Posts

Showing posts from January, 2023

Twitter पर होगी नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च, मिलेंगे Zero Ads

Image
एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) का टेकओवर किए अभी 3 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इस समय अवधि में एलन अब तक ट्विटर में कई चेंज कर चुके हैं। 27 अक्टूबर, 2022 को एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद ही एलन ने यह साफ कर दिया था कि वह कंपनी के साथ ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई चेंज लाएंगे। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक कंपनी में कई चेंज के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई चेंज देखे जा चुके हैं। एलन अब तक ट्विटर पर कई नए फीचर्स लॉन्च कर चुके है। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर जल्द लॉन्च होने वाले एक और फीचर की जानकारी दी। मिलेंगे Zero Ads ट्विटर पर लॉन्च होने वाले इस नए फीचर के बारे में जानकारी एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। एलन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर पर विज्ञापन (Ads) बार-बार आते हैं और ये काफी बड़े होते हैं। इन पर आने वाले हफ्तों में ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद एलन ने एक और ट्वीट में लिखा कि ट्विटर पर एक नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च की जाएगी, जिसमें Zero Ads मिलेंगे यानि की विज्ञापन...

Twitter Blue का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ लॉन्च, इतने रुपये में मिलेगा वैरिफिकेशन चेकमार्क

Image
एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही अब तक इसमें कई चेंज देखे जा चुके हैं और कई नए फीचर्स भी। इन्हीं फीचर्स में से एक है ट्विटर ब्लू। ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू के तहत यूज़र्स को प्रति महीने निर्धारित फीस का भुगतान करने पर ऑफिशियल ब्लू चेकमार्क/टिक मिलता है। ट्विटर के वेब वर्ज़न पर इसकी मंथली फीस 8 डॉलर (650 रुपये) और आईओस (iOS) पर इसकी मंथली फीस 11 डॉलर (895 रुपये) है। हाल ही में ट्विटर ने इस सर्विस का नया सालाना प्लान लॉन्च कर दिया है। क्या है सालाना प्लान? ट्विटर ब्लू के सालाना प्लान के लिए सिर्फ 84 डॉलर्स (6,836 रुपये) खर्च करने होंगे। ट्विटर ब्लू का सालाना प्लान मंथली प्लान से किफायती है। एक महीने में ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर के हिसाब से साल के 96 डॉलर्स का खर्चा, तो ट्विटर आइओस पर 132 डॉलर्स का खर्चा आएगा। ऐसे में ट्विटर ब्लू की सर्विस का सालाना सब्सक्रिप्शन लेना इसके मंथली सब्सक्रिप्शन से एक साल में ज़्यादा किफायती रहेगा। यह भी पढ़ें- Twitter पर ब्लॉक हुए थर्ड पार्टी ऐप्स, यूज़र्स को हुई परेशानी कहाँ मिल...

Twitter पर ब्लॉक हुए थर्ड पार्टी ऐप्स, यूज़र्स को हुई परेशानी

Image
ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर यूज़र्स हैं। 27 अक्टूबर, 2022 को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का टेकओवर कर लिया था। एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदा। इसके बाद से अब तक 3 महीने से भी कम समय में एलन ट्विटर प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी कई चेंज कर चुके हैं। इनमें से कुछ चेंज काफी विवादित रहे, तो कुछ चेंज काम के भी रहे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक और चेंज किया है, जिसे कई यूज़र्स पसंद नहीं कर रहे हैं। थर्ड पार्टी ऐप्स हुए ब्लॉक हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर पर थर्ड पार्टी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि कंपनी या एलन की तरफ से इस बारे में ऑफिशियली कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। पर एक इंटरनल मैसेज के ज़रिए यह बात सामने आ गई है। इन थर्ड पार्टी ऐप्स में ट्वीटबॉट, ट्विटरिफिक और इस तरह के दूसरे सभी ऐप्स शामिल हैं। यह भी पढ़ें- Twitter पर जल्द लॉन्च होंगे नए फीचर्स, Elon Musk ने दी जानकारी किस काम आते हैं थर्ड पार्टी ऐप्स? ट्विटर पर थर्ड पार्टी ऐ...

Twitter पर जल्द लॉन्च होंगे नए फीचर्स, Elon Musk ने दी जानकारी

Image
ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। 27 अक्टूबर को इसे एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। इसके बाद से ही एलन की ट्विटर और कंपनी में चेंज लाने की कवायद भी शुरू हो गई। ट्विटर के टेकओवर के बाद से अब तक एलन इससे जुड़े कई बड़े फैसले ले चुके है। एलन ने ट्विटर के लिए कई विवादित फैसले लेने में भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकालने से लेकर वर्क कल्चर को बदलने तक एलन अब तक कंपनी के बारे में कई बड़े फैसले ले चुके है। साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई नए फीचर्स कर चेंज ला चुके है। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी। बुकमार्क फीचर में चेंज के साथ कुछ नए चेंज भी जल्द आएंगे सामने एलन ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में समय-समय पर नए फीचर्स और चेंज देखने को मिलेंगे। हाल ही एलन ने ट्विटर के एक फीचर में चेंज के साथ कुछ अन्य चेंज के बारे में भी जानकारी दी। एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा ...

Elon Musk ने Twitter पर नए फीचर का दिया हिंट, सेव किए जा सकेंगे वीडियो

Image
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर (Twitter) टेकओवर की प्रोसेस पूरी कर ली थी। उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन अब तक कंपनी और प्लेटफॉर्म के बारे में कई फैसले ले चुके है। इनमें से कुछ फैसलों की आलोचना भी हुई है। पर एलन ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह ट्विटर के बारे में बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही एलन ने यह बात भी साफ कर दी थी कि ट्विटर पर समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे और एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स लॉन्च भी किए जा चुके हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर एक नए फीचर का हिंट दिया है। Twitter यूज़र ने दी नए फीचर की सलाह हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने एलन को एक नए फीचर की सलाह दी। यह फीचर ट्विटर पर वीडियो सेव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूज़र ने एलन के के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ट्विटर पर वीडियो सेव करने का फीचर होना चाहिए। ब्राउज़र पर राइट क्लिक से और मोबाइल ऐप पर ल...