Posts

Showing posts from October, 2020

Tik Tok को अमरीका में फिर मिली राहत, कोर्ट ने लगाई बैन पर रोक

Image
शॉर्ट-वीडियो बनाने वाले चीनी एप Tik Tok को अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से एक बार फिर राहत मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में एक संघीय न्यायाधीश ने सरकार को उन प्रतिबंधों को रोक दिया है, जो 12 नवंबर से प्रभावी रूप से इस ऐप को बंद कर देते। बता दें कि यह आदेश उस मुकदमे के बाद आया है, जो टिकटॉक बनाने वालों ने इस प्रतिबंध के खिलाफ लगाया था। जज ने आदेश में लिखा, टिकटॉक पर बनाए गए लघु वीडियो अभिव्यक्ति करने वाले और सूचनात्मक हैं और न्यूज वायर फीड से जुड़ी अभिव्यक्ति इंटरनेशनल इमरजेंसी इकॉनॉमिक पॉवर एक्ट के तहत आती हैं। टिकटॉक ने जारी किया बयान टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, समुदाय से मिले समर्थन के कारण हम काफी आगे बढ़े हैं, जिन्होंने अपने अभिव्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने, अपने कॅरियर के लिए और छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से महामारी के दौरान काम किया है। हम अपने प्लेटफॉर्म और कानूनी विकल्पों के जरिए अपनी रचनात्मक कम्युनिटी की आवाज को समर्थन देते हैं और उन्हें लगातार यह सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बीच यूए...

आपका खोया फोन ढूंढ निकालेगा सैमसंग का यह अनोखा एप, जानिए कैसे करता है काम

Image
जब किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे ढूंढना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब अगर किसी का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, गैलेक्सी वॉच, टैबलेट या इयरबड्स खो जाएं तो उन्हें ढूंढने में आसानी होगी। दरअसल, Samsung ने एक एप जारी किया है। इस एप का नाम SmartThings Find है। यह एप बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना मोबाइल नेटवर्क के आपका खोश हुआ गैलेक्सी स्मार्टफोन ढूंढ निकालेगा। तो जानते हैं कि यह एप कैसे काम करेगा और किस तरह से आपके खोये हुए फोन को ढूंढेगा। इस टेक्नोलॉजी से खोजेगा डिवाइस सैमसंग ने इस एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट थिंग्स फाइंड एप में ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से यह एप खोए हुए गैलेक्सी डिवाइस को लोकेट करेगा। डिवाइस को लोकट करने के बाद यह एप यूजर को मैप और साउंड की जरिए खोये हुए डिवाइस तक पहुंचा देगा। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट इन डिवाइस में करेगा काम सैमसंग का यह अनोखा एप एंड्रॉयड 8 और उससे बाद के ओएस पर काम करने वाले गैलेक्सी स्मार्टफो...

इंडियन आर्मी ने बनाया नया मैसेजिंग एप SAI, जानिए इसके जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में

Image
आजकल कम्यूनिकेशन और चैटिंग के लिए ज्यादातर यूजर्स मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। व्हॉट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्स में से एक है। अब इंडियन आर्मी को भी व्हॉट्सएप जैसा मैसेजिंग एप मिल गया है। दरअसल,'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत भारतीय सेना ने एक नया मैसेजिंग एप डिवेलप किया है। इंडियन आर्मी के इस मैसेजिंग एप को 'Secure Application for the Internet (SAI)' नाम से लॉन्च किया गया है। कर्नल साई शंकर ने इस एप को बनाया है। आर्मी का यह एप एप इंटरनेट के जरिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और विडियो कॉलिंग सर्विस सपोर्ट करता है। बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स रक्षा मंत्रालय ने इस एप के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आर्मी द्वारा बनाया गया यह मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, टेलिग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा ही है। इंडियन आर्मी के इस एप में सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एप एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है। मतलब इसका डेटा कोई थर्ड पार्टी नहीं ले सकती है। जिसको मैसेज भेजा गया है और जिसने मैसेज भेजा है, सिर्फ वही इसे पढ...

