Posts

Showing posts from September, 2023

क्या बात है! स्पॉटिफाई लेकर आया नया फीचर, ग्रुप के सभी मेंबर्स के साथ ले गाने का मजा

Image
Spotify New Feature JAM : म्यूजिक स्ट्रीमिंग जायंट स्पॉटिफाई ने मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर एक नया सोशल फीचर "जैम" लॉन्च किया। इस फीचर के तहत ग्रुप के मेंबर्स एक ही समय पर एक साथ सॉन्ग सुन सकेंगे। स्पॉटिफाई ने कहा, जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। प्रीमियम लिस्नर्स 'जैम' फीचर का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और स्पॉटिफाई पर कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। यूजर्स को बस अपने स्क्वाड को इनवाइट करना होगा और जैम (JAM) उन्हें क्यू में जोडऩे के लिए परफेक्ट सॉन्ग को ढूंढने में आपकी मदद करेगा। यूजर्स के पास यह देखने की क्षमता भी होगी कि किसने कौन सा ट्रैक जोड़ा है। स्पॉटिफाई (Spotify) ने कहा, एक बार जब आप 'जैम' शुरू करते हैं, तो आप दोस्तों या परिवार के फ्री या प्रीमियम यूजर्स के ग्रुप को इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे एक्सपीरियंस शेयर कर सकें। प्रीमियम लिस्नर्स कहीं से भी शामिल हो सकते हैं, चाहे वे एक ही कमरे में हों या दुनिया भर में कहीं भी। यह भी पढ़ें : तकनीक का क...

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे

Image
Software Engineer Loses Rs 6.80 Lakhs : पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से छह लाख 80 हजार रुपए की ठगी की। पीडि़त ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के निराला स्टेट के अजीत सिंह राघव ने बताया कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी कर प्रतिमाह लाखों रुपए कमाने का मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से बात करने पर जालसाज ने इंजीनियर को बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा। प्रति फॉलो पर शिकायतकर्ता को 50 रुपए बतौर मुनाफा देने की बात तय हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता को अलास नाम की टेलीग्राम आईडी से जोड़ा गया। प्रारंभिक चरण में कुछ मुनाफा देने के बाद जालसाजों ने पीडि़त को प्रीपेड टास्क का हवाला देते हुए निवेश पर तीन गुना मुनाफा देने की बात कही। यह भी पढ़ें : आईटेल भारत में 15 हजार रुपए से कम कीमत में शानार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है एस23 प्लस एक हजार रुपए का निवेश करने पर पीडि़त को 30 प्रतिशत मुनाफा सहित रकम वापस कर...

एक्स ने यूजर्स के छुड़ाए पसीने, अब फ्री में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, हर महीने देनी पड़ सकती है फीस

Image
X Users Will Have To Pay Fees : जल्‍द ही एक्स यूजर्स को इस सेवा के लिए मासिक भुगतान करना होगा। यह बात एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने कही है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) के साथ की गई बातचीत में, एक्स के मालिक ने यह विचार रखा कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने के लिए सोशल नेटवर्क अब एक मुफ्त साइट नहीं रह सकता है। मस्क ने सोमवार देर रात कहा, यही एकमात्र तरीका है, जिससे मैं बॉट्स का मुकाबला कर सकता हूं। यह भी पढ़ें : AI से अगले 18 महीनों मे इन फील्ड्स में काम करने वाले लोगों को होगा फायदा अरबपति ने कहा, क्योंकि एक बॉट की लागत एक पैसे का एक अंश होती है, इसे एक पैसे का दसवां हिस्सा कहें, लेकिन भले ही इसके लिए कुछ डॉलर या कुछ और भुगतान करना पड़े, बॉट की प्रभावी लागत बहुत अधिक है। गौरतलब है कि एक्स पर सभी से शुल्क वसूलने का विचार नया नहीं है, पिछले साल भी मस्क ने ऐसा कहा था। कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम उपयोगकर्ताओं से प्रति माह 8 डॉलर का शुल्क लेती है। यह भी पढ़ें : आईफोन के इस फोन का लोगों के बीच तगड़ा क्रेज, तोड़ा खुद क...

