WhatsApp पर आ रहे बुरे मेसेज से अब मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा एक मेल
नई दिल्ली: एक स्क्रीनशॉट से मिलेगा अब अनचाहे मेसेज से छुटकारा। जी हां आपके पास भी कभी न कभी कोई ऐसा मेजेस, विडियो या फोटो जरूर आया होगा जिससे आप सहज नहीं हुए होंगे। कभी न कभी आपके न चाहते हुए भी बार-बार आपको परेशान करने के लिए मैसेज किए गया होगा, लेकिन अब बेफिक्र रहिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) लाया है वॉट्सऐप यूजर के लिए एक खास फीचर। इस फीचर की मदद से आप अनचाहे वॉट्सऐप मेसेज से छूटकारा पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: बिना पैसे के भी घर बैठे यहां से कर सकते हैं 60,000 रुपये की शॉपिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम अब अनचाहे मेसेज करने वालों पर डिपार्टमेंट ऑट टेलीकॉम सख्त एक्शन लेने वाला है। अगर आप चाहते हैं कि आपको कोई परेशान न करे तो आप उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट्स को मोबाइल नंबर के साथ ccaddn-dot@nic.in मेल आईडी पर मेल कर दीजिए। इसकी जानकारी खुद dot कंट्रोलर कॉम्युनिकेशन आशीष जोशी ने ट्वीट करके दी है। उन्होने बताया कि शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन पुलिस को सूचना दी जाएगी, ताकि आरोपी पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जा सके। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Fold Vs Huawei Mate X 5G: कौन सा फोल...