आज से भारत में पूरी तरह बंद हुआ PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite

Image
भारत में आज यानि 30 अक्टूबर से पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। मोबाइल गेम के स्वामित्व वाले टेंसेंट गेम्स (Tencent Games) ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए भारत में पबजी के फैंस को शुक्रिया भी कहा। बता दें कि देश में पिछले महीने करीब 118 एप्स पर सरकार ने बैन लगा दिया था। इनमें पबजी भी शामिल है। हालांकि जिनके मोबाइल में पबजी गेम इंस्टॉल था, उनमें यह अब तब काम कर रहा था, लेकिन आज से नहीं करेगा। बता दें कि इन एप्स को बैन करने की वजह चीन से सुरक्षा को खतरा बताया था। पबजी कॉर्प ने जताई थी वापसी की संभावना बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्प ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें कंपनी ने भारत में बैटल रॉयल-स्टाइव गेम्स की वापसी की संभावना जताई थी। अब कंपनी ने घोषणा की है कि पबजी मोबाइल 30 अक्टूबर से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट यूजर्स के डेटा...

इस एप के जरिए सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं सोना, जानें पूरी डिटेल

Image
दीपावली पर सोना खरीदने की परंपरा रही है। ऐसे में अगर इस बार आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो मर्चेंट पेमेंट कंपनी BharatPe बहुत ही सस्ते में सोना खरीदने की स्कीम लेकर आई है। दरअसल, भारतपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया है। यहां आपको 1 रुपया में भी सोना खरीदने का मौका मिलेगा। भारतपे (BharatPe) ने सेफगोल्ड (Safegold) के साथ मिलकर मर्चेंट्स के लिए डिजिटल गोल्ड प्रोडक्‍ट (Digital Gold Product) की पेशकश की है। सोना खरीदा और बेचा जा सकता है बता दें कि सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो 24 घंटे लो टिकट साइज पर ग्राहकों को 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड की खरीद, बिक्री और डिलिवरी की सुविधा देता है। यह प्लेटफॉर्म अब भारतपे के साथ यह सेफगोल्ड स्कीम लाया है। भारतपे के मुताबिक, उसके प्‍लेटफॉर्म से कभी भी कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीदा और बेचा जा सकता है। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट 1 रुपए में भी खरीद सकते हैं सोना भारतपे (BharatPe) का कहना है कि यहां ग्राहक कीमत या वजन के हिसाब से सोने की ...

इस एप के जरिए हर मिनट मिलता है 3 लोगों को रोजगार, आपने देखा क्या?

Image
ग्लोबल प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (Linkedin) के जरिए हर मिनट में तीन लोगों को काम पर रखा जाता है। Microsoft के सीईओ सत्या नडेला का कहना है कि यह एप सुनिचित करता है कि नई सुविधाओं के माध्यम से करीब 4 करोड़ नौकरी चाहने वालों के लिए यह आसान हो सके और वे नए अवसर की तलाश कर सकें। बता दें कि इस एप के 72.2 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। पिछने वर्ष की तुलना में दुगनी हुई कंटेंट देखने की अवधि सीईओ ने कहा कि ज्यादातर पेशेवर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए लिंक्डइन लर्निंग की ओर रुख कर रहे हैं। प्रत्येक सप्ताह 10 लाख से अधिक घंटे तक कंटेंट देखा जाता है और यह अवधि एक साल पहले की तुलना में दोगुना है। सत्या नडेला ने कंपनी एक इवेंट में पहली तिमाही अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि मार्केटिंग समाधान के मद्देनजर लिंक्डइन पर विज्ञापनदाता की मांग पूर्व-कोविड के स्तर के दौरान करीब-करीब 40 प्रतिशत प्रति वर्ष तक वापस आ गई, क्योंकि मार्केटर्स व्यवसाय के लिए पेशेवरों से जुड़ने के लिए हमारे टूल का उपयोग करते हैं। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट...

YouTube लाया नए फीचर्स, अब बदल जाएगा वीडियो देखने का अंदाज

Image
Google इन दिनों अपनी सर्विसेज को अपग्रेड करने में जुटा है। पिछले कुछ दिनों में गूगल ने अपनी कई सर्विसेज में नए फीचर जोड़े हैं। अब इसी कड़ी में Google के वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube के लिए कुछ नए फीचर्स जारी किए हैं। इन नए फीचर्स से मोबाइल पर वीडियो देखने का अंदाज बदल जाएगा। YouTube ने ये नए फीचर्स एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किए हैं। जानते हैं इन नए फीचर्स से क्या बदलाव आएगा। वीडियो चैप्टर: YouTube ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वीडियो चैप्टर का फीचर दिया है। बता दें कि वीडियो प्लेटफॉर्म ने यह फीचर पहले मई माह में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया था। अब इस फीचर का लाभ स्मार्टफोन यूजर्स भी उठा पाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स सभी चैप्टर्स को एक ही लिस्ट में देख पाएंगे। साथ ही प्रीव्यू थंबनेल से यह भी पता चल जाएगा कि किस चैप्टर में क्या है। अगर वे चाहें तो किसी स्पेसिफिक सेक्शन को स्किप भी कर सकते हैं। यह भी पढ़ें— Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल वीडियो प्लेयर में आइकन्स : यूट्यूब ने आइकन्स की पोजिशन भी बदल दी है। कं...