Reliance ने गणेश चतुर्थी पर लॉन्च किया जियो एयर फाइबर, शुरुआत में इन शहरों में मिलेंगी सेवाएं

Image
Reliance Launches Jio Fiber Services : रिलायंस जियो ने मंगलवार को देश के आठ मेट्रो शहरों में घरेलू मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए अपने एकीकृत एंड-टू-एंड समाधान 'जियो एयर फाइबर' सेवाओं की शुरुआत की। इन आठ शहरों में अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। 'जियो एयर फाइबर' प्लान को दो श्रेणियों एयर फाइबर और एयर फाबइर मैक्‍स में बांटा गया है। एयरफाइबर यूजर्स को 599 रुपए की शुरुआती कीमत पर 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस प्लान तक पहुंच मिलेगी, जबकि एयरफाइबर मैक्स यूजर्स को 1,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर 300 एमबीपीएस, 500 एमबीपीएस और 1000 एमबीपीएस प्लान तक पहुंच मिलेगी। यह भी पढ़ें : क्रिप्टो ने गूगल टेकी को दिया जोर का झटका, गंवाए 67 लाख रुपए कंपनी ने कहा, एयरफाइबर मैक्स चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेेेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, हमारी व्यापक फाइबर-टू-द-होम सेवा जियो फाइबर पहले से ही 10 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, हर महीने सैकड़ों हजारों लोग जुड़ते हैं।...

क्रिप्टो ने गूगल टेकी को दिया जोर का झटका, गंवाए 67 लाख रुपए

Image
Google Techie loses Rs 67 Lakhs : 22 वर्षीय एक गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जिसने किशोरावस्था से पहले अपने माता-पिता की मदद से शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया, ने खुलासा किया है कि क्रिप्टो में निवेश कर उसे लगभग 67 लाख रुपए का चूना लगा है। उसने उधार के पैसे से क्रिप्टोकरेंसी खरीदी थी। कैलिफोर्निया के एथन न्गुओनली ने कहा कि यह उसकी सबसे बड़ी वित्तीय गलती थी। न्गुओनली ने कहा कि उसे नवंबर 2021 और जून 2022 के बीच क्रिप्टो (Crypto) में 67 लाख रुपए (लगभग 80,000 डॉलर) का नुकसान हुआ। इतना पैसा उसने कैसे खो दिया, टेकी ने कहा कि उसने पहले ही बिटकॉइन और एथेरियम में लगभग 33 लाख रुपए (40,000 डॉलर) का निवेश किया था। इसके अलावा शीबा इनु और डॉगकॉइन में कुछ सौ डॉलर का निवेश किया था। हालांकि, जैसे ही बिटकॉइन की कीमत गिरी, टेकी ने 12 लाख रुपए (15,000 डॉलर) उधार के पैसे से और खरीदने का फैसला किया। बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण कुछ समय के लिए उसकी कीमत लगभग 42 लाख (50,000 डॉलर) हो गई। हालांकि, 2021 के अंत तक क्रिप्टो बाजार में गिरावट आ गई और 2022 की गर्मियों तक, बिटकॉ...

