अब एक फोन में चलाएं दो-दो वॉट्सएप अकाउंट
मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले वॉट्सएप ने गुरुवार को एक ही समय में दो वॉट्सएप अकाउंट लॉग इन करने की सुविधा की घोषणा की। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerburg) ने एक पोस्ट में कहा कि वॉट्सएप यूजर्स जल्द ही एक ही समय में दो वॉट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने घोषणा की, वॉट्सएप पर दो खातों के बीच स्विच करें। जल्द ही आप एप के भीतर एक फोन पर दो वॉट्सएप अकाउंट रख सकेंगे। यह सुविधा आने वाले सप्ताहों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स (Android users) के लिए शुरू हो जाएगी। कंपनी ने कहा, अब आपको हर बार लॉग आउट करने, दो फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेज आने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दूसरा खाता बनाने के लिए आपको एक दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड, या एक ऐसे फोन की आवश्यकता होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम स्वीकार करता हो। बस अपनी वॉट्सएप (WhatsApp) सेटिंग्स खोलें, अपने नाम के आगे वाले तीर पर क्लिक करें और "ऐड अकाउंट" पर क्लिक करें। सेटिंग्स को कर सकेंगे नियंत्रित कंपनी के अनुसार, आप प्रत्येक अकाउंट पर अपनी गोपनीयता और अधिसूचना सेटिंग्स को नियंत्रित कर सकते हैं। मेटा के स्वामित...