iphone यूजर्स को बड़ा झटका, एप्स के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, यहां जानें डिटेल

Image
iphone यूजर्स को Apple ने बड़ा झटका दिया है। अब iphone यूजर्स को एप्स और इन एप पर्चेज लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। एप्पल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। दरअसल, टैक्स में बढोतरी के चलते अब भारत, इंडोनेशिया, ब्राजील, कोलंबिया, साउथ अफ्रीका और रूस में Apple App Store ने अपने चार्ज में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला टैक्स बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है। इन देशों में इतना टैक्स बता दें कि भारत में इंटरनेट कंपनियों पर 18 फीसदी जीएसटी के अलावा 2 फीसदी टैक्स (equalisation levy) लगाया गया है। बता दें कि equalisation levy वह टैक्स है, जो विदेशी टेक कंपनियों से डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए होने वाली कमाई पर लिया जाता है। वहीं अन्य देशों में इन टैक्स की बात करें तो इंडोनेशिया में विदेशी डेवलपर्स को 10 प्रतिशत का नया टैक्स देना होगा। यह भी पढ़ें— Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल एप्प्ल ने जारी किया बयान एप्प्प ने क बयान में कहा है कि जब टैक्स या फॉरेन एक्सचेंज रेट में बदलाव होता है, तो एप स्टो...

PUBG के विकल्प FAU-G के फर्स्ट लेवल में होगी चीनी सैनिकों से भिडंत, नवंबर में होगा लॉन्च

Image
पिछले दिनों PUBG गेम को देश में बैन कर दिया गया। इस गेम के बैन होने से हजारों गेम लवर्स निराश हो गए थे। अब जल्द ही भारत में PUBG के विकल्प के तौर पर FAU-G गेम लॉन्च होने वाला है। पहले खबरें थीं कि कि इस गेम को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अब गेम लवर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। अब यह गेम नवंबर माह में लॉन्च किया जाएगा। फौजी गेम डेवलपर कंपनी NCore Games ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। फर्स्ट लेवल में होगी चीनी सेना से भिडंत बता दें कि पिछले माह जब भारत सरकार ने PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite गेम को बैन करने की घोषणा की थी, तब बेंगलुरु-बेस्ड NCore Games ने FAU-G गेम को लॉन्च करने का ऐलान किया था। FAU-G गेम को फेयरलेस और यूनाइटिड गार्ड्स (Fearless and United Guards) के नाम से भी जाता जाता है। इस गेम को लॉन्च करने का उद्देश्य देश में चीन विरोधी भावना और देशभक्ति को बढ़ावा देना है। इस गेम का टीजर हाल ही जारी किया। जिसमें गलवान घाटी में हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हुए नजर आ रहे थे। साथ में भारतीय सैनिक भी वहां मुस्तैद नजर आए। इस गेम के फर्स्ट लेवल में गलवान घाटी...

आपके लिए खतरा बन सकते हैं ये 21 एप्स, तुरंत करें डिलीट

Image
जब यूजर मोबाइल खरीदते है तो उसमें कई तरह के एप्स डाउनलोड करते हैंं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि सुरक्षा की दृष्टि से कौन—सा एप सही नहीं है। कई बार अनजाने में ऐसे एप्स भी डाउनलोड कर लेते हैं, जो हमारे मोबाइल और हमारी सुरक्षा के लिए सही नहीं होते। ऐसे मैलिशस एप्स के बारे में पता चलते ही उन्हें अपने फोन से तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। अब एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए ऐसे ही एप्स को लेकर चेतावनी दी गई है। Avast ने किया आगाह कंप्यूटर, लैपटॉप के लिए एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी Avast ने एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसे ही मैलिशस एप्स के बारे में आगाह किया है। कंपनी का कहना है कि ये ये एप्स आपके मोबाइल से डेटा चुराकर फोन के साथ आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। Avast ने यूजर्स को ऐसे 21 एप्स के बारे में आगाह किया है। ये एप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। हालांकि गूगल भी समय—समय पर ऐसे खतरनाक एप्स को प्ले स्टोर से हटाती रहती है। अगर आपके मोबाइल में भी ऐसे एप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट गेमिंग से जुड...

