पाक में Facebook, Twitter और Google आखिर क्यों किया जा रहा बंद, जानें वजह
नई दिल्ली: दुनियाभर में Facebook, Twitter और Google का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में अगर इन सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया जाएगा तो एक दिन भी इसके बिना रह पाना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में इस सभी साइट्स को बंद करने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल पाकिस्तान में नया डिजिटल सेंसरशिप कानून लागू किया गया है, जिसकी वजह से इन साइट्स को जारी रखना मुश्किल लग रहा है। बंद हो सकती है सोशम मीडिया सर्विस इस पूरे ममाले पर एशिया इंटरनेट कोलिशन (AIC) ने पाक सरकार को खत लिखकर नए नियम में बदलाव करने को कहा है और अगर ऐसा नहीं होता है तो इन सर्विस को बंद करने की भी धमकी दी है। AIC ने अपने खत में कहा कि नए डिजिटल सेंसरशिप कानून के तहत सर्विस को जारी रखना मुश्किल है। साथ ही आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने डिजिटल सेंसरशिप कानून बनाते समय किसी एक्सपर्ट की राय नहीं ली गयी है, जो अस्पष्ट और मनमाने हैं। इतना ही नहीं पाक के 7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन भी है। पाकिस्तान का नया फरमान नए डिजिटल सेंसरशिप कानून के तहत इन सभी कंपनियों को इस्लामाबाद में अपना ...