गूगल पर लगा 700 करोड़ का जुर्माना, देखें क्या है वजह

Image
Google Fined Rs 700 Crore For Tracking Users Location : गूगल हमेशा लोकेशन एक्सेस के जरिए अपने यूजर्स को ट्रैक करता रहता है। चाहे वह अपने मानचित्रों और स्थान-आधारित सेवाओं की सटीकता में सुधार करना हो, नए उत्पादों और सुविधाओं को विकसित करना हो, या यहां तक कि अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखाना हो - आप उस उत्पाद के बारे में सोचते हैं और बात करते हैं जिसे आप खरीदने की योजना बना रहे हैं, और कुछ ही मिनटों में, आपको विज्ञापन दिखाई देंगे उस उत्पाद के लिए आपके पूरे इंटरनेट पर- या अन्य पर। Google अपने यूजर्स को विभिन्न कारणों से ट्रैक करता है। हालांकि, गूगल ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि यदि यूजर्स ट्रैकिंग को डिसेबल करते हैं तो वह लोकेशन ट्रैक नहीं करता है। लेकिन, लगता है कि ऐसा नहीं है। गूगल के खिलाफ हाल ही में दायर एक मुकदमे में, कंपनी पर उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था कि उनके स्थान की जानकारी कैसे और कब ट्रैक और संग्रहीत की जा रही है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के हिस्से के रूप में, 93 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा, जो लगभग 7,00 करोड़ रुपए है। यह समझौता कैलिफोर्निया क...

Google ने जीबोर्ड में जोड़ा नया शानदार फीचर, जानें कैसे आपके लिए होगा फायदेमंद

Image
Google ads new feature for beta users : गूगल ने बीटा यूजर्स के लिए जीबोर्ड में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI)-संचालित "प्रूफरीड" फीचर शुरू कर दिया है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, जीबोर्ड वर्जन 13.4 के साथ कीबोर्ड के टूलबार में "प्रूफरीड" ऑप्शन दिखाई देता है, जो वर्तमान में एंड्रॉइड पर बीटा में है, जो यूजर्स को स्पेलिंग या ग्रामर त्रुटियों के लिए अपने टेक्स्ट की जांच करने की अनुमति देता है, यह सब जेनरेटिव एआई द्वारा संचालित होता है। यह फीचर हमारे पिक्सेल फोल्ड पर गूगल के सामान्य जेनरेटिव एआई सिम्बल के साथ "फिक्स इट" प्रॉम्प्ट के रूप में दिखाई दिया। फिर एक पॉप-अप यह समझाता है कि अगर आप फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो प्रोसेसिंग के लिए गूगल को भेजे जाने वाले टेक्स्ट के साथ प्रूफरीडिंग कैसे काम करती है। पॉप-अप मैसेज में लिखा है, "जिस टेक्स्ट को प्रूफरीड किया गया है उसे गूगल को भेजा जाएगा और ग्रामर और राइटिंग सजेशन बनाने के लिए अस्थायी रूप से संसाधित किया जाएगा।" यूजर्स इस फीचर का उपयोग तभी कर पाएंगे जब वे इन नियमों ...

ओएमजी! यह मशहूर एक्ट्रेस हुई ऑनलाइन स्कैम का शिकार, बिजली का बिल भरने के चक्कर में गंवाए इतने लाख रुपए

Image
Online Electricity Scam : हाल के वर्षों में वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर अपराध की व्यापकता चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। आज के टाइम में जहां प्रौद्योगिकी हम सभी को जोड़ती है, इन गतिविधियों के चंगुल से बचना हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। यहां तक कि मशहूर हस्तियों सहित हाई-प्रोफाइल व्यक्ति भी खुद को इन जाल में फंस जाते हैं। हाल ही में इसका शिकार एक प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री, श्रीलेखा मित्रा (Bengali Actress Sreelekha Mitra) हुई हैं, जो कथित तौर पर एक ऑनलाइन बिजली बिल स्कैम का शिकार हो गईं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 1 लाख रुपए से अधिक का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। यह घटना उनके जन्मदिन से ठीक पहले 29 अगस्त को हुई थी। यह भी पढ़ें : हर किसी के लिए फायदा का सौदा नहीं है एआई, सबसे ज्यादा खतरा इस नौकरी पर, कहीं आप तो नहीं करते यह जॉब एक इंटरव्यू में मित्रा ने बताया कि उनके जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें एक अनजान कॉल आया था। इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे फोन पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए मना लिया। उसने दावा किया कि बुखार के कारण वह इतनी कमजोर हो गई थी कि उसे पता ही नहीं चल रहा था कि ...

