Twitter पर होगी नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च, मिलेंगे Zero Ads
एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) का टेकओवर किए अभी 3 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इस समय अवधि में एलन अब तक ट्विटर में कई चेंज कर चुके हैं। 27 अक्टूबर, 2022 को एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद ही एलन ने यह साफ कर दिया था कि वह कंपनी के साथ ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई चेंज लाएंगे। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक कंपनी में कई चेंज के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई चेंज देखे जा चुके हैं। एलन अब तक ट्विटर पर कई नए फीचर्स लॉन्च कर चुके है। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर जल्द लॉन्च होने वाले एक और फीचर की जानकारी दी। मिलेंगे Zero Ads ट्विटर पर लॉन्च होने वाले इस नए फीचर के बारे में जानकारी एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। एलन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर पर विज्ञापन (Ads) बार-बार आते हैं और ये काफी बड़े होते हैं। इन पर आने वाले हफ्तों में ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद एलन ने एक और ट्वीट में लिखा कि ट्विटर पर एक नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च की जाएगी, जिसमें Zero Ads मिलेंगे यानि की विज्ञापन...