PUBG बैन होने बाद ये गेम्स किए जा रहे सबसे ज्यादा डाउनलोड, युवाओं मेें हो रहे पॉपुलर

Image
मोबाइल पर गेम खेलने का शौक बच्चों में ही नहीं युवाओं में भी बहुत है। गेम की लत बहुत बुरी होती है। यूजर्स कई घंटों तक गेम खेलते रहते हैं। प्लेयर अननोन्स बैटल ग्राउंड्स (PLAYERUNKNOWN'S BATTLEGROUNDS) या पबजी (PUBG) गेम भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। भारत में भी इस गेम के लाखों दीवाने हैं। हालांकि पिछले दिनों देश में इस गेम पर बैन लगा दिया गया। हालांकि युवाओं द्वारा वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) या दूसरे देशों में स्थित सर्वर के माध्यम से इसे किसी तरह से अपने मोबाइल पर खेलने की कोशिश करते हैं। इसके बावजूद भी पबजी अभी उनसे दूर है। ऐसे में गेम लवर्स अब नए गेम्स की तरफ रुख कर रहे हैं। अब ये गेम हो रहे युवाओं में पॉपुलर पबजी बंद होने के बाद युवा अब अन्य गेमों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय गेमिंग कम्युनिटी का रुख कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) और गरेना फ्री फायर (Garena free fire)जैसे गेम्स की ओर है। आईओएस और एंड्रॉयड एप पर गरेना और कॉल ऑफ ड्यूटी सबसे अधिक डाउनलोड किए गए गेम्स में से एक है। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल ...

आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो भी कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें प्रोसेस

Image
पिछले कुछ समय में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ गया है। यह आसान भी है और जेब में कैश रखने का झंझट भी नहीं। ज्यादातर लोग यूपीआई से पेमेंट करते हैं। बता दें कि यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface/UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई एप (UPI App) को आपके बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है। हालांकि इससे पेमेंट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसा होना जरूरी है। जब आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटता है। ऐसे में यूपीआई से पेमेंट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसा होना जरूरी है। लेकिन अब आप बिना अकाउंट में पैसे हुए भी यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। PayLater ICICI बैंक ने क सर्विस शुरू की है जिसका नाम है पे लेटर अकाउंट (ICICI PayLater)। इसके जरिए यूजर्स यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। आईसीआईसीआई की यह सर्विस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने जैसी है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए अकाउंट में पैसे होना जरूरी नहीं होता है। आप पहले खर्च कर सकते हैं और पेमेंट बाद में करने की सुविधा होती है। यह भी पढ़ें— WhatsApp यू...

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, इस सर्विस के लिए वसूला जाएगा आपसे चार्ज

Image
WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर चैटिंग एप है। इस एप के जरिए यूजर्स अपने प्रियजनों और परिवारवालों को मैसेज करते हैं। साथ ही इस एप के जरिए चैटिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग भी करते हैं। यह सर्विस यूजर्स के लिए फ्री है। इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना पड़ता। इस बीच कंपनी ने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। अब यूजर्स को WhatsApp की एक सर्विस का पैसा देना पड़ेगा। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स से अब WhatsApp Business के लिए चार्ज वसूला जाएगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी। बता दें कि WhatsApp Business के करीब पांच करोड़ से अधिक बिजनेस यूजर हैं। ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी कंपनी ने हाल ही अपने ब्लॉग पोस्ट में व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को दी जा रही कुछ सेवाओं को चार्जेबल करने जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि यह इसलिए किया गया है ताकि दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते र...

Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल

Image
Whatsapp के बाद अब मैसेजिंग एप Telegram भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। अब इस एप को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है। दरअसल इस एप के जरिए लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ की जा रही है। यह इस एप के एक टूल से किया जा रहा है। इस टूल का नाम डीपफेक है। इस टूल के जरिए नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में लड़कियों की न्यूड तवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह सब बिना लड़कियों की सहमति के हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की जा चुकी हैं। दस हजार से अधिक लड़कियों को बनाया निशाना टेलीग्राम के डीपफेक टूल के जरिए किसी तस्वीर में फोटो पहने हुए व्यक्ति के कपड़े उतारे जा सकते हैं। इस टूल का गलत इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों को परेशान किया जा रहा है और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक दस हजार से अधिक लड़कियों और महिलाओं की बिना सहमति वाली एक लाख से अधिक अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन साझा की जा चुकी हैं। यह भी पढ़ें— डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट AI Bot का...

डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

Image
Google के Play Store पर बहुत से एप्स हैं, जिनका हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इन एप्स को प्ले स्टोर पर आने से पहले कई तरह के सिक्योरिटी चैक से गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद यहां पर कुछ ऐस भी एप्स हैं, जो यूजर्स के लिए सही नहीं होते। ये एप्स नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि गूगल की नजर में आते ही वह इन्हें प्ले स्टोर से हटा देता है। हाल ही गूगल ने प्ले स्टोर से सैंकड़ों ऐसे एप्स को हटाया है, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब गूगल ने तीन और ऐसे एप्स को हटाया है। ये एप्स बच्चों से संबंधित हैं और तीनों एप्स डेटा चुरा रहे थे। अगर आपके मोबाइल में भी ये एप्स इंस्टॉल हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। कलेक्ट कर रहे थे यूजर्स का डेटा डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) ने इन तीनों एप्स को लेकर चिंता जताई थी। IDCA ने पाया कि ये तीनों एप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे। इन एप्स के नाम Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay हैं। बता दें गूगल प्लेटोर से हटाए गए ये तीनों एप्स बच्चों के लिए डिजाइन किए गए थे। ऐसे में ये एप्स बच्चों का डेटा चुरा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये एप्स बच्च...

PicsArt के डिजाइन टूल्स अब वेब पर भी, फ्री में कर सकते हैं यूज

Image
विश्व के सबसे बड़े क्रिएटिव एडिटिंग प्लेटफार्म्स में से एक (PicsArt) पिक्सआर्ट ने अब वेब के लिए एआई टूल्स लेकर आया है। PicsArt ने घोषणा की है कि एआई बेस्ड दो दर्जन से अधिक लोकप्रिय एडिटिंग टूल्स कंपनी की आधारिक वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध हैं। इन टूल्स के जरिए लोग अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं। बता दें कि फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर टेम्प्लेट एडिटर, बैकग्राउंड और ऑब्जेक्ट रिमूवर, वीडियो स्लाइड शो मेकर, टेक्स्ट एडिटर, फिल्टर सहित कई और टूल उपलब्ध हैं। कुछ और टूल्स होंगे लॉन्च इस प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम सामग्री के तहत स्टॉक फोटोग्राफी, टेम्प्लेट, फॉन्ट और स्टिकर शामिल हैं। साथ ही पिक्सआर्ट कम्युनिटी की तरफ से पेश की गई लाखों फ्री-टू-एडिट तस्वीर भी भी यहां उपलब्ध हैं। कंपनी ने बयान में कहा है कि आगामी महनों में कुछ और सुविधाएं व प्रीमियम सामग्री भी लॉन्च की जाएगी। यह भी पढ़ें— Whatsapp में जुड़ने जा रहे कमाल के दो फीचर्स, Video Call होगी और मजेदार बिजनेस फ्रेंडली टूल लाएंगे पिक्सआर्ट के सीईओ और संस्थापक होवनेस अवोयान ने एक बयान में कहा कि पिक्सआर्ट मोबाइल पर फोटो और वीडियो एडिटिंग एप क...

Whatsapp में जुड़ने जा रहे कमाल के दो फीचर्स, Video Call होगी और मजेदार

Image
मैसेजिंग एप प्लेटफॉर्म Whatsapp यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। साथ ही कई नए फीचर्स भी लेकर आता है। अब Whatsapp पर जल्द ही दो नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इन नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप Join Missed Call फीचर पर काम कर रहा है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसके अलावा Whastapp के बायोमैट्रिक लॉक फीचर और फेस अनलॉक फीचर को भी इन्हांस किया जाएगा। बीटा वर्जन 2.20.203.3 में रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के नए फीचर Join Missed Call को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.203.3 में स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फीचर की टेस्टिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। यह नया फीचर आने वाले कुछ सप्ताह या महीनों में यूजर्स के लिए रोल आउट किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें— Facebook ला रही नया फीचर, आसानी से जान पाएंगे पडोसियों के बारे में Missed Call देकर ज्वॉइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल Whatsapp के Join Missed Call फीचर में यूजर्स किसी भी ऑनगोइंग ग्रुप कॉल में मिस्ड कॉल करके ज्वॉइन हो सकते हैं। बता दें कि फिलह...

