला यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि जो लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं वो इसके जरिए वीडियो बना सकते हैं, लेकिन जिनके स्मार्टफोन में ये ऐप मौजूद नहीं है वो इस ऐप को अब google play store और Apple App से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। चलिए आज आपको एक ऐसी टिप देते हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Realme 3 Pro की प्री-बुकिंग आज से शुरू, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स लीक अगर आपके दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के पास tiktok app पहले से मौजूद है तो आप उनसे इस ऐप को shareit के जरिए ले सकते हैं और अपने फोन में लॉगिंग आईडी बनाकर यूज कर सकते हैं। चीनी कंपनी बाइटडांस ने टिकटॉक ऐप बनाया है, जिसका कहना है कि भारत में करीब 12 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Tiktok पर लगाए गए बैन का खास फर्क नहीं पड़ने वाला है ,क्योंकि यूजर्स Shareit के जरिए बड़ी आसानी से इस ...

TikTok की जगह इन Apps पर बना सकते हैं मजेदार वीडियो

Image
नई दिल्ली: भारत में बहुत ही कम समय में पॉपुलर हुए tiktok ऐप को गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप से हटा दिया है। इस रिमूव करते ही सोशल मीडिय पर TikTok लवर्स ने अपना दुख बयां करना शुरू कर दिया है। हालांकि जिन स्मार्टफोन में TikTok ऐप पहले से मौजूद है वो इसे यूज कर सकते हैं। जिन यूजर ने इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया है और उन्हें लगता है कि अब वो इस ऐप को डाउनलोड भी नहीं कर पाएंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जो TikTok की तरह ही काम करते हैं जहां आप अपने पसंद की वीडियो बना सकते हैं। यह भी पढ़ें- Jio को कड़ी टक्कर, Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिल रहा 16,000 तक का बेनिफिट Vigo Video ऐप भी TikTok की तरह काम करता है। यहां भी आप एक शॉर्ट वीडियो बना सकते है। वीडियो बनाने के दौरान आप अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो को ज्यादा क्रिएट बना सकते हैं। इस ऐप को Bytemod नाम की कंपनी ने बनाया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका पूरा साइज 67MB है। इस ऐप को अभी तक करीब 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।...

अब आपके Whatsapp मैसेज का कोई नहीं ले सकेगा स्क्रीनशॉट, आ रहा ये फीचर

Image
नई दिल्ली: WhatsApp हर दिन नए फीचर पेश करके अपने मैसेजिंग ऐप को इंप्रूव करने की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिर एक नए फीचर पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि ये नया फीचर स्क्रीनशॉट ब्लॉक होगा। बता दें कि ऐसा ही एक फीचर सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Signal में भी मौजूद है। यह भी पढ़ें- Tata Sky, Airtel और Dish TV के सबसे सस्ते प्लान, देखें सभी पसंदीदा चैनल्स ऐसे काम करेगा स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर अगर आप किसी से चैट कर रहे हैं और दूसरी तरफ से कोई चैट की स्क्रीनशॉट ले रहा है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी। ऐसे में अगर WhatsApp स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर लॉन्च करता है तो इससे यूजर्स की प्राइवेसी का कोई अलग इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है यह भी पढ़ें- 10,000 से कम कीमत में खरीदें ये शानदान Smartphones, देखिए लिस्ट गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp जल्द ही Dark Mode ( व्हाट्सऐप डार्क मोड ) फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश करेगी। whatsapp dark mode फीचर अन्य ऐप की तरह पूरी तरह ब्लैक नहीं होगी, बल्कि ग्रे कलर में पेश किया जाएग...

