Posts

Showing posts from August, 2021

Google Maps' New Feature: रास्ते में आने वाला टोल चार्ज पता चल सकेगा फोन के गूगल मैप्स ऐप पर

Image
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टैक कंपनी गूगल (Google) जल्द ही अपने गूगल मैप्स (Google Maps) पर एक नया फीचर ला सकती है। इस फीचर की मदद से सफर के दौरान रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) पर लगने वाला चार्ज फोन के गूगल मैप्स ऐप पर ही दिखाई देगा। कैसे काम करेगा यह नया फीचर? गूगल ( Google ) के गूगल मैप्स के नैविगेशन सिस्टम को ऑन करके एक जगह से दूसरी जगह तक का रास्ता फोन के गूगल मैप्स ऐप पर देखा जा सकता है। जीपीएस (GPS) ऑन करने के बाद यूज़र की लोकेशन फोन के गूगल मैप्स पर आ जाती है। ऐसे में सफर के दौरान पूरा रास्ता और ज़रूरी डिटेल्स फोन पर देखी जा सकती है। ऐसे में इस नए फीचर के आने से सफर के दौरान आने वाले सभी टोल नाका की लोकेशन गूगल मैप्स के फोन ऐप पर देखी जा सकेगी। साथ ही उन टोल नाका पर लगने वाले चार्ज की भी जानकारी मिलेगी। यह भी पढ़े - अब Google Maps से मिलेगी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी इस फीचर के फायदे गूगल मैप्स ( Google Maps ) पर इस फीचर के आने से टोल नाका की लोकेशन और उसके चार्ज के बारे में पहले से ही पता चल सकेगा। इससे यूज़र्स का...

जानिए PhonePe की मदद से कैसे करें FasTag Recharge?

Image
नई दिल्ली। FasTag recharge from PhonePe: फोनपे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब Phonepe यूजर्स बड़ी आसानी से फास्टैग (FasTag) रिचार्ज कर पाएंगे। हाल ही में PhonePe के डेवलपमेंट डायरेक्टर ऑफ बिजनेस अंकित गौर ने इस बात की पुष्टि की है। फोनपे जल्द ही अपने 26 बैंक पार्टनर के के साथ मिलकर यूजर्स के लिए FasTag रिचार्ज की सुविधा देने वाला है। वैसे तो फोनपे पहले से ही फास्टैग सुविधा दे रहा था, लेकिन ये कुछ बैंकों तक ही सीमित थी। हालांकि अबकी बार फोनपे लगभग सभी बैंक के यूजर्स के लिए सुविधा लाने वाला है। फोनपे ने अपने आधिकारिक प्रेस नोट में कहा है कि अब कोई भी बैंक यूजर आसानी से फोनपे की मदद से फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे। इस तरीके से कर सकते हैं FasTag Recharge: 1. सबसे पहले PhonePe app खोलें 2. Recharge and pay Bill में जाकर see all पर click करें। 3. फिर FasTag recharge पर click करें। 4. अपने FasTag provider Bank को चुनें। 5. व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। 6. कन्फर्म करें। 7. जितने रुपए का FasTag recharge करना हैं, वो अमाउंट डालें। 8. UPI बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करके रिचार्ज पर क्लिक करे...

Cryptocurrenency Frauds: इन आठ ऐप्स को तुरन्त करें डिलीट, क्रिप्टोकरंसी के नाम पर कर रहे हैं लूट!

Image
Cryptocurrenency Frauds: नई दिल्ली। पिछले 1 बरस में भारत समेत कुछ देशों में क्रिप्टो करेंसी अचानक से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई। अब लोगों में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट को लेकर होड़ सी मची है। इसी बीच गूगल प्ले स्टोर पर कहीं ऐसे एप्स देखें जाने लगे जो बिटकॉइन में निवेश करवाने का दावा करते हैं। और यूज़र्स से चार्ज वसूलते हैं। यह ऐप्स यही नहीं रुकते, सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो के अनुसार यह ऐप्स यूज़र्स के अकाउंट पर पैनी नजर रखते हैं। और मौका पाते ही अकाउंट को हैक करके साफ कर देते हैं। अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश की सोच रहे हैं तो इन ऐप्स से सावधान रहें। # जानिए कौन-कौनसे हैं वो ऐप्स- अगर आप भी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को यूं ही फिजूल में नहीं गंवाना चाहते तो इन एप से सावधान रहें। ध्यान रहें कि यह ऐप्स किसी भी प्रकार से आपके फोन में इस्तेमाल नही हो 1. बिट फंड्स (Bit Funds) 2. बिटकॉइन माइनर (Bitcoin Miner) 3. बिटकॉइन Bitcoin (BTS) 4. क्रिप्टो होलीक (Crypto holic) 5. डेली क्रिप्टो रिवॉर्ड (Daily Crypto Reward) 6. बिटकॉइन 2021 (Bitcoin 2021) 7 . माइन बिट...