Facebook ला रही नया फीचर, आसानी से जान पाएंगे पडोसियों के बारे में

Image
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लिए नए—नए फीचर्स लाती रहती हैं। विश्व में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebook) फेसबुक भी समय—समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहता है। अब फेसबुक एक नए फीचर पर काम कर रहा है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इस एप के जरिए आप अपने पडोसियों के बारे में जान सकते हैं। Neighborhoods नाम से हो सकती है लॉन्च फेसबुक के इस नए फीचर के जरिए आपको अपने पडोसियों के बारे में बेहतर ढंग से जानने मेें मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को Neighborhoods के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस फीचर के जरिए फेसबुक मार्केट लीडर नेक्स्टडोर (Nextdoor) को टक्कर देना चाहती है। वहीं नेक्सटडोर आईपीओ लाने की तैयारी में है। यह भी पढ़ें— बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप टेस्टिंग शुरुआती स्टेज में फेसबुक के इस न फीचर के बारे में हाल ही सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने एक पो...

बिना अकाउंट बनाए Netflix पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में और वेब सीरीज, जानें पूरी स्कीम

Image
पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी पॉपुलर हो गए हैं। वहीं कोरोना महामारी की वजह से सिनेमाघर भी काफी समय तक बंद रहे। कुछ राज्यों में तो अभी भी सिनेमाघर नहीं खुले हैं। ऐसे में कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। कोरोना काल में तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी और ज्यादा हो गई है। अब पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने भारत में यूजर्स के लिए एक नया प्रमोशनल ऑफर लाया है। इस ऑफर में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फ्री में देख सकेंगे कंटेंट नेटफ्लिक्स का यह नया प्रमोशनल ऑफर 4 दिसंबर से लाइव होगा। इस नए ऑफर को StreamFest नाम से पेश किया है। इस ऑफर के तहत देश में कोई भी यूजर फ्री में नेटफ्लिक्स पर कंटेंट देख पाएगा। इस StreamFest ऑफर में यूजर्स को 48 घंटे यानि दो दिन तक नेटफ्लिक्स का कंटेंट फ्री देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस ऑफर में यूजर्स सभी फिल्में और वेब सीरीज फ्री में देख पाएंगे या कुछ लिमिटेड। बता दें कि यह स्कीम नेटफ्लिक्स सिर्फ भारत के यूजर्स के लिए ही पेश की है। अन्य किसी देश में यह सुविधा नहीं दी गई है। यह...

अब TikTok यूजर्स को बताएगा क्यों हटाया गया आपका वीडियो, कर सकते हैं अपील

Image
भारत में बैन हो चुकी शॉर्ट वीडियो एप (TikTok) टिकटॉक अपने यूजर्स को वीडियो हटाने का कारण भी बताएगी। टिकटॉक ने घोषणा की है कि अब वह अपने यूजर्स को उनके वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाने का कारण भी बताएगा। प्रभावित यूजर्स के पास हटाए गए कंटेंट के लिए अपील करने का विकल्प भी होगा। TikTok ने अपने बयान में कहा कि हम वीडियो बनाने वाले को बताएंगे कि किस नीति का उल्लंघन किया गया था, जिससे वीडियो को हटाया गया और साथ ही वीडियो निर्माता के पास अपील करने का भी अधिकार होगा। नए नोटिफिकेशन के साथ कर रहे प्रयोग भारत में बैन हो चुकी और अमरीका में अस्थिरता का सामना कर रही है कंपनी ने कहा कि वे पिछले कुछ महीनों से इससे जुड़े एक नए नोटिफिकेशन अधिसूचना प्रणाली के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिससे कि क्रिएटर्स कंटेंट हटाने को लेकर अधिक स्पष्टता हो सके। यह भी पढ़ें— बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप गलतफहमी को कम करने के लिए चीन की कंपनी बाइटडांस के अंतर्गत आने वाली टिकटॉक ने कहा, हमारे लक्ष्य हमारे मंच पर कंटेंट के बारे में गलतफहमी को कम करने के लिए हमारे कम्यूनिटी गाइडलाइंस...

