क्या बात है! स्पॉटिफाई लेकर आया नया फीचर, ग्रुप के सभी मेंबर्स के साथ ले गाने का मजा
Spotify New Feature JAM : म्यूजिक स्ट्रीमिंग जायंट स्पॉटिफाई ने मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर एक नया सोशल फीचर "जैम" लॉन्च किया। इस फीचर के तहत ग्रुप के मेंबर्स एक ही समय पर एक साथ सॉन्ग सुन सकेंगे। स्पॉटिफाई ने कहा, जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। प्रीमियम लिस्नर्स 'जैम' फीचर का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और स्पॉटिफाई पर कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। यूजर्स को बस अपने स्क्वाड को इनवाइट करना होगा और जैम (JAM) उन्हें क्यू में जोडऩे के लिए परफेक्ट सॉन्ग को ढूंढने में आपकी मदद करेगा। यूजर्स के पास यह देखने की क्षमता भी होगी कि किसने कौन सा ट्रैक जोड़ा है। स्पॉटिफाई (Spotify) ने कहा, एक बार जब आप 'जैम' शुरू करते हैं, तो आप दोस्तों या परिवार के फ्री या प्रीमियम यूजर्स के ग्रुप को इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे एक्सपीरियंस शेयर कर सकें। प्रीमियम लिस्नर्स कहीं से भी शामिल हो सकते हैं, चाहे वे एक ही कमरे में हों या दुनिया भर में कहीं भी। यह भी पढ़ें : तकनीक का क...