Coronavirus मरीजों की मानसिक सेहत के लिए आया एक App

Image
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कलाकार और संगीतकार रमन नेगी थे। उन्होंने इंटरैक्टिव कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के शरीर पर प्रभाव के अलावा इंसान की मानसिक सोच में बदलाव को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि कोरोना न केवल आपको शारीरिक रूप से कमजोर करता है, बल्कि वो आपकी सोच को भी बदल देता है। इस बात को वही लोग बेहतर जान और समझ सकते हैं, जो इसके दंश से प्रभावित हुए हैं। इसका असर कितना घातक हो सकता है उसे कोरोना से प्रभावित व्यक्ति से बेहतर और कोई नहीं जान सकता है। मुख्य-अतिथि रमण नेगी ये बात गैर सरकारी संगठन लिसन के संस्थापक कृष्ण वीर सिंह के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कही। ये है कोरोना के दुष्प्रभाव से बाहर निकलने का कारगर जरिया इंटरैक्टिव कार्यक्रम के दौरान लिसन की मुख्य चिकित्सक और मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रीति सिंह ने विस्तार से बताया कि कैसे कोविड मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। कोरोना प्रभावित लोग किन तनावों और विकारों से गुजरते हैं। डॉ. सिंह ने बताया ...

WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। दुनियाभर में लोग चैटिंग के लिए वाॅट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की कोशिश रहती है कि यूज़र्स को काम के फीचर्स मिले। वाॅट्सऐप के इन्हीं फीचर्स में से एक खास फीचर है जिससे वाॅट्सऐप चैट सिर्फ आपके चेहरे से ही खुलेगी। अक्सर ही ऐसी स्थिति बन जाती है जब हमें अपना फोन किसी और को काम से देना पड़ता है। ऐसे में यह चिंता भी रहती है कि कही वह व्यक्ति वाॅट्सऐप ओपन करके हमारी पर्सनल चैट्स ना देख ले। पर वाॅट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम अपनी पर्सनल वाॅट्सऐप चैट्स को इस तरह से लॉक कर सकते हैं कि वो सिर्फ हमारे चेहरे को स्कैन करने के बाद ही खुलेंगी। यह भी पढ़े - WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक सिर्फ आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) का यह फीचर सिर्फ आईफोन ( iPhone ) यूज़र्स के लिए iOS 9 या उससे आगे ले सॉफ्टवेयर वर्ज़न के लिए ही उपलब्ध है। इसमें एक अतिरिक्त सिक्योरिट...

Facebook पर कैसे लॉक करें अपनी प्रोफाइल, जानिए आसान तरीका

Image
नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल लिया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में फेसबुक पर 289 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हैं। ऐसे में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी फेसबुक की यह कोशिश रहती है कि वो मौजूदा यूज़र्स को तो जोड़े रखे ही, साथ ही नए यूज़र्स को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़े। इसके लिए फेसबुक अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। इन्हीं में से एक फीचर है अपनी प्रोफाइल लॉक करना। यह भी पढ़े - Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स क्या है फेसबुक का प्रोफाइल लॉक फीचर? फेसबुक ( Facebook ) पर प्रोफाइल लॉक का फीचर भारत में 20 मई 2020 से शुरू हुआ। यह एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जिसकी मदद से यूज़र्स अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद उनकी प्रोफाइल, फोटोज़ और अन्य सभी पोस्ट्स को सिर्फ वह यूज़र और उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग ही देख सकते हैं। यह भी पढ़े - ऐसे पहचाने फेसबुक पर फेक अकाउंट्स को, फॉलो करें ये स्टेप्स फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक करन...

Telegram का नया फीचर, 1000 लोग ज्वाॅइन कर सकेंगे वीडियो कॉल

Image
नई दिल्ली। टेलीग्राम ( Telegram ) वर्तमान समय में सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ मैसेजिंग ऐप है। वर्तमान में दुनियाभर में टेलीग्राम के कुल 50 करोड़ से भी अधिक ऐक्टिव यूज़र्स हैं। इनमे से 30 करोड़ यूज़र्स पिछले 3 सालों में टेलीग्राम से जुड़े हैं। ऐसे में बढ़ती लोकप्रियता के बीच टेलीग्राम की कोशिश रहती है कि यूज़र्स को ज़्यादा से ज़्यादा फीचर्स मिले। इससे मोजूदा यूज़र्स तो टेलीग्राम पर बने ही रहेंगे, साथ ही नए यूज़र्स भी जुड़ेंगे। टेलीग्राम अपने यूज़र्स को कई फीचर्स उपलब्ध कराता है। इन्हीं में से एक फीचर है वीडियो कॉल। यह भी पढ़े - Whatsapp के विरोध के बीच बढ़ी Telegram की पाॅपुलैरिटी, 72 घंटे में जुड़े इतने मिलियन नए यूजर्स टेलीग्राम पर वन-टू-वन वीडियो कॉल के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल भी की जा सकती है। पहले टेलीग्राम पर ग्रुप वीडियो कॉल की लिमिट सिर्फ 30 लोगों तक थी। यानि कि एक बार में सिर्फ 30 लोग ही एक वीडियो कॉल को ज्वाॅइन कर सकते थे। पर टेलीग्राम ऐप के लेटेस्ट अपडेट ने यूज़र्स को एक नया और काम का फीचर उपलब्ध कराया है। इस नए फीचर की मदद से अब टेलीग्राम की वीडियो कॉल लिमिट 30 लोगों से बढ़क...