आपका Google Chrome ब्राउजर हो सकता है हैक, बचने के लिए करें ये अपडेट

Image
Google Chrome ब्राउजर में कुछ खामियों का पता चला है। ऐसे में अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने Google Blog Post के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इन खामियों की वजह से हैकर्स इस ब्राउजर को आसानी से निशाना बना सकते हैं। हैकिंग से बचने के लिए Google ने Chrome Windows, Mac और Linux कंप्यूटर्स के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया है। अगले हफ्ते तक सभी को जारी हो जाएगा अपडेट अगर आप भी Googel Chrome ब्राउजर यूज करते हैं तो हैकिंग से बचने के लिए तुरंत अपने ब्राउजर को अपडेट कर लें। कंपनी ने Windos, MaC और Linux यूजर्स के लिए Chrome का अपडेटेड वर्जन 86.0.4240.111 जारी किया है। इसे अपडेट करना आसान है। जिन यूजर्स को अपडेट मिल गया है, वह इसे तुरंत अपडेट कर लें। कंपनी का कहना है कि जिन यूजर्स को अभी तक अपडेट नहीं मिला है, उन्हें अगले एक हफ्ते तक अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें— Trusted Contacts के बाद गूगल ने बंद किया Nest secure alarm ऐसे करें अपडेट Google Chrome ब्राउजर को अपडेट करना बहुत आसान है। इसे अपडेट करना मुश्किल नहीं है। सब...

क्या भारत में फिर से शुरू होने वाला है PUBG Mobile ? जानें पूरा मामला

Image
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 118 चीनी ऐप्स को पूरी तरह से बैन कर दिया था। इस APP में एक नाम PUBG mobile का भी था। बैन के कुछ दिनों बाद ही इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था लेकिन इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया था। जिसके फोन में ये गेम था वो इसे आसानी से खेल सकता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि पबजी से भारत में बैन हट सकता है। इस खबरे के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि PUBG कॉर्पोरेशन ने हायरिंग के लिए वेकेंसी निकाली गई है। हालांकि इससे ये तय नहीं होता है कि ये बैन हटेगा। PUBG Mobile in India: भारत में फिर शुरू होगा PUBG? कंपनी ने किया ऐलान PUBG ने निकाली नौकरी PUBG कॉर्पोरेशन ने दुनिया के सबसे पॉपुलर के लिए डेवलपर और पब्लिशर की एक जॉब पोस्ट LinkedIn पर शेयर की है। इस पोस्ट में 'कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर' पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पोस्ट के मुताबिक कंपनी को ऐसा शख्स चाहिए जो इंडियन मार्केट को फोकस कर मर्जर और एक्विजिशन और इन्वेस्टमेंट के लिए ओवरऑल स्ट्रेटेजी डेवलप कर सके। इस पोस्ट की वजह से ही कयास लगाए जा...

एंटी ट्रस्ट आरोपों पर Google ने अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया यह जवाब

Image
अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट और 11 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने (Google) गूगल के एकाधिकार को चुनौती देते हुए केस दायर किया है। गूगल पर आरोप लगाए गए हैं कि यह कथित तौर पर ऑनलाइन खोज में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने वर्चस्व का दुरुपयोग कर रहा है। अब गूगल ने इन आरोपों पर जवाब दिया है। गूगल ने कहा है कि अन्य व्यवसायों की ही तरह उनकी कंपनी भी अपनी सेवाओं के प्रचार के लिए भुगतान करती है। आई लेवल शेल्फ को नियंत्रित करती हैं अन्य कंपनियां डिजिटल सर्विसेज में, जब आप कोई डिवाइस खरीदते हैं, तो इसमें ऑनलाइन सर्च से संबंधित एक होम स्क्रीन आई लेवल शेल्फ होता है, यानि कि स्क्रीन पर आंखों के बिल्कुल बराबर सामने आने वाला एक काउंटर। गूगल में मुख्य कानूनी अधिकारी के रूप में कार्यरत केंट वॉकर ने कहा कि मोबाइल में एप्पल सहित एटीएंडटी, वेरिजॉन, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां इस शेल्फ को नियंत्रित करती हैं। वहीं डेस्कटॉप में यही काम माइक्रोसॉफ्ट करता है। यह भी पढ़ें— Google ने बंद किया अपना यह पॉपुलर एप, इमरजेंसी में जोड़ता था प्रियजनों से हमारा कॉन्ट्रैक्ट अलग नहीं अब गूगल इ...