Jio TV से जुड़ा नया फीचर, LIVE TV देखते हुए कर सकेंगे चैटिंग

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने Jio TV App में एक नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम पिक्चर-टू-पिक्चर ( Picture-in-Picture )है। इस फीचर की खासियत है कि Jio Tv यूजर्स इस ऐप में वीडियो देखने के साथ चैटिंग, ब्राउंसिंग समेत दूसरा काम बिना ऐप से बाहर निकले कर सकते हैं। बता दें इस फीचर का लाभ सिर्फ वहीं यूजर्स ले सकते हैं, जिनके स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 या फिर इससे ऊपर वाले OS पर काम करता है। यह भी पढ़ें- Redmi Note 7 और Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज, मिलेगा 2,400 रुपये का कैशबैक इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Jio Tv ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करें और फिर ऐप के सेटिंग में जाकर पिक्चर- टू – पिक्चर फीचर को परमिशन दें। इसके बाद ये फीचर काम करने लगेगा और यूजर्स Jio Tv ऐप पर वीडियो देखने के साथ चैटिंग, ब्राउसिंग समेत दूसरे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- अगर आप वीडियो देख रहे हैं और उस समय WhatsApp, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम से कोई मैसेज आ जाता है तो बिना ऐप से बाहर निकले रिप्लाई कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Vodafone ने 16 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 1GB डेटा बता दें कि ...

इस ऐप पर देखें Game Of Thrones S8 का पहला एपिसोड, खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

Image
नई दिल्ली: अमेरिकन टीवी शो 'ग्रेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8' (Game Of Thrones S8 ) को आज भारत में स्टार वर्ल्ड पर टेलिकास्ट किया जाएगा है। इसका पहला एपिसोड 15 अप्रैल को हॉटस्टार ( Hotstar ) पर सुबह 6.30 बजे दिखाया गया था। अगर देखने से चुक गए है तो आज इसे हॉटस्टार पर फिर से देख सकते हैं। इ बार Game of Thrones s S8 को 6 एपिसोड में दिखाया जाएगा। इसमें पहला एपिसोड 54 मिनट, दूसरा 58, तीसरा 60, चौथा 78, 5वां 80 और छठा 80 मिनट का है। यह भी पढ़ें- Realme 3 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेगा 5,300 रुपये का बेनिफिट अगर आप भी Game Of Thrones के दीवाने हैं तो S8 के पहले एपिसोड को Hotstar पर देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में हॉटस्टार को डाउनलोड करें और फिर इसमें अपनी आईडी बनाकर लॉगिंग करें और फिर Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन लें। इसके दो प्लान है, जिसमें पहला 999 रुपये का सालाना प्लान है और दूसरा 299 रुपये का 3 महीने वाला प्लान है। इसमें से किसी भी प्लान को लेकर Game Of Thrones S8 के सारे एपिसोड देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत और कैमरा के मामले में Huawei P30 Pro देगा G...

Airtel ने लॉन्च किया My Circle ऐप, महिलाओं कि करेगा सुरक्षा

Image
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी airtel ने FICCI महिला संस्था ( FLO ) के साथ मिल कर रविवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए एप का नाम माई सर्कल ( My Circle ) है, जिसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए महिलाएं किसी भी दिक्कत के समय में मदद ले सकती हैं। इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसे एयरटेल के अलावा दूसरे टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 3,360 रुपये वाले Earphone को मुफ्त में पाने का मौका कम्पनी ने एक बयान में कहा, "माई सर्कल एप्प के जरिए महिलाएं अपने परिवार के 5 सदस्यों या दोस्तों को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम,कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बंगला, उर्दू, आसमी, ओडिया और गुजराती सहित 13 भाषाओं में आपातकालीन संदेश (एस.ओ.एस.) भेज सकती हैं।" आपको बता दें My Circle ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10e ऑफर्स, आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये डिवाइस ...