हर किसी के लिए फायदा का सौदा नहीं है एआई, सबसे ज्यादा खतरा इस नौकरी पर, कहीं आप तो नहीं करते यह जॉब

Image
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation) (आईएलओ) (ILO) के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) केवल कुछ ही कामों में मदद कर सकती है। इससे कई नौकरियां खतरे से बाहर हैं, लेेकिन वहीं इससे निम्न आय वाले देशों में क्लेरिकल जॉब्स (Clerical Job) कभी नहीं उभर सकेंगी। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकांश नौकरियां और उद्योग ऑटोमेशन से आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। वहीं कई इस पर पूरी तरह से निर्भर हो जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI) का सबसे बड़ा प्रभाव नौकरियों का विनाश नहीं बल्कि नौकरियों की गुणवत्ता और तीव्रता को बढ़ाना है। लेखकों ने कहा कि तकनीकी परिवर्तन के परिणाम पूर्व निर्धारित नहीं हैं। ऐसी तकनीकों को शामिल करने के निर्णय के पीछे इंसान ही हैं और इंसानों को ही इस प्रक्रिया का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। क्लर्कों की नौकरियों को सबसे अधिक जोखिम वाली श्रेणी में पाया गया है। जिसमें लगभग एक चौथाई क्लर्कों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं आधे से अधिक कार्यों में मध्यम स्त...

पराग अग्रवाल को Twitter से एलन मस्क ने इसलिए निकाला था, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Image
Know Why Parag Was Fired as Twitter CEO : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने भारतीय मूल के पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को कपनी से निकालने का कारण बताया। धरती के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक मस्‍क की एक नई जीवनी के अनुसार अग्रवाल सोशल मीडिया की मांग अनुसार काम नहीं कर पा रहे थे। अमरीकी लेखक-पत्रकार वाल्टर इसाकसन द्वारा लिखित 'एलन मस्क' नामक पुस्तक में मस्‍क को नियम-तोडऩे वाला दूरदर्शी बताया गया हैै, जिसने दुनिया को इलेक्ट्रिक वाहनों के युग में ले जाने में मदद की। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित अंशों के अनुसार, मस्क अग्रवाल के बारे में काफी विचारशील हैं। यह भी पढ़ें : Apple ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, यह गलती की तो ब्लास्ट हो जाएगा आपका आईफोन इसाकसन की किताब में उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, वह वास्तव में एक अच्छा लड़का है, लेकिन प्रबंधकों को पसंद किए जाने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए। ट्विटर को आग उगलने वाले ड्रैगन की जरूरत है, और पराग वह नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में जब मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया, तो म...

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पिता को सता रहा डर, बेटे की हो सकती है हत्या

Image
Elon Musk May Be Assassinated : एलन मस्क के पिता एरोल मस्क (Errol Musk) ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उसकी (एलन) हत्या हो सकती है। उन्होंने यह आशंका 'द न्यू यॉर्कर' अखबार में एलन मस्क को लेकर छपे एक आलोचनात्मक लेख जिसमें अंतरिक्ष, यूके्रन, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी निर्णयों पर उनके प्रभाव के बारे में सवाल उठाए गए थे, व्यक्त की है। लेख में यूक्रेन में संघर्ष में स्पेसएक्स के स्टारलिंक उपग्रहों के महत्व पर भी जोर दिया गया है। राष्ट्रपति जो बिडेन (US President JOe Biden) ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलोन के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे "देखे जाने योग्य हैं।" एरोल मस्क ने द न्यू यॉर्कर के लेख की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "हिट जॉब" करार दिया और आरोप लगाया कि एलन (Elon Musk) को कमजोर करने के इरादे से इसे "छाया सरकार" का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने इसकी तुलना किसी हमले से पहले दुश्मन को कमजोर करने और ऐसी घटना के लिए लोगों को तैयार करने की रणनीति से की। जब...