अब Facebook Dating App से यूरोप में भी कर सकेंगे वर्चुअल डेट्स

Image
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के (Virtual Dates) वर्चुअल डेट्स एप के जरिए यूरोप में भी डेटिंग कर सकेंगे। बता दें कि फिलहाल दुनिया के 20 देशों में यूजर्स इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। फेसबुक का कहना है कि पिछले सितंबर में फेसबुक डेटिंग शुरू करने के बाद से अब तक 20 देशों में 1.5 अरब से अधिक जोड़ियां बनाई गई हैं। यूजर्स कुछ ही टैप का उपयोग कर इस पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। यह क्रश फीचर उन लोगों साथ संभावित संबंधों का पता लगाने का मौका देता है, जिन्हें आप पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जानते हैं। चुन सकते हैं 9 लोगों को फेसबुक डेटिंग एप के प्रोडक्ट मैनेजर केट ऑर्सेथ ने एक बयान में कहा कि यह डेटिंग एप आपके फेसबुक फ्रेंड्स को संभावित मैचों के रूप में सुझाव नहीं देगा। हालांकि अगर आप सीक्रेट क्रश का विकल्प चुनते हैं, तो आप फेसबुक फ्रेंड्स या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में से 9 लोगों को चुन सकते हैं, जिनमें आपको इंटरेस्ट हो। यह भी पढ़ें— वर्चुअल दुर्गा पूजा के लिए Facebook और Instagram ने जारी किए ये नए फीचर्स ऐसे बनाएं लिस्ट इस फीचर में जिस क्रश को आप चुनेंगे तो उसके लिए आपक...

वर्चुअल दुर्गा पूजा के लिए Facebook और Instagram ने जारी किए ये नए फीचर्स

Image
कोरोना की वजह से बहुत कुछ बदल गया है। संक्रमण के डर की वजह से लोग भीड़—भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं। ऐसे में अब इवेंट्स और प्रोग्राम वर्चुअली हो रहे हैं। यह फेस्टिव सीजन चल रहा है। नवरात्रि से इसकी शरुआत हो रही है। हर वर्ष जगह—जगह माता के पांडाल लगते हैं और लोग उनकी पूजा—अर्चना के लिए जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से पहले जैसी धूमधाम नहीें है। ऐसे में Facebook और Instagram ने यूजर्स को वर्चुअली दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने का एक नया तरीका निकाला। नए फीचर्स किए जारी Facebook और Instagram ने दुर्गा पूजा के लिए कुछ नए फीचर्स जारी किए हैं। इन फीचर्स की सहायता से यूजर्स घर बैठे ही दुर्गा पूजा को वर्चुअली सेलिब्रेट कर सकेंगे। इन नए फीचर्स में एआर फिल्टर्स और स्टीकर्स की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स स्टोरीज, रील्स फेसबुक पोस्ट और कंटेंट प्रोग्रामिंग भी लॉन्च किए गए हैं। यह भी पढ़ें— FaceBook और Instagram से क्यों हटाए गए 22 लाख से अधिक विज्ञापन, जानिए असली वजह वर्चुअली फील कर सकेंगे पांडाल दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स पेश...

TikTok को टक्कर देने आया शॉर्ट वीडियो एप Quibi इस वजह से 6 महीने में ही हुआ बंद

Image
चीन के शॉट वीडियो प्लेटफॉर्म एप (TikTok) टिकटॉक को टक्कर देने के लिए आया एक अन्य शॉर्ट वीडियो एप (Quibi) क्विबी ने अपने कारोबार को बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि जब टिकटॉक के बैन होने की अटकलें चल रही थीं, उसी समय यह क्विबी लॉन्च हुआ था। लेकिन 6 महीने में ही इस शॉर्ट वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को बंद कर दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को अपना कारोबार बंद करने और अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी संपत्तियों को बेचने की घोषणा कर दी। हो गए थे 74 लाख सब्सक्राइबर्स बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के समय लॉन्च हुई इस सर्विस ने कम समय में 74 लाख सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए थे। कंपनी ने इसे बंद करने का ऐलान करते हुए एक खुला पत्र लिखा है। क्विबी के संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन ने इस खुले पत्र में कहा कि हमारी नाकामी इसलिए नहीं है कि हमारी कोशिशें कम थीं। हमने हमारे लिए उपलब्ध हर विकल्प पर विचार किया। इसके बावजूद हमें ऐसे परिणाम मिले जो हममें से कोई नहीं चाहता था। हमें गर्व है हमारी प्रतिभाशाली टीम ने दो साल इस बिजनेस में अपना सब कुछ दिया। यह भी पढ़ें— ये 5 फीचर्स आपके स्मार...