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब लग सकता है WhatsApp अकाउंट पर ताला, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बच सकता है आपका अकाउंट

Image
नई दिल्ली: अभी भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिसमें मतदान की प्रक्रिया सात चरणों में होनी है। इसमें पहले चरण का मतदान 11 को हो चुका है और बाकी के छह चरणों के मतदान होने बाकी हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान सोशल साइट्स का योगदान काफी बढ़ जाता है और कई बार इसके जरिए फेक न्यूज़ या मैसेज को फैलाया जा सकता है। इसी से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं। हाल ही में दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ( WhatsApp ) ने फेक ख़बर फैलाने वाले कई नंबर्स को ब्लॉक कर दिया है। अगर आप भी व्हाट्सएप यूजर हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। यह भी पढ़ें: 24 अप्रैल को Redmi Y3 होगा लॉन्च, 32MP का मिलेगा सेल्फी कैमरा WhatsApp को भारत में ख़ासा पसंद किया जाता है। इतना की भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स भी दूसरे देशों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। लेकिन व्हाट्सएप को लेकर मुश्किलें तब बढ़ी जब इसके जरिए फेस खबरें फैलाई जाने लगी जिसकी वजह से कई निर्दोष लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। इसके बाद सरकार कि तरफ से मिले कड़े निर्देश के बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए। लेकिन अब लोकसभा चुनाव के...

अब कोई नहीं कर पाएगा Groups में ऐड, बस Whatsapp में करें ये सेटिंग

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर के लोग WhatsApp का इस्तेमाल टैक्स मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए करते है। ऐसे में वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से डायरेक्ट जुड़ते है। कई बार ऐसा भी होता है कि जिसे वो जानते नहीं है फिर भी वो किसी न किसी ग्रुप की वजह से जुड़ जाते हैं और बात करने लगते हैं। ऐसे में हर समय नोटिफिकेशन आने लगता है और जिससे परेशान हो जाते हैं। कई बार इससे बचने के लिए सोचते हैं कि ग्रुप से लेफ्ट हो जाए , लेकिन फिर सोचने लगते हैं कि अगर ऐसा किया तो ग्रुप के अन्य लोगों को अच्छा नहीं लगेगा। चलिए आज इसी परेशानी से बचने का आपको एक सरल उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी ग्रुप में ऐड होने से बच सकते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत और कैमरा के मामले में Huawei P30 Pro देगा Galaxy S10 Plus को टक्कर, पढ़ें Review कुछ ही लोगों को शायद यह पता है कि Whatsapp में एक ऐसा भी फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी ग्रुप में ऐड होने से बच सकते हैं। हालांकि इस फीचर को यूज करने से पहले अपने Whatsapp को अपडेट करना होगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो इस फीचर को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले अपने ऐप को...

Reliance Jio ने लॉन्च किया Jio News App, एंड्रॉयड और IOS यूजर्स मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली: Reliance jio ने अपनी शुरुआत साल 2016 में टेलीकॉम सेक्टर से की थी। इस सेक्टर से मिली बड़ी कामयाबी के बाद कंपनी ने फीचर फोन और ब्रॉडबैंड सर्विस में भी कदम रखा रहा है। कंपनी अपना दायरा बढ़ाते ही जा रही है। अब कंपनी ने मोबाइल उपभोगताओं के लिए अपना नया प्लेटफॉर्म जियो न्यूज़ ऐप ( jio news App ) लॉन्च किया है। यह ऐप एंड्रॉयड और IOS दोनों ही यूजर के लिए होगा। यह भी पढ़ें: Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 3,360 रुपये वाले Earphone को मुफ्त में पाने का मौका यह भी पढ़ें: Kodak 32HDXSMARTXPRO और 40FHDXSMARTXPRO Smart TV भारत में हुए लॉन्च, जानें खूबियां कंपनी की माने तो जियो न्यूज़ 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इनमें बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, मराठी, पंजाबी, तमिल और उर्दू भाषाएं शामिल हैं। इसके अलावा ऐप पर 150 से ज्यादा लाइव चैनल्स, 800 मैगजीन, 250 से ज्यादा न्यूज़ पेपर्स साथ ही भारत और दुनिया भर की वेबसाइट्स के कंटेंट मुहैया कराए जाएंगे। बयान में कहा गया है, “उपयोगकर्ता अपनी रुचि के मुताबिक अपना होमपेज पर्सनलाइज कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिज...

मोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड

Image
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग की जा रही है। अगर आप भी वोट डालना चाहते हैं और वोटर आईडी मिल नहीं रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपनी आईडी पा सकते हैं और जानकर वोट डाल सकते हैं। हालांकि इस वोटर आईडी कार्ड के साथ आपके पास अन्य आईडी प्रुफ भी होना जरूरी है। इसके अलावा आप यह भी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या फिर नहीं। यह भी पढ़ें- अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजन प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी इसके लिए सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट को सर्च करें और जहां आपको दो टैब दिखाई देंगे जिसमें पहले टैब में आपको अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद जेंडर,जन्म तिथि, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही तरीके से दूसरे बॉक्स में भरे। इसके बाद दूसरे टैब में वोटर आईडी कार्ड का EPIC नंबर , राज्य का नाम और बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही से भरकर...

इस App के जरिए इन मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी वोट डालने के लिए गाड़ी की सुविधा

Image
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की शुरुआत 11 अप्रैल यानी कल होने जा रही है। इस बार का चुनाव 7 चरणों मे होगा, जो अगले महीने 19 मई को खत्म होगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान देने के लिए कई सुविधाएं पेश कि हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई ऐसे ऐप्स पेश किए हैं, जो कई तरीकों से लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इनमें से एक ऐप है जिसे ख़ास तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है। यह भी पढ़ें: इन तरीकों से आपके बिजली का बिल हो जाएगा आधा, चलाएं पूरे दिन AC दिव्यांग लोग अपनी शारीरिक परेशानी के कारण कई बार वोट डालने नहीं आते हैं। इसी समस्या को देखते हुए और इस बार ऐसे लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करवाने के लिए चुनाव आयोग ने पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज ( PWD ) नामक ऐप पेश किया है। इस ऐप के जरिए दिव्यांग जन नए पंजीकरण के रिक्वेस्ट डालने, पता बदलवाने, अन्य कोई बदलाव करने और अपने आप को दिव्यांग बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग चुनाव में हिस्सा लेने के लिए इस ऐप की मदद से अपने घर तक सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Flipkart The M...

Twitter का बड़ा फैसला, अब 400 से ज्यादा लोगों को नहीं कर सकेंगे फॉलो

Image
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। ट्विटर ने एक बार फिर अपने पॉलिसी में बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि अब 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकते हैं। ट्विटर के इस फैसले से राजनीतिक पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का कैंपेनिंग के लिए इस्तेमाल करती है। यह भी पढ़ें- 6,000 रुपये सस्ता हुआ Oppo F9 Pro, जानिए नई कीमत 2014 का चुनाव हर किसी को याद है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Twitte r के जरिए युवाओं के दिलों पर राज किया था और वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुए थे। पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता को देखकर ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर ज्वाइन किया और लोगों से जुड़ना शुरू किया। इतना ही नहीं 2019 के चुनाव में खुद को मजबूती से खड़ा करने के लिए बीएसपी चीफ मायावती ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेना सही समझा और ट्विटर से जुड़ी। ऐसे में ट्विटर का ये फैसला राजनीतिक पार्टियों के लिए किसी बड़े झटके से कम न...

Redmi 6 Pro को आज मुफ्त में पाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

Image
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करता रहता है। ऐसे में कंपनी के प्लेटफॉर्म पर चल रहे आज के क्विज प्रतियोगिता में यूजर्स 8,999 रुपये के Redmi 6 Pro स्मार्टफोन जीत सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को बस पूछे गए पांच सवालों का जवाब देना होगा। हालांकि, इस क्विज को सिर्फ अमेज़न ऐप पर ही खेला जा सकता है। इस ऐप पर क्विज खेलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। यह भी पढ़ें: Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स अगर आप भी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर अमेज़न ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप खुद को इस ऐप पर लॉग इन कर पांच सवालों के जवाब दे सकते हैं। यहां आपको हर सवाल के लिए चार ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें से आपको सही ऑप्शन का चुनाव करना होगा। ऐसा करने पर आप Redmi 6 Pro जीत सकते हैं। बता दें विजेता का चुनाव लकी ड्रॉ से होगा, जिसमें किसी भाग्यशाली विजेता को ही Redmi 6 Pro मिलेगा। यह भी पढ़ें: Airtel ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 76 रुपये है शुरुआती कीमत, वैध...