Reliance Jio के 7 साल पूरे, कंपनी यूजर्स को 21 जीबी डेटा फ्री के साथ दे रही ये ऑफर्स

Image
Reliance Jio Turns 7, Company offering Many Benefits to Customers : रिलायंस जियो 7 साल का हो गया है और कंपनी यूजर्स को कुछ प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है। 299 रुपए, 749 रुपए और 2,999 रुपए अतिरिक्त लाभ के साथ उपलब्ध हैं जो आधिकारिक साइट पर पहले से ही उपलब्ध हैं। जियो प्रीपेड प्लान एनिवर्सरी ऑफर 299 रुपए में रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट और 100 एसएमएस के अलावा प्रतिदिन 2GB डेटा दे रहा है। विशेष लाभों में Jio anniversary ऑफर के हिस्से के रूप में 7GB अतिरिक्त डेटा शामिल है। जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 749 रुपए के प्लान में प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 14GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है और यह लोगों को दो 7GB डेटा कूपन के रूप में मिलता है। यह Jio प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है। यह भी पढें : छात्र ने बनाया ऐसा एप, इस बीमारी का पता लगाना हुआ आसान 2,999 रुपए वाला Jio प्रीपेड पैक, जो एक वार्षिक प्लान है, 2.5GB दैनिक डेटा के साथ आता है। आपको असीमित व...

छात्र ने बनाया ऐसा एप, इस बीमारी का पता लगाना हुआ आसान

Image
Lucknow Student Develops App To Detect Cataract : लखनऊ के 17 वर्षीय ईशान वसंतकुमार ने एक एआई-आधारित एप 'रोशिनी' डेवलप किया है जो शुरुआत में ही मोतियाबिंद (Cataract) का पता लगाएगा। इस एप को शनिवार को उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट और स्टडी हॉल द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान पेश किया गया। स्टडी हॉल स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र ईशान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इंडिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट के साथ मिलकर इस एप को बनाने के लिए एक साल तक काम किया। यह यूजर-फ्रेंडली है, सार्वजनिक तथा फ्रंटलाइन के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं दोनों के लिए सुलभ है जो शुरुआती मोतियाबिंद (Motiyabind) जांच में ग्रामीण समुदायों की सहायता करेगा। इसका टारगेट अनुपचारित मोतियाबिंद के कारण होने वाले अंधेपन और दृष्टि संबंधित समस्याओं को खत्म करना है। प्रारंभ में एप का उपयोग वाराणसी, फतेहपुर और हापुड में किया जाएगा। यह भी पढ़ें : राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना : जानें, कौनसा फोन लेना होगा फायदेमंद ईशान ने दावा किया है कि फिलहाल भारत में ऐसा कोई एप उपलब्ध नहीं है। ईशान का कहना है कि मेरे नाना-नानी...

'आर्किटेक्चर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अहम योगदान'

Image
आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो कई तरह से हमारे लिए सहायक साबित होती है। AI का इस्तेमाल अस्पताल, 3डी प्रिंटर सहित विभिन्न इंडस्ट्रीज में किया जा रहा है। इसी के चलते राजस्थान के डब्ल्यूआईसीसीआई - आर्किटेक्चर के अध्यक्ष अर. शालिनी गहलोत और उपाध्यक्ष अर. कविता जैन ने एक परिचयक कार्यशाला का आयोजन किया। 3 सितंबर को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित इस कार्यशाला में एआई की संभावनाओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्देश्य आर्किटेक्चर की विशेषज्ञता और एआई के रोमांचक संभावनाओं के बीच की खाई को पार करना था। आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र निवेदन राठी ने आर्किटेक्चर के क्षेत्र में जनरेटिव एआई के नवाचारों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह भविष्य में हमारे लिए बेहद कारगर साबित होगी, खासकर आर्किटेक्चर के क्षेत्र में। सत्र में चैटजीपीटी, मिडजर्नी, डिजाइनर्स के लिए 3डी रेंडरिंग जैसे उपकरणों के उन्नत उपयोग का भी आवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सदस्य अर. शमिनी शंकर और समिति सदस्य, ऋतु खंडेलवाल, गीतांजली कसलीवाल, प्रीति अग्रवाल, मीन...