चंद मिनटों में बैंक जाने बिना मिलेगा लाखों का लोन, केद्र सरकार के इस ऐप को करें डाउनलोड

Image
नई दिल्ली: अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और लग रहा है कि इसके लिए काफी परेशान होना पड़ेगा तो गलत सोच रहे हैं। जी हां समय के साथ सबकुछ बदलता जा रहा है और यही वजह है कि केंद्र सरकार भी लोगों की मदद के लिए डिजिटल को बढ़ावा दे रही है और कई ऐप्स लॉन्च कर रही है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने सभी काम कर सकें और इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए सरकार के एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Realme Yo Days Sale आज, स्मार्टफोन के साथ 1 रुपये में मिलेगा ईयर बड यह भी पढ़ें- Redmi Go ओपन सेल में उपलब्ध, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट केंद्र सरकार के इस मोबाइल ऐप का नाम "जनधन दर्शक " ( jandhan darshak app ) है, जिसकी मदद से आप 1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं और डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए भी बैंक ब्रांच नहीं जाना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए आप देशभर के किसी भी बैंक ब्रांच का पता लगा सकते हैं और उनके एटीएम की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि इसमें IFSC कोड की जानकारी दी गयी होगी। इस ऐप ...

Netflix ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता प्लान किया लॉन्च, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Image
नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 250 रुपये है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से इस सस्ते प्लान को लेकर टेस्टिंग चल रही थी, जिसे अब आखिर कार पेश कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स के इस कदम से दूसरे वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। क्योंकि भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट को पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन इसके प्लान की कीमत सबसे ज्यादा होनी की वजह से कई लोग इसका सब्सक्रिप्शन लेने से बचते थें। Netflix के मौजूदा प्लान्स: Netflix मंथली प्लान कीमत 500 रुपये बेसिक 650 रुपये स्टेंडर्ड 800 रुपये प्रीमियम 250 रुपये आपको बता दें अब तक नेटफ्लिक्स के पास 500 रुपये बेसिक, 650 रुपये स्टेंडर्ड और 800 रुपये प्रीमियम वाले प्लान मौजूद थे। अब इनमें 250 रुपये वाला मंथली मोबाइल प्लान भी जुड़ गया है। इस सस्ते प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स सिर्फ एक स्क्रीन का ही लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा इस प्लान में HD और UHD रिजोल्यूशन का भी फायदा नहीं मिलेगा। ध्यान रहे ...

Facebook डाटा लीक, अमेज़न क्लाउड सर्वर पर करीब 54 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ सार्वजनिक

Image
नई दिल्ली: सोशल साइट Facebook के बार फिर से डाटा लीक को लेकर ख़बरों में छाया हुआ है। रिसर्चर्स की माने तो फेसबुक के यूजर्स के डाटा का एक बहुत बड़ा हिस्सा अमेज़न ( Amazon ) के क्लाउड कंप्यूटिंग सर्वर पर सार्वजनिक हो गया है। इस डाटा को कई भी आसानी से डाउनलोड भी कर सकता है। यह भी पढ़ें: भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च होंगे Huawei P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन, जानें कीमत ऑस्ट्रेलिया की साइबर स्पेस फर्म अपगार्ड ( UpGuard ) ने सबसे पहले फेसबुक के इस डाटा लीक की जानकारी दी है। अपगार्ड की माने तो फेसबुक के लिए काम करने वाली दो थर्ड पार्टी कंपनी ने यूजर्स का डाटा अमेज़न के सर्वर पर स्टोर कर दिया है। इसमें करीब 54 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी पब्लिक सर्वर में सेव हो गया है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि लीक हुई यूजर्स के इन डाटा का मिस यूज किया गया है या नहीं। यह भी पढ़ें: iPhone XR की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें ऑफर इस मामले पर फेसबुक के प्रवक्ता ने ये प्रतिक्रिया दी है कि , 'यूजर्स के डेटा को पब्लिक डेटाबेस पर स्टोर करना फेसबुक की पॉलिसी के खिलाफ है। इस...

Flipkart Flipstart Days Sale: आखिरी दिन के इस सेल में उठाएं इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा

Image
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Flipstart Days सेल का आयोजन 1 अप्रैल को किया गया था। इस सेल में कई तरह के इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट दी जा रही है। वहीं, होम अप्लायंस पर 75% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा भी कई और प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी की इस सेल का फायदा ग्राहक 3 अप्रैल यानी आज भर ही उठा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट और क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो यहां लैपटॉप, पावर बैंक, टैबलेट, कैमरा और स्मार्ट डिवाइस से लेकर कई तरह के एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Asus Core i3 7th Gen लैपटॉप की कीमत 25,990 रुपये है। Dell Core i5 की कीमत37, 990 रुपये, HP 15 APU Dual Core A9 की कीमत 22,990 रुपये और Lenovo Ideapad 330 Core i5 8th Gen की कीमत 39,990 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक इन लैपटॉप्स को EMI ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं। अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट, डेबिट और बज कार्ड का...

WhatsApp के इस नंबर पर मैसेज करने से मिलेगी फर्जी ख़बरों की जानकारी, लॉन्च हुआ ये नया फीचर

Image
नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में चुनावी पार्टियों का सबसे ज्यादा ध्यान सोशल साइट्स पर है। लेकिन फेसबुक की कंपनी व्हाट्सएप ( WhatsApp ) के जरिए शेयर किए जा रहे फेक ख़बरों को रोकने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सएप के नए फीचर Checkpoint Tipline से जरिए यूजर्स किसी भी ख़बर के बारे में यह जान सकते हैं कि वह ख़बर सही है या गलत। यह भी पढ़ें: मात्र 199 रुपये में मिल रहा ये स्मार्ट शर्ट, स्मार्टफोन के जरिए बस 30 सेकेंड में बदल सकेंगे रंग आपको बता दें Proto नामक भारतीय स्टार्टअप के जरिए Checkpoint Tripline को लॉन्च किया गया है। इस नए सर्विस के तहत भारतीय यूजर्स एक व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी ख़बर की प्रमाणिकता के बारे में आसानी से पता लगा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स चेकप्वाइंट के व्हाट्सएप नंबर (+91-9643-000-888) पर किसी भी कंटेंट को मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपके द्वारा मैसेज किए गए कंटेंट की सत्यता की जांच करेगी और फिर यूजर को मैसेज के जरिए बताएगी कि वह कंटेंट सही है या गलत। यह भी पढ़ें: BSNL ने अपने कैशबैक ऑफर की समय स...

Happy Birthday Gmail, बिना टाइप किए भेजें मेल

Image
नई दिल्ली: गूगल का Gmail आज 15 साल ( 1 अप्रैल 2019 ) का हो गया है। गूगल के जीमेल को 1 अप्रैल 2004 को पॉल बुचेट ने पेश किया और उस समय यूजर्स को 1 जीबी स्टोरेज फ्री में मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज मिलता है। बता दें कि दुनियाभर में जीमेल के प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स 50 करोड़ है। आज के समय में ज्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें इसे कई फीचर्स के बारे में नहीं पता है। यह भी पढ़ें- अब आधार कार्ड में बदले सकते हैं मोबाइल नंबर, फॉलो करें ये स्टेप अगर आप भी भेजे हुए ई-मेल को वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए ईमेल भेजने के बाद आपको Undo Send का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके उसे दोबारा पा सकते हैं। Undo Send को जीमेल की सेटिंग में जाकर ऑन करें और अधिकतम 30 सेकेंड के लिए सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ही टैब या ऐप पर दो जीमेल अकाउंट यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप दाहिनी ओर दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम पर क्लिक करें और फिर एड अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप मेल टाइप नहीं करना चाहते हैं तो आप बोलकर भी मेल